बड़ी देर भई नंदलाला
बड़ी देर भई नंदलाला
बड़ी देर भई नंदलाला,कोंन है हमारा रखवाला रे
आओ देखो नेताओं ने इस देश का क्या हाल कर डाला रे
नेताओं की हो रही है चाँदी
सारे देश की हो रही है बर्बादी
हर तरफ फैल रहा है भ्रस्टाचार
बढ़ रहा है चोरबाजारी,मक्कारी ,बलात्कार
अब यहाँ गुंडों मवालिओं का बोलबाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला,कोंन है हमारा रखवाला रे
इस आजादी के लिए वीरों ने अपनी जान दी
अपने आन और शान की कुर्बानी दी
आओ देखो नेताओं ने इस देश का क्या हाल कर डाला रे
नेताओं की हो रही है चाँदी
सारे देश की हो रही है बर्बादी
हर तरफ फैल रहा है भ्रस्टाचार
बढ़ रहा है चोरबाजारी,मक्कारी ,बलात्कार
अब यहाँ गुंडों मवालिओं का बोलबाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला,कोंन है हमारा रखवाला रे
इस आजादी के लिए वीरों ने अपनी जान दी
अपने आन और शान की कुर्बानी दी
आजादी और उनकी कुर्बानी हो गई ब्यर्थ
कहीं कोई नहीं सुनवाई ना कोई सुननेवाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला, अब कोंन है हमारा रखवाला रे
द्वापर युग में आपने एक कंश को मारा था अर्जुन को भगवत-गीता का पाठ समझाया था
अपनों द्वारा किये गए जुल्मों का अंत करना सिखाया था
कलयुग के लाखों कंशों से अब कोंन है मुक्ति दिलानेवाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला,अब कोंन है हमारा रखवाला रे
देश में मची है हर तरफ हंगामा और त्राहि-त्राहि
अन्ना हजारेजी ने इसके खिलाफ आवाज है उठाई
सारी जनशक्ति भी उनके समर्थन में सामने आई
पर सरकार ने सबकी आवाज दबानी चाहि
आओ अब तो तुम्हारा ही सहारा है मुरलीवाला रे
अब देर ना करो नंदलाला,आकर बनो हमारे रखवाला रे
6 comments:
देश के कार्य में अति व्यस्त होने के कारण एक लम्बे अंतराल के बाद आप के ब्लाग पे आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ
आपकी विचार से पूर्णत: सहमत हूँ...आज देश मे बच्चे बच्चे की जुबान पर भ्रष्टाचार का जिकर है अब नियम क़ानून बनाने का समय गया, अब देश की जनता को अपनी रक्षा स्वयं करनी पड़ेगी हतियार उठाने पड़ेगा, अब लोगो को भगत सिंह, और चंद्रशेखर आज़ाद बनना पड़ेगा ......और एक एक करके इनको बम से उड़ाना पड़ेगा .....................बहुत बुरा समय आ गया है
आपके आक्रोश ने राष्ट्रीयता के बीज बोना शुरू कर दिया है.यह कार्य तो ऐसा है कि जितना भी धिक्कारा जाए इन अनसनों मे चाहे बाबा या अन्ना के खुद के कितने भी कथित स्वार्थ हो परंतु वो जिन मुद्दो की लड़ाई लड़ रहे है वो है तो आख़िर आम जनमानस की भलाई से जुड़े हुए... और किस सविधान मे लिखा है की राजनीति करने का अधिकार सिर्फ़ चंद लोगो को ही है.
एक अच्छे ब्लॉग के लिए धन्यवाद
कम है |
thanks sharmaaji aapki itani achchi tippadi karane ke liye.aasha hai aage bhi aapkaa aashirwaad meri rachanaon ko milataa rahegaa.thanks
Post a Comment