आग, पानी से दूर ही रहो,
एक जलाती, एक डुबाती है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।
डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।
पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले, हरे राम का तोता।
गम, खुशी के भेद को समझो,
एक रुलाती, एक हँसाती है;
मस्ती ही हो फितरत,
बोले, हरे राम का तोता।
www.pradip13m.blogspot.com
एक जलाती, एक डुबाती है;
मत मोलो खतरा,
बोले, हरे राम का तोता।
डर, आलस के पास न जाओ,
एक रोकती, एक रुकवाती है;
आए खतरा तो लडो,
बोले, हरे राम का तोता।
पैसा, लड़की को समझ से झेलो,
एक भागती, एक भगाती है;
जानकारी ही बचाव,
बोले, हरे राम का तोता।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
नशा, पढ़ाई के अंत को जानो,
एक गिराती, एक उबारती है;
नशा नहीं थोड़ा भी,
बोले, हरे राम का तोता।
गम, खुशी के भेद को समझो,
एक रुलाती, एक हँसाती है;
मस्ती ही हो फितरत,
बोले, हरे राम का तोता।
www.pradip13m.blogspot.com
3 comments:
तोता अच्छी बात कहता है । अब आप मैना को भी लाओ ।
प्यार, दोस्ती को मिक्स मत करो,
एक सवांरता, एक बचाता है;
दोनों का दरकार,
बोले, हरे राम का तोता।
हां ये तोता कमाल का है..
आपकी पोस्ट " ब्लोगर्स मीट वीकली {३}"के मंच पर सोमबार ७/०८/११को शामिल किया गया है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए /हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। कल सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
Post a Comment