"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"
बहुत पुराना है नारा ;
हकीकतन इससे सबने
पर कर लिया किनारा |
वो औद्योगीकरण के नाम पे,
जंगल के जंगल उड़ाते हैं;
पेड़ काट के नई इमारतों का,
अधिकार दिए जाते हैं |
नीति कुछ ऐसी है-
"जंगल हटाओ, विकास रचाओ !"
पर कहते हैं जनता से,
"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"
4 comments:
बहुत बढि़या ।
सच कहा है...
यथार्थ पर दृष्टी...
सादाराभार...
आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
चर्चा मंच-666,चर्चाकार-दिलबाग विर्क
अच्छा लेख, शुक्रिया !
Post a Comment