
जोगेन्द्र ने अपने पिता चन्द्रपाल सिंह को गोली मार कर वहां टोपी और तहमद डाल दी ताकि लोग यह समझें कि उन्हें टोपी तहमद वालों ने मारा है। उसने अपने पूर्व फ़ौजी पिता के साथ बटाईदार सौराज की भी हत्या उस समय की जबकि वे दोनों अपने खेतों को पानी दे रहे थे। उसके इस कुकर्म की वजह से गांव के दर्जनों लोगों को पुलिस की पूछताछ का कष्ट झेलना पड़ा और अगर...