नमस्कार दोस्तों !
आज मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा आपके संग साझा करने आया हूँ ताकि जो लोग इस हेतु अपना योगदान करना चाहते हैं, मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
रूपरेखा से पहले आप इस किताब के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें जो हम यहाँ देना चाहते हैं -
- हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड अपने आप में एक सम्पूर्ण किताब होगी जिसमे ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सारी जानकारियाँ होंगी.
- इसमें लिखे गए लेख ऐसी सरल भाषा में होने चाहिए कि कोई नौसीखिया तथा कोई कंप्यूटर के बारे में थोडा जानकार (या यूँ कहें कि कोई अनपढ़) भी पढ़ कर अपना ब्लॉग बना सके.
- हम ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जानकारी देना चाहते हैं पर इस कोई सामान्य ज्ञान (GK) की किताब नहीं बनाना चाहते.
- याद रखिए कि आपकी गाइड उन लोगों के लिए होगी जो नहीं जानते कि ब्लॉग क्या होता है और इसमें कैसे लिखा जाता है ? इसे किसी एग्रीगेटर पर रजिस्टर कराने से क्या लाभ होता है ? कितने एग्रीगेटर इस समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं ? आदि आदि।
- केवल उनके काम की निहायत ज़रूरी जानकारी दी जाए और ज़्यादा जानकारी के लिए उन्हें उन ब्लॉग्स के लिंक दे दिए जाएं जहां से वे संबंधित विषय का ज्ञान ले सकें। क्योंकि जब वे एक बार ब्लॉग बना ही लेंगे तो फिर वे हमसे निजी तौर पर संपर्क कर के मदद मांग सकें.
- लेख कुछ ऐसे हों ताकि ज्यादा मोटी किताब न बने, क्योंकि मोटी किताब पढने का चलन अब नहीं रहा, और पतली किताब के प्रकाशन में ज्यादा खर्च भी नहीं आने वाला.
- हमारा उद्देश्य है कि ये किताब जन-जन तक पहुंचे, और जैसा कि अनवर जी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ये किताब लोगों को मुफ्त में बांटी जाए या इसकी कीमत सभी वर्गों के ब्लोग्गेर्स की खर्च सीमा के अन्दर ही हो...
- अगर आप किसी और ब्लॉगर की कोई रचना इस पुस्तक में दे रहे हों तो उनकी पूरी सम्मति ले लेवें तथा अपने लेख के साथ उनके लेख का लिंक भी हमें बताएं.
तो लीजिये अब पेश है - "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा"
- प्रस्तावना
- इसके अंतर्गत हम लोगों को हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के बारे में बताएँगे कि आखिर इस किताब को लिखने कि जरूरत क्यों पड़ी और इस किताब का मुख्या उद्देश्य क्या है तथा इस पुस्तक के पीछे किन किन ब्लॉगर का हाथ है.
- ब्लॉग्स - एक परिचय
- हिंदी ब्लॉग्गिंग का संक्षिप्त इतिहास
- इसके अंतर्गत हम एक संक्षिप्त परिचय देंगे जिसमे यह बताया जाएगा कि हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआअत आखिर किस तरह हुई और आज ये किस मुकाम पर है, तथा हमारा हिंदी ब्लॉग्गिंग को नयी ऊंचाइयों तक पहुचाने और नए ब्लॉगर को प्रेरित करें के सपने इत्यादि के बारे में बताएँगे.
- ब्लॉग्गिंग की ताकत
- ब्लॉग क्यों बनाया जाए ?
- ब्लॉग बनाने के फायदे
- ब्लोग्स के साइड इफेक्ट्स
- ब्लॉग कैसे बनाएं ?
- इसके अंतर्गत -
- ब्लॉगर.कॉम में अकाउंट बनाने से लेकर इसे पूर्णतया तैयार करने तक की पूरी जानकारी दी जाएगी.
- पोस्ट कैसे डालें ?
- तस्वीर कैसे डालें ?
- विडियो कैसे एम्बेड करें ?
- टेक्स्ट को कैसे अलग अलग रंग में सजाएं ?
- टिप्पणी का जवाब कैसे दें?
- अपनी टिप्पणी में किसी पोस्ट का लिंक कैसे दें ?
- ब्लॉग में पोस्ट को कैसे प्रबंधित (फोर्मेटिंग तथा समय प्रबंधन इत्यादि) करें ?
- किसी ब्लॉगर को कैसे फौलो करें ?
- इत्यादि जानकारी.
- स्टार ब्लॉगर कैसे बनें ?
- इसके अंतर्गत ये बताया जाए कि ब्लॉग में क्या लिखा जाए और क्या नहीं ?
- दूसरों के ब्लोग्स पढने क्यों जरूरी हैं ?
- कमेंट्स करते वक्त अपशब्द व भड़काऊ शब्दों के साइड इफेक्ट्स से नवोदित ब्लॉगर को परिचित कराया जाए
- ब्लॉग पोस्ट में उचित फॉण्ट कलर, फॉण्ट साइज़, तथा उपयोग में आने वाले चित्रों (फोटो) के कॉपीराईट इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाए.
- क्या होता है साझा या सामूहिक ब्लॉग ?
- साझा ब्लॉग : एक परिचय
- साझा ब्लॉग के फायदे व नुकसान
- साझा ब्लॉग कैसे बनायें ?
- साझा ब्लॉग में अपने पोस्ट कैसे डालें ?
- ब्लॉग एग्रीगेटर
- परिचय
- उनका उपयोग
- तथा उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर के लिंक
- ब्लॉग्गिंग टिप्स
- उपयोगी ब्लॉग्गिंग टिप्स
- कुछ उपयोगी साइट्स के लिंक यहाँ दिए जायेंगे जिनमे उपयोगी टिप्स मिलते हों
- ब्लॉग्गिंग शब्दावली
- कुछ उपयोगी शब्दों की परिभाषाएं जो ब्लॉग जगत में मशहूर हैं
- और अंत में
- इसमें नए ब्लॉगर को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ सुझाव होंगे
- उन सभी ब्लॉगर जिन्होंने इस किताब को लिखने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया है उन सभी का फोटो समेत छोटा सा परिचय तथा उनके ईमेल व ब्लॉग पते यहाँ दिए जायेंगे.
इसके अलावा आपके पास कोई सुझाव हो तो बताएं...
मैं अपनी अगली पोस्ट में उन सभी ब्लॉगर के नाम बताऊंगा जो हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लिए लिखना चाहते हैं इसीलिए अगली पोस्ट लिखने से पहले मैं आप सब से जानना चाहता हूँ कि आप किस विषय में लिख सकते हैं ?
मेरे अगले पोस्ट में मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड को लिखने हेतु कुछ नियम व शर्तें भी बताऊंगा...
कृपया मुझे कमेन्ट करके तथा मेरे ईमेल पर मुझे अपना विषय चयन बताएं...
मेरा ईमेल है - mbarmate@gmail.com
अगर आपको मुझसे सीधे बात करनी है तो मुझे कॉल करें - 09179670071 पर
आपके सारे ईमेल मैं इस किताब के प्रमुख लेखक डॉ. अनवर जमाल जी को भी बताऊंगा ताकि उन्हें भी इस किताब के बारे में आपके कार्य की जानकारी मिल सके.
और हाँ एक बात और, वो ये कि मैंने अभी तक साझा ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के साइड इफेक्ट्स वाले विषय पर कुछ लेख लिख लिए हैं इसीलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप साझा ब्लॉग के विषय में न लिखें...
महेश बारमाटे "माही"