ब्लॉगर्स मीट वीकली (20)
सबसे पहले मेरे सारे ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /सबसे पहले मैं इस मंच के सभापति आ. शास्त्रीजी का अभिनन्दन करती हूँ /उसके बाद आप सभी का स्वागत करती हूँ / आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए और हमारा उत्साह बढाइये /
‘‘सब जगह राम है’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
देखिए एक बढ़िया गर्मागर्म चर्चा यज्ञ हो तो हिंसा कैसे ।। वेद विशेष ।। |
और इसी ब्लॉग पर वैदिक यज्ञों में पशुबलि---एक भ्रामक दुष्प्रचार |
मुशायरा ब्लॉग पर |
वेद कुर'आन परहिंदू धर्म और इस्लाम में पशु बलि और क़ुरबानी पर एक यादगार संवादभारत में सांस्कृतिक बहुलता पाई जाती है और यह ज़बर्दस्त है। यहां एक ही समाज में ऐसे लोग मिलेंगे जो कि एक बात को सही मानते हैं लेकिन यहां ऐसे लोग भी मिलेंगे जो कि उस बात को सही मानते हैं जो कि पहली बात के ठीक विपरीत है। यहां के लोगों ने इसी माहौल में जीना सीख लिया है।प्रायः लोग यहां अपनी परंपराओं का पालन करते हैं और दूसरों की परंपराओं पर सरेआम उंगली उठाकर उन्हें ग़लत नहीं कहते। प्रेरणा जी के हुनर का क़ायल कर गई ब्लागर्स मीट वीकली 20ब्लागर्स मीट वीकली 20 में हमारी पोस्ट (भारत की ताक़त, प्यार ही प्यार बरसा हरिद्वार में) को शामिल किया गया है। इसके अलावा भी हमारी दीगर पोस्ट वहां देखी जा सकती हैं। दूसरे लिंक भी अच्छे हैं। |
18 comments:
बहुत ही चित्ताकर्षक प्रस्तुति ||
आभार ||
very impressive...Main asha karta hoon ki bhavishya mein bhi aap hamen itni mahattvapoorn jaankaariya uplabdh karaatey rahenge....All the best Anwer Jamal Khan saaheb
@ जनाब श्रीपाल चौधरी साहब ! आपका आना हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
आज ही हमने फ़ेसबुक पर आपकी वॉल पर देखा कि लंका फ़िल्म जल्द ही आ रही है जिसमें आपके गुरू डायरेक्टर जनाब अनिल चौधरी साहब ने संवाद लिखे हैं। इस तरह की पोस्ट्स के लिंक आप हमें भेज सकते हैं। इस मीट में हम ऐसे ही लिंक्स पेश करते हैं, ताकि हिंदी पाठकों को नई जानकारी मिल सके।
धन्यवाद !
@ जनाब रविकर जी ! आज की यह प्रस्तुति पूरी तरह प्रेरणा अर्गल जी की है।
वाक़ई चित्ताकर्षक है।
प्रेरणा जी का और आपका आभार !
अब हम भी देखेंगे कि इस में दो चार लिंक कौन से जोड़े जाएं ?
आपके भेजे गए लिंक पर आकर देखा तो
प्रेरणा जी के हुनर का क़ायल कर गई ब्लागर्स मीट वीकली 20
ब्लागर्स मीट वीकली 20 में हमारी पोस्ट (भारत की ताक़त, प्यार ही प्यार बरसा हरिद्वार में) को शामिल किया गया है।
इसके अलावा भी हमारी दीगर पोस्ट वहां देखी जा सकती हैं।
दूसरे लिंक भी अच्छे हैं।
शुक्रिया बहुत बहुत ...
अच्छी प्रस्तुति ...
प्रेरणा अर्गल जी की रचना का लिंक शायद गलत लगा है ... अनोखी बेटी की जगह कुछ और खुल रहा है ... कृपया देखिएगा ..
सदा की तरह बेहतरीन लिंक्स और खूबसूरत साप्ताहिक मीट ! हार्दिक शुभकामनायें व बधाई !
badhiya links ,bahut badhaayee
मेरे लेख की कड़ी के लिए धन्यवाद।
बढिया लिंक्स।
मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार....
आप सबका बहुत बहुत आभार की आप सब मंच पर पधारे और हमारे द्वारा चयन किये गए लिंक पसंद किये /प्रत्येक सोमवार को इस मीट में शामिल होते रहिये और अपने अनमोल विचारों से हमारा उत्साह बढ़ाते रहिये /धन्यवाद /संगीताजी आपका बहुत आभार की आपने मुझे सूचित किया की मेरी पोस्ट का लिंक गलत खुल रहा है /अब मैंने उसे ठीक कर दिया है /आप आइये और अपनी राय जरुर दीजिये /शुक्रिया /
bahut achchi prastuti.aabhari hoon aapki jo meri post ko sthan diya.
बढिया लिंक्स.
मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार.
सार्थक चर्चा और रोचक भी॥
bahut sunder links se susajjit lagi ye bloggers meet.
meri rachna ko yaha sthan dene k liye aabhar.
सुंदर चर्चा
ख्वाज़ा गरीब नवाज़ हमारी कौमी एकता के सम्बल हैं। आपने ब्लॉगर मीट के 20वें अंक में एक स्तरीय चर्चा को अन्ज़ाम दिया है।
बहुत सारे अच्छे लिंक इस मीट में मुहैय्या कराये गये हैं। इससे नये-पुराने सभी चिट्ठाकारों को निश्चितरूप से बल मिलेगा। आप आयोजकों की भावनाओं का आदर करते हुए निवेदन करता हूँ कि लगातार 20 अंकों तक आपने मुझे इसके सभापति के रूप में झेला है। अतः अब आगामी 20 अंकों के लिए किसी अन्य विद्वान को ब्लॉगर मीट वीकली की सदारत के लिए मनोनीत करने की कृपा करें।
इसका कारण यह है कि मैं अपनी व्यस्तताओं के चलते हुए समय पर अपना अध्यक्षीय कमेंट देने में अक्सर लेट हो जाता हूँ।
मैं तो आपके साथ दिल से जुड़ा ही हूँ और आगे भी जुड़ा रहूँगा।
शुभकामनाओं के साथ- आपका अपना ही।
Post a Comment