सितारों के आगे चलो घर बसायेंअलामा इकबाल की कल्पना साकार हुई. सितारों के आगे सचमुच और जहां निकल आये. हाल में नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर खारे पानी की मौजूदगी का पता लगा लिया है. जाहिर है कि जहां पानी होगा वहां हवा होगी और जहां यह दोनों होंगे वहां जीवन भी होगा या उसके विकसित होने की संभावना भी होगी. चांद पर भी पानी के संकेत मिले हैं.मंगल ग्रह पर पानी है यह सचमुच बहुत बड़ी खबर है. उसके खारा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मीठे को खारा...
सामाजिक सुधार का द्वार आत्मिक सुधार ही है
आज बिगाड़ और सुधार की प्रक्रिया एक साथ चल रही है। हर आदमी ज़्यादा से ज़्यादा लाभ अपने लिए समेट लेना चाहता है। वोटों का लेनदेन और अपने प्रतिनिधि का चुनाव जनता इसी भावना से करती है। इसी भावना से चुनाव प्रत्याशी अपने चुनाव में जनता के लिए शराब से लेकर नाच रंग तक हर चीज़ मुहैया कराते हैं। व्यापारी वर्ग ज़्यादा लाभ समेटने की आशा में ही सब दलों को मोटा चंदा देते हैं। इसी आशा में मज़ार के मुजाविरों से लेकर आश्रमों के बाबा तक सभी अपना आशीर्वाद सप्लाई...
हिंदी ब्लॉगिंग में आना ऐसा लगता है जैसे कि देना ज़्यादा और पाना कम।
हिंदी ब्लॉगिंग का रूप पिछले कुछ अर्से से काफ़ी बदल गया है। कुछ नए लोग आ गए हैं और कुछ पुराने चले गए हैं। हम ख़ुद भी जीती जागती सच्ची दुनिया में लोगों के दुख-दर्द दूर करने में जुट गए थे और यहां आना ऐसा लगता था जैसे कि देना ज़्यादा और पाना कम।इंसान के पास वक्त सबसे क़ीमती सरमाया है।ब्लॉगिंग में वक्त बहुत लगता है। हम हट गए और हमारे साथियों में से भी कुछ फ़ेसबुक वग़ैरह की तरफ़ मुड़ गए लेकिन हमारे एक साथी डा. अनवर जमाल साहब ब्लॉगर डॉट कॉम पर ही डटे...
एक कतरा लहू का मेरे बस देश के काम आये
नहीं चाहता मखमल के गद्दे में मुझको आराम आये,
नहीं चाहता व्यापार में मेरा कोई बड़ा दाम आये,चाहत मेरी बड़ी नहीं बस छोटी सी ही है,एक कतरा लहू का मेरे बस देश के काम आये | नहीं चाहता लाखों की लौटरी कोई मेरे नाम आये,नहीं चाहता खुशियों भरा बहुत बड़ा कोई पैगाम आये,ख्वाहिश मेरी ज्यादा नहीं बस थोड़ी...
अन्ना , कोंग्रेस ,भाजपा मिलकर देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना चाहते हैं ...........
जी हाँ जनाब बात बड़ी अजीब सी है लेकिन सच यही है ....अन्ना , कोंग्रेस ,भाजपा मिलकर देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना चाहते हैं ...........देश में जब कोंग्रेस सरकार का भ्रस्ताचार चरम सीमा पर था और महंगाई ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए थे जनता त्राहि त्राहि कर रही थी ..भाजपा और कोंग्रेस की सुनारी लड़ाई चल रही थी मनमोहन की भाजपा नेता तारीफ करने में लगे थे और मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी काले धन के जमाखोरों की...
ग़ज़लगंगा.dg: हर वक़्त कोई रंग हवा में.......
हर वक़्त कोई रंग हवा में उछाल रख.दुनिया के सामने युहीं अपना कमाल रख.अपनी अकीदतों का जरा सा खयाल रख.आना है मेरे दर पे तो सर पे रुमाल रख.मैं डूबता हूं और उभरता हूं खुद-ब-खुद तू मेरी फिक्र छोड़ दे अपना खयाल रख.जो भी शिकायतें हैं उन्हें खुल के बोल देअच्छा नहीं कि दिल में तू कोई मलाल रख.अब तू खुदा-परस्त नहीं खुद-परस्त बनजीने के वास्ते यहां खुद को निहाल रख. जिसकी मिसाल ढूँढनी मुमकिन न हो सके हम सब के सामने कोई ऐसी मिसाल रख.अपना बचाव करने का हक...
टिप्पणी देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? Hindi Blogging Guide (23)
कई मित्र टिप्पणियाँ अक्सर, सब रचनाओं पर देते हैं। सुन्दर-बढ़िया लिख करके, निज जान छुड़ा भर लेते हैं।।
कुछ तो बिना पढ़े ही, केवल कॉपी-पेस्ट किया करते हैं। खुश करने को बदले में, हमको प्रतिदान दिया करते हैं।।
रचना के बारे में भी तो, कुछ ना कुछ लिख दिया करो। आँख मूँद कर, एक तरह की, नहीं टिप्पणी किया करो।।
पोस्ट अगर मन को ना भाये,...
एक नारी के रूप अनेक

कभी मात बन जनम ये देती,कभी बहन बन दुलराती;पत्नी बन कभी साथ निभाती,कभी पुत्री बन इतराती;
कहने वाले अबला कहते,पर भई इनका तेज तो देख;काकी, दादी सब बनती ये,एक नारी के रूप अनेक |
कभी शारदा बन गुण देती,कभी लक्ष्मी बन धन देती;कभी काली बन दुष्ट संहारती,कभी सीता बन वर देती;
ममता भी ये, देवी भी ये,नत करो सर इनको देख;दुर्गा, चंडी सब बन जाती,एक...
Kuchh Dil Se...: हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड : मेरी नज़र से (भाग 5)

वो देखो मेरा ख्वाब चला आ रहा है "माही"के ज़मीन पे पैर अब पड़ते नहीं मेरे... आज हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के अन्य लेखों व लेखकों के बारे में चर्चा करने से पहले मैं आपको एक नयी खुशखबरी देना पसंद करूँगा. वैसे खुश खबरी एक नहीं दो - दो हैं, एक हमारी प्यारी हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की तरफ से और दूसरी मेरी तरफ से... तो पहले कौन सी सुनाऊं ? चलिए हिंदी ब्लॉग्गिंग...
हरे राम का तोता
आग, पानी से दूर ही रहो,
एक जलाती, एक डुबाती है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।
डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।
पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले,...
हरियाली तीज
हरियाली तीजहरियाली तीज के शुभअवसर पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें / हरियाली तीज
सावन की बहार छाई है ,चले आइये अपने प्रिय के साथ, इस मोसम का लुत्फ उठाइए रिमझिम फुहारों में भीग जाइये
इन्द्रधनुष के रंगों में खो जाइये
प्रकृति ने अद्धभुत छटा बिखराई है
हमारी धरा को नई दुल्हन सी सजाई है
बादल पहाड़ों...
..... ना हम खाली ना तुम खाली
हिंदी व्लागर्स फोरम इंटरनेशनल पर जब भी मैं आता हूं, तो सच कहूं मुझे दिल्ली के अपने अपार्टमेंट की याद आ जाती है, जहां मैं पिछले छह साल से रह रहा हूं। हमारे अपार्टमेंट में कुल आठ ब्लाक हैं, जिसमें लगभग दो सौ फ्लैट हैं। दस मंजिले वाली इस इमारत के हर फ्लोर पर चार फ्लैट हैं। हां ये पत्रकारों की सोसायटी है, इसमें पत्रकारों के अलावा कोई बाहरी आदमी नहीं रहता है। यहां सभी चैनलों, अखबारों के साथ ही न्यूज एजेंसी के लोग रहते हैं। एक बात और तमाम लोग...
अच्छी टिप्पणियाँ ही ला सकती हैं प्यार की बहार Hindi Blogging Guide (22)

ब्लॉगिंग से सम्बद्ध हिंदी से प्यार करने वालों के लिए पहली हिंदी गाइड का प्रकाशन वास्तव में सुखद है. बड़ी ही स्वाभाविक-सी बात है कि हर इन्सान की अपनी समझ, अनुभूति, अनुभव और अभिव्यक्ति होती है.परन्तु प्रायः देखा जाता रहा है कि कई कारणों से, मसलन, संकोचवश, अज्ञानतावश अथवा आत्मविश्वास की कमी के कारण आदमी अपने...
औरत हया है और हया ही सिखाती है , ‘स्लट वॉक‘ के संदर्भ में
औरत हया है और हया ही सिखाती है , ‘स्लट वॉक‘ के संदर्भ में
औरत हमारी मां है, हमारी बहन है और हमारी बेटी है।
एक औरत ही हमारी अर्धांगिनी होती है। बचपन में जब हम नंगे घूमते हैं तो एक औरत ही हमें सिखाती है कि बेटा नंगे मत घूमो। एक औरत ही यह बात मर्द बच्चे को बताती है और अपना हक़ मानती है। वह कभी नहीं सोचती कि यह तो नर बच्चा है, हम तो औरत हैं इसे क्यों बतायें कि इसे क्या पहनना है और क्या नहीं ? एक औरत ही अपनी बेटी को तन के साथ सिर ढकना...
हाइकु गीत ----- दिलबाग विर्क

http://sahityasurbhi.blogspot.com/2011/07/blog-post_27.html ...
मुस्कुरा दिया करना
जिन्दगी रुठी भी रही तो शिकवा नहीं कोई,बस जब तुझे देखुँ, मुस्कुरा दिया करना;घाव भर जायेंगे देख कर ही तुझको,जब पास तेरे आऊँ खिलखिला दिया करना ।
वर्षों की थकान यूँ ही मिट जायेगी,नींद बनकर थोड़ा सुला दिया करना;कभी-भी मन जब काठ बन जाये,इतना एहसान करना,रुला दिया करना ।
समझ न पाऊँ गर दुनिया की रीत,हौले से बस थोड़ा समझा दिया करना;नफरत भरी दुनिया में झुलस जाऊँ थोड़ा,द्वेष की आग को बुझा दिया करना ।
भाग तो रहा हूँ मंजिल की खोज में,बैठ जाऊँ थककर,...
ये हैं क्रिकेट के बद्तमीज़

मित्रों काफी दिनों से सोच रहा था कि ब्लाग जगत में खेलों की चर्चा बहुत ही कम हो रही है, जबकि देश का एक बडा तपका इससे जुड़ा हुआ है। इसलिए खेल और खिलाड़ियों के बारे में भी कुछ बात कर ली जाए। सच कहूं तो हिम्मत नहीं हो रही है, कि पता नहीं इस लेख को कितना समर्थन मिलेगा, लेकिन अब चर्चा करना जरूरी हो गया है, क्योंकि पानी सिर के ऊपर हो चुकाहै। बहरहाल...
Subscribe to:
Posts (Atom)