
(यह कविता मेरे द्वारा लिखी हुई नहीं है, पर एक डॉक्टर के क्लिनिक में मैंने इसे देखा तो सोचा कि सबके साथ साझा करना चाहिए और मैंने इसे लिख लिया | कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सबको जागरूक करने हेतु इस रचना का प्रयोग किया जाता है |)
हुमक हुमक गाने दो मुझको,यूँ मत मर जाने दो मुझको,जीवन भर आभार करुँगी,माँ मैं तुमसे प्यार करुँगी,मैं...