
उसका नाम है रमली। वह कक्षा चार में पढती है। रोज सुबह स्कूल जाती है। पहले प्रार्थना के दौरान कतार में खडी होती है और फिर कक्षा में गिनती, पहाडा, अक्षर ज्ञान। इसके बाद मध्यान्ह भोजन बकायदा थाली में करती है। फिर और बच्चों के साथ मध्यांतर की मस्ती और फिर कक्षा में। स्कूल में वह किसी दिन नागा नहीं करती। रविवार या छुटटी के दिन स्कूल नहीं...