विपक्ष के मंझे हुए एक नेता वर्तमान समस्या,समस्या के कारण और निवारण पर जनसभा में बोल रहे थे।चीख चीख कर व्यवस्था की पोल खोल रहे थे।जिंदाबाद का नारा बीच-बीच में बुलंद हो रहा था।प्रथम पंक्ति की भीड़ उत्तेजित थी, पिछला पंक्ति सो रहा था। इसी बीच मुद्दा बेरोजगारी का आया। नेताजी ने इसे सभी समस्याओं का जड़ बताया। कहा,"अपराध" जैसी समस्या समाज में बेरोजगारी से आता है। तभी एक शख्स चिल्लाया, नेता जी यह सच है कि अपराध...