ब्लॉगर्स मीट वीकली (17) बाल दिवस की शुभकामनाएं
सबसे पहले मेरे सभी ब्लॉगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /बाल दिवस के मोके पर हमें अपने बच्चों को ये शिक्षा देनी है की आने वाले समय में भारत देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो /जिससे हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो /
सबसे पहले में ब्लोगर्स मीट वीकली (१७) के मंच पर इस मंच के सभापति आ .शास्त्रीजी का अभिनन्दन करती हूँ /जिनका आशीर्वाद हमेशा इस मंच को मिलता रहे /आप सभी का भी स्वागत करती हूँ कि आप सब पधारें और अपने अनमोल विचारों से हमें कृतार्थ करें /
सबसे पहले में ब्लोगर्स मीट वीकली (१७) के मंच पर इस मंच के सभापति आ .शास्त्रीजी का अभिनन्दन करती हूँ /जिनका आशीर्वाद हमेशा इस मंच को मिलता रहे /आप सभी का भी स्वागत करती हूँ कि आप सब पधारें और अपने अनमोल विचारों से हमें कृतार्थ करें /
ब्लॉगर्स मीट वीकली (17)
आदरणीय रूपचंद शास्त्रीजी
आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स |
अनवर जमाल जी की रचनाएँ |
अख्तर खान "अकेला जी " की रचनाएँडॉ.अयाज अहमद जी की रचना |
अशोक कुमार शुकला जी की रचना सत्यम शिवम जी की रचना दिव्या जी की रचना |
अना जी की रचना जलधि विशालरश्मि प्रभा जी की रचना प्रदीप नील जी की रचना प्रवीण पांडे जी की रचना अनिता जी की रचना अंजू चौधरी जी की रचना दीनदयाल शर्मा जी की रचना कविता रावत जी की रचना |
कार्टून:- हर बात का मतलब हो, ज़रूरी तो नहींकाजल कुमारसाधना वैद जी की ताज़ा पोस्ट बाल दिवस --- एक चिंतनप्रति दिन एक करोड़ बच्चे सर पर छत के अभाव में आधा पेट खाना खाकर सड़कों पर ही रात गुजारने के लिये मजबूर होते हैं !मस्सों का घरेलू इलाजकुमार राधा रमण जीहर कोई खूबसूरत चेहरे की कामना करता है, लेकिन इस खूबसूरत चेहरे पर जब कोई दाग, मुंहासे या मस्से इत्यादि हों तो चेहरा एकदम बिगड़ सा जाता है। एक चाहत थी...महेश बारमाटे 'माही'प्रिय प्रवीण शाह जी का एक यादगार कमेंट Eid ul azhaब्लॉगिंग की दुनिया में ऐसा कम ही होता है कि कोई कमेंट एक यादगार कमेंट बन जाए। इल्म ए जफर का उसूल है कि हरेक सवाल में ही उसका जवाब छिपा होता है. |
'मुशायरा' ब्लॉग परजितनी बंटनी थी बंट चुकी ये ज़मींशिल्पा मेहता जी की एक यादगार पोस्ट कुर्बानी क्या होती है ?कुर्बानी का अर्थ 'त्याग' है . यह पोस्ट कई अर्थों में एक यादगार पोस्ट है. शिल्पा जी के सवालों का जवाब देती हुई एक पोस्ट मानव जाति की समस्याओं का सच्चा समाधान है इस्लामी हज और क़ुरबानी Qurbaniहम अपने दैनिक क्रिया कलाप करते हुए ईश्वर का अनुग्रह और ईश्वर का सामीप्य पा सकते हैं बल्कि यही तरीक़ा है जो ईश्वर ने हमारे लिए अनिवार्य किया है। |
15 comments:
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल दें..आचरण की शिक्षा तो वही दे देंगे।
लिंक अच्छे हैं।
बहुत सारी पोस्ट के अलावा बच्चों के दिन की मुबारकबाद देते हुए।
रंग बिरंगी पोस्ट बहुत सी जानकारी देती हैं।
प्रेरणा जी का और सभी लेखकों का शुक्रिया।
हमारी ढेर सारी पोस्टें भी यहां दिख रही हैं।
एक बार फिर शुक्रिया प्रेरणा जी का।
बाल दिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएं |बहुतसी अच्छी लिंक्स |बधाई |
आशा
बेहतरीन लिंक्स से सजा साप्ताहिक आयोजन. बधाई!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ! बहुत खूबसूरत बहुरंगी व बहुआयामी साप्ताहिक मीट ! इतनी सारी लिंक्स एक स्थान पर संकलित कर पाठकों के सामने प्रस्तुत कर देने का आपका यह श्रमसाध्य कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है ! बधाई एवं आभार !
good links.
चाचा नेहरु ने किया ,सब बच्चों को प्यार.
हम सब को देकर गए,बाल दिवस त्यौहार.
बाल-दिवस पर सभी बच्चों को बधाई,शुभकामनायें और बहुत बहुत प्यार .
बाल दिवस की शुभकामनायें ! सुन्दर लिंक्स..रोचक प्रस्तुति...
विशेष अवसर को समर्पित इस चर्चा में विभिन्न विषयों का समावेश किया गया है।
आदरणीया प्रेरणा जी, बाल दिवस पर शुभकामनायें तथा बेहतरीन प्रस्तुति के लिये बहुत-बहुत बधाई!
बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का की आप सब इस मंच पर पधारे/और मेरे द्वारा चयन किये गए लिनक्स आप सबको पसंद आये /आशा है आगे भी आप सबका सहयोग इस मंच को मिलता रहेगा /आभार /
sabhi rachanye padh liye....mere post ko yaha pratut kiya gaya isliye hardik dhanyavad...shubhakamnaye
सभी हिंदी ब्लॉगर्स का आभार ,
हिंदी ब्लॉगिंग को समृद्ध करने के लिए,
हमारे आंदोलन को सहयोग देने के लिए
और प्रेरणा जी का भी आभार
इस मीट को पुरकशिश बनाने के लिए
...
आदरणीय रूपचंद शास्त्री जी की सरपरस्ती के लिए हम सब उनके भी बहुत मशकूर हैं।
बहुत ही पठनीय सूत्र।
bahut achche links hain...
aabhaar
anwar ji plz mera surname mat likha kariye...
mera naam hi kaafi hai... (or waise bhi surname galat likha hai)
ब्लॉगर्स मीट वीकली के 17वें अंक में
सभी ब्लॉगर साथियों का स्वागत करते हुए
अर्ज करना चाहता हूँ कि कल बालदिवस के बालमेले में मेरी दो किताबों "हँसतागाता बचपन" और "धरा के रंग का विमोचन 20 हजार लोगों के हुजूम के बीच सम्पन्न हुआ! जिसमें मैं कल काफी मशगूल रहा। क्योंकि 53 स्कूलों की खटीमा पब्लिक स्कूल एशोसियेसन का अध्यक्ष होने के नाते मुझे उसमें पूरी ड्यूटी देनी पड़ी।
आप सबको "बाल दिवस" की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
आशा करता हूँ की ब्लॉगर मीट वीकली-18 में भी बहुत अच्छे लिंक आपको पढ़ने को मिलेंगे।
मुझे फख्र है कि ब्लॉगर मीट को इसके आयोजक बिना किसी भेद-भाव के बहुत परिश्रम से सजाते हैं।
Post a Comment