रोज़े के ज़रिये से हम अपना चरित्र बुरे से अच्छा और अच्छे से बेहतरीन बना सकते हैं. अच्छे चरित्र के नागरिकों से ही देश की समस्याएं हल हो सकती हैं.
रोज़े के ज़रिये से संपन्न लोग भूखे और गरीब लोगों के कष्ट को महसूस कर सकते हैं. जब वह उनके कष्ट को स्वयं पर अनुभव करेंगे तो उन्हें दूर करने की ईमानदार कोशिश ज़रूर करेंगे. कमज़ोर तबक़ों की समस्याओं को हल किये बिना समाज उन्नति नहीं कर सकता.रोज़े के और भी बहुत से प्रभाव और बरकतें हैं.
माहे...