ब्लॉगर्स मीट वीकली ( 1 ) A virtual step to be unite .

Posted on
  • Monday, July 25, 2011
  • by
  • DR. ANWER JAMAL
  • in
  • Labels: , ,
  • श्री रूपचंद शास्त्री ‘मयंक‘
    सभी हिंदी भाषी भाईयों को अनवर जमाल का प्रणाम और सलाम !
    सबसे पहले हम आदरणीय श्री रूपचंद शास्त्री ‘मयंक‘ जी का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। आज वह इस सभा के सभापति की हैसियत से हमारी सरपरस्ती फ़रमा रहे हैं।
    हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं। 

    प्रेरणा अर्गल
    प्रेरणा अर्गल जी आज हमारे साथ इस गोष्ठी का संचालन करेंगी और हम इनका भी स्वागत और अभिनंदन करते हैं। प्रेरणा जी ने बहुत कम समय में ही हिंदी ब्लॉगिंग में ख़ुद को स्थापित कर लिया है। उनकी लगन का नतीजा ही तो है कि वे आज आपके सामने हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल के साप्ताहिक समारोह का संचालन करने के लिए मौजूद हैं।

    सभा की शुरूआत एक स्वागत गान से की जाती है जिसके रचनाकार हैं हमारे आदरणीय सभापति श्री रूपचंद शास्त्री ‘मयंक‘ जी -

     
    सभी हिंदी ब्लॉगर्स का ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ की इस पहली 
    महफ़िल में
    ‘प्रेरणा अर्गल‘ आपका सादर स्वागत करती है। स्नेही जनों यह महफ़िल सजाई गईहै आपस में अपने सुख-दुख साझा करने के लिए। वे सुख-दुख जिन्हें हम अपने लेखन में जगह देते हैं और वे सुख-दुख भी यहां शेयर किए जा सकते हैं जिन्हें हम संकोचवश किसी से कह नहीं पाते। अकेलेपन के दंश को दूर करने केलिए ही यह गोष्ठी यहां आयोजित की जा रही है और हरेक सोमवार को की जाती रहेगी। आपसे सहयोग की आशा है और इसे बेहतर बनाने के लिए आपसे सुझाव आमंत्रित करती हूं। मेरी इस पेशकश में इस मंच के संयोजक डा. अनवर जमाल मेरे साथ मौजूद हैं। मैं अभी नई हूं जहां  भी भूलवश कमी रह जाए या नज़र आये उसे आप सभी लोग ठीक कर दीजिएगा। इसी विनती के साथ पेश है पहले उन पोस्ट्स का चर्चा जिन्हें इस सप्ताह में ‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशल‘के गौरवशाली मंच से पेश किया गया।

    सबसे पहले
      अनशन को हिट करने के नायाब नुस्ख़े Political Game -शैलेश गपोड़ी
      ट्रेन हादसा: पत्रकारों का पागलपन महेंद्र        श्रीवास्तवजी  बता रहे हैं / 

     ब्लॉगर्स अपनी भूल कैसे सुधारें? Hindi Blogging Guide
    Blogging Guide (15)
     खबरगंगा: प्रिंट मीडिया : devendra gautam·
     आज सभी हिंदी ब्लॉगर भाई यह शपथ लें  रमेश कुमार जैन उर्फ़"सिरफिरा"
     कंप्यूटर क्रांति खा रही है याददाश्त इंसान की Hindi Blogging Guide (18)
     बब्लीजी अपनी आशा को अपनी अभिब्यक्ति  आसमान के द्वारा पेश कर रही हैं /
     साधना वैद जी  की रचना   मुझे अच्छा लगता है
     सुनील कुमार जी पथ से भटक कर नए पथ की तलाश में  भटका हुआ पथिक !
     हमारी दिव्याजी एक सवाल लेकर आई हैं क्या हमारी मीडिया भटक गयी है /
     नीम पेड़ एक गुण अनेक..........>>>संजय भास्कर जी बता रहे हैं 
     उम्मीद और वेदना ..संगीता स्वरूपाजी के दिल से लिखी अनोखी रचना
     तमिलनाडु मे aadi valli का पूजा मनाया जाता है विद्याजी के द्वारा दी गई जानकारी /
     घमंडी शेर (काव्य-कथा)
     बच्चों के कोने मैं कैलाश शर्माजी की रचना

    कसक है आज भी दिल में बी सत्यम शिवम कसक भरी प्रस्तुति
     राजेश कुमारीजी  बयान कर रही हैं एक छोटी सी प्रेम कहानी जो इतिहास बन गई A love story between sea wave and मौंतें
    और अब अंत में सावन पर सावन आयो री       प्रस्तुत  प्रेरणा अर्गल द्वारा
    आपको ये प्रयास कैसा लगा कृपया आप इस मंच में 

    आइये और अपने  विचारों से हमें अवगत कराकर 

    हमारा उत्साह बढाइये/आपका बहुत बहुत आभार / 

      
                                                पेशकश : प्रेरणा अर्गल  
    और अब अनवर जमाल ...
    बहुत ख़ूब प्रेरणा जी, आपने सचमुच बहुत मेहनत की है और एक अच्छी चर्चा पेश की है।  शुक्रिया !
    भाईयो, बहनो, दोस्तो और बुज़ुर्गो ! यह हफ़्ता हमें अनम की याद दिला गया।
    जनाब मासूम साहब ने हमें एक प्रैक्टिकल सलाह दी, जिसका हमने स्वागत किया। उनकी सलाह आमतौर पर ऐसी होती है जिससे कि आदमी और समाज मे संतुलन आ जाए। इसी वजह से उनकी ताज़ा पोस्ट पर भी औरत और मर्द सभी उनसे सहमत हैं।
    कुछ सलाह योगेंद्र पाल जी भी दे रहे हैं ब्लॉग की बेहतरी के लिए
    ब्लॉगिंग के उतार चढ़ाव पर भाई ख़ुशदीप सहगल जी अपना नज़रिया एक सिद्ध पुरूष की कहानी के माध्यम से सुना रहे हैं।
    जनाब रणधीर सिंह ‘सुमन‘ तो बस एक बार में ही उखाड़ कर रख देते हैं। उन्होंने बिल्कुल ताज़ा घोषणा की है कि ज़मींदार, राजा-महाराजा यह सब देश के ग़द्दार थे।


    लेकिन देश को नुक्सान पहुंचाने में वे लोग भी पीछे नहीं हैं जो कि अपने निजी हित के लिए
    मौलाना वस्तानवी को उनके पद से हटा देना चाहते हैं। लोग इनसे श्रृद्धा रखते हैं लेकिन ये लोग श्रृद्धालुओं का मार्गदर्शन करने के बजाय तरक्क़ी के रास्ते इन पर बंद कर देते हैं। 
    इसीलिए ‘बुराई से मुक्ति कैसे हो ?‘ इस विषय पर मिलकर सोचा जा रहा है।
    हमारे महामित्र अलबेला खत्री जी विशाखापत्तनम में मुशायरे में अपना कविता पाठ कर रहे हैं और हमारे भाई ज़ीशान ज़ैदी साहब की किताब का विमोचन लखनऊ में हो चुका है।
    दोनों को मुबाकबाद !

     
    हिंदी ब्लॉगर्स की एक टीम ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ भी लिखने में जुटी हुई है और ब्लॉगर्स को तकनीकी ज्ञान देने के लिए एक ‘तकनीकी एग्रीगेटर‘ भी वुजूद में आ चुका है।
    इधर तो मासूम साहब बता रहे हैं कि ‘हिंदी ब्लॉगिंग के ज़रिये कमाई अभी एक दूर की कौड़ी है‘
    और दूसरी तरफ़ डेढ़ साल के बच्चे ने 5 हज़ार का ईनाम जीत लिया है बिना ब्लॉगिंग किए ही। हिंदी ब्लॉगर्स को आमदनी के लिए इस बच्चे के बाप इंजीनियर  मुनव्वर अली साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए। ख़ुशी की बात यह है कि मुनव्वर अली साहब ‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल' के ही एक सदस्य हैं।

    आपको आकुल जी के पावस दोहे भी पसंद आएंगे और मुशायरा पर यह ग़ज़ल भी।
    वंदना जी को सता रही है किसानों की चिंता 
     जबकि मनीष कुमार खेदावत को याद आ रहा है  वो स्कूल का गुज़रा ज़माना || 
    और बिल्कुल आज सुबह सुबह हमारी वाणी देखी तो एक अजीब सी घटना हुई। श्री मनोज कुमार जी की पोस्ट ‘विचार आते हैं‘ पर क्लिक किया तो पेज पर लिखा हुआ मिला कि यह पृष्ठ ही मौजूद नहीं है, तो सॉरी मनोज जी।
    इस ब्लॉग पर मोहतरमा संगीता स्वरूप जी देख रही हैं ‘लक्ष्य विहीन सा पथ‘


    दुआ कीजिये कि अमरेंद्र शुक्ला जी को चैन आ जाए .

     और आखि़र में बता दें कि आज हम ब्लॉगिंग में जहां भी हैं उसकी बुनियाद में 
    हमारे उस्ताद जनाब उमर कैरानवी साहब का बड़ा योगदान है। मालिक उनका भला करे और सबका भला करे, आमीन ! 


    एक नई वेबसाइट

    सेहत, शिक्षा, इंटरनेट से लेकर चीज़ों को ख़रीदने-बेचने तक के बारे में आपको उपयोगी जानकारी चाहिए तो यह वेबसाइट आपको काफ़ी नफ़ा पहुंचा सकती है.

    दोस्तो ! ब्लॉगर्स मीट वीकली का एक ख़ास मक़सद है आपस में जुड़ना। इस की यह पहली गोष्ठी है। इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद 8 घंटे तक यह गोष्ठी अविरल भाव से चलती रहेगी और फिर अध्यक्ष महोदय जी के अध्यक्षीय संबोधन के बाद यह गोष्ठी औपचारिक रूप से पूर्ण और संपन्न हो जाएगी। एक पोस्ट के तौर पर इसका लुत्फ़ लोग बाद तक भी उठाते रहेंगे।
    अपनी इस सामूहिक कोशिश को हम अब आपकी नज़्र करते हैं।
    आपके सुझाव का सदा स्वागत है।
    जीवन के अनुरक्त तरानों को, ख़ुश हो करके गाना 
    ------------------
    ताज़ा ताज़ा 
    और अभी अभी (5 :45 PM पर) पता चला है कि 
    शालिनी कौशिक जी ‘भारतीय नारी‘ ब्लॉग में जुड़ने का आमंत्रण दे रही हैं 
    और इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुकी थीं ‘रचना जी‘ के फ़ैसले के बाद। 

    54 comments:

    Unknown said...

    waah,,,,,,,,,,,,

    achha laga !

    S.M.Masoom said...

    Good links anwar jamal sahab

    महेन्द्र श्रीवास्तव said...

    क्या बात है। सबसे पहले तो आद. शास्त्री जी को नमस्कार करना चाहता हूं, जिन्होंने पहले ब्लॉगर्स मीट वीकली की सरपरस्ती स्वीकार की। लेकिन अनवर साहब मुबारकबाद के पात्र आप भी है, वजह ये कि जिस तरह से आपने कई दिन पहले से इस ब्लॉगर्स मीट वीकली की मार्केटिंग की ये काबिले तारीफ है। सच कहूं तो मुझे वाकई सोमवार का इंतजार था कि देखते हैं आप अब क्या नया परोसने जा रहे हैं। और इतनी सुबह यहां पर हूं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रात इंतजार में बीती होगी।
    खैर
    प्रेरणा जी को ब्लॉगर्स मीट वीकली को सुंदर तरीके से पेश करने के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद और हां मेरी एक स्टोरी को जगह देने के लिए आभार।
    मुझे ये ब्लॉगर्स मीट वीकली वाकई अच्छा लगा। रही बात सुधार की तो ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमेशा बेहतर और भी बेहतर करने की गुंजाइश बनी रहती है।

    आकुल said...

    सर्वप्रथम सभी को मेरा नमस्‍कार। ई गोष्‍ठी का आयोजन नि‍रंतर चलता रहे, ऐसी शुभकामना। मेरे पावस दोहे और मेरे ब्‍लॉग में अन्‍य काव्‍य सृजन पर समीक्षा और टि‍प्‍पणी मुझे प्रोत्‍साहि‍त करेगी। जीवन की आपाधापी तो युगों से चलती आयी है, चलती रहेगी। हम कुछ सृजन कर चलें तो भवि‍ष्‍य की नींव के पत्‍थरों में अपना कुछ योगदान कर सकें तो जीवन सफल बने। ब्‍लॉग की सुंदरता के लि‍ए भी शुभकामनायें।

    DR. ANWER JAMAL said...

    @ आदरणीय महेंद्र जी ! आपका इंतजार देखा तो लगा कि हमारा पूरी रात जागना बेकार नहीं गया ।
    शुक्रिया ।

    HAKEEM YUNUS KHAN said...

    जुड़कर चलने की मुहिम में हम आपके साथ हैं। ब्लॉगिंग समय बहुत ले लेती थी, सो अब पोस्ट पढ़ने तक ही ख़ुद को महदूद कर लिया है।

    शुक्रिया ।

    Aslam Qasmi said...

    एक अच्छी कोशिश , आपकी मेल से पता चला। मुबारक हो आपको और सबको।

    URDU SHAAYRI said...

    आपके दिए हुए शायरी के लिंक अच्छे लगे।
    मरहबा !!!

    DR. ANWER JAMAL said...

    @ आदरणीय आकुल जी ! मालिक की दया और उससे आपकी दुआ हमारे साथ रही तो यह आयोजन ऐसे ही चलेगा , इंशा अल्लाह ।
    आपका स्वागत है ।

    शुक्रिया !

    devendra gautam said...

    गोष्ठी के अध्यक्ष रूपचंद शास्त्री मयंक जी! संचालिका प्रेरणा अर्गल जी! आयोजक डा. अनवर जमाल साहब! एक उत्सुकता बनी हुई थी कि यह आयोजन कैसा होगा?....किस ढंग से संचालित होगा..? हम किस तरह आपस में संवाद करेंगे..? और अब सब सामने आ गया. अच्छी लगी यह अवधारणा. अच्छा लगा यह आयोजन. मुझे पूरी उम्मीद है कि हर सोमवार कुछ नया निखार, कुछ नई जानकारी, कुछ नए दिशा-निर्देश के साथ आएगा और हमारे ब्लॉग्स को और बेहतर बनाने में मददगार सिद्ध होगा. हमें अपने ब्लॉग के कंटेंट को और प्रस्तुतीकरण को और सशक्त बनाने के उपायों पर भी विचार करना चाहिए. जो पोस्ट शामिल किये गए हैं उनकी गुणवत्ता को और निखारने के उपायों पर चर्चा होनी चाहिए.
    एक बात और....मुझे लगता है कि ब्लॉगिंग में अभी समीक्षा और आलोचना की विधा का विकास पूरी तरह नहीं हुआ है. इसपर विचार किया जाना चाहिए. गद्य और पद्य की इस माध्यम के लिए कुछ खास और नयी विधाओं की पड़ताल की जानी चाहिए.
    बस आज की गोष्ठी में इतना ही.....

    vandana gupta said...

    सुन्दर आयोजन्।

    Ayaz ahmad said...

    ज़बरदस्त आयोजन

    Shikha Kaushik said...

    unique step .congr8s

    Er. सत्यम शिवम said...

    बहुत ही सुंदर लिंक्स और आयोजन...लाजवाब..शुभकामनाएँ।

    Shalini kaushik said...

    बहुत ही सराहनीय प्रयास शुभकामनायें

    संजय भास्‍कर said...

    अच्छी कोशिश
    बेहद उम्दा .........मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार !

    संजय भास्‍कर said...

    सराहनीय प्रयास बहुत बहुत शुभकामनायें...!

    zeashan haider zaidi said...

    बहुत बहुत शुक्रिया अनवर साहब! साथ ही एक अच्छी गोष्ठी के संचालन हेतु सभी संचालकों को मुबारकबाद.

    Mohammed Umar Kairanvi said...

    भाई अनवर साहब आपने बराबर याद रखा, बहुत शुक्रिया, ब्‍लागर मीट कैसी होनी चाहिए, इसके लिए हमारी काफी चर्चा हुई तो वह सपना भी आपने साकार कर दिया, आपकी सभी पोस्‍ट हमेशा पढता हूं, और फखर करता हूं कि आप पर की गयी महनत बरबाद नहीं गयी, बाकी फिर कभी इसे तो हाजिरी समझें

    चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

    एक नई पहल के लिए बधाई अन्वर भाई॥

    DR.ASHOK KUMAR said...

    बहुत ही शानदार रही आज की ब्लागर मीट विचार गोष्ठी । आभार !

    Urmi said...

    बहुत बढ़िया लगा! ढेर सारे सुन्दर लिंक्स मिले! लाजवाब आयोजन! मेरी कविता शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

    DR. ANWER JAMAL said...

    भाई महेश बारमाटे ‘माही‘ जी ने ईमेल के माध्यम से ‘ब्लॉगर मीट वीकली‘ के बारे में कुछ जानकारी चाही है। उनके पत्र को यहां मंच के सभी साथियों के सामने इस आशय से रखा जा रहा है कि अगर उनके मन भी इसी तरह का कोई सवाल हो तो उनका सवाल भी हल हो जाए। ‘माही‘ जी लिखते हैं :

    अनवर जी !
    सबसे पहले आपको ब्लॉगर्स मीट की पहली पेशकश के लिए शुभकामनाएं...
    आपकी पेशकश सच में लाजवाब है, बहुत अच्छा प्रयास है...
    अब इस नयी पेशकश से जुड़े एक - दो सवाल हैं जो मैं आपसे पूछना चाहता हूँ... और मुझे पूरा यकीन है कि आप मेरा सही मार्गदर्शन करेंगे...
    मेरे सवाल हैं -
    क्या ब्लॉगर्स मीट में जिसके लेख हैं वही अपने लिंक्स भेज सकता है या कोई और भी ? मेरा मतलब है कि कभी कभी ब्लॉग भ्रमण में ऐसे ब्लॉग मिल जाते हैं जो ज्यादा लोकप्रीय नहीं हैं पर उनकी रचनाएं बहुत अच्छी होती हैं. और वह ब्लॉग लिखने वाला ब्लॉगर कभी कभार ही कोई पोस्ट लिखता है. तो क्या मैं ऐसे ब्लौगरों के लेख के लिंक आपको भेज सकता हूँ ?
    कुछ ऐसे पोस्ट जो बहुत ही उम्दा होते हैं पर बहुत पुराने होने के कारण कोई उनकी तरफ नहीं देख पाता... क्या ऐसे पोस्ट के लिंक मैं भेज सकता हूँ ?
    मैं ये सवाल इसीलिए पूछ रहा हूँ क्योंकि मैंने ऐसे कई ब्लॉगर देखें हैं जिनकी लेखन कला बहुत बढ़िया है पर सही प्रोत्साहन के बिना वे कुछ भी नहीं. और तो और कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको हिंदी बोलते तो आती है पर लिखते या पढ़ते वक्त थोड़ी मदद की जरूरत होती है (खासकर south इंडियन लोग). मेरे कुछ ऐसे दोस्त हैं जो साउथ साइड के हैं वे बहुत अच्छा लिखते हैं पर ब्लॉग्गिंग का तकनिकी ज्ञान व हिंदी में नासमझी की वजह से अपने हिंदी लेख / कवितायें किसी हिंदी ब्लॉग में नहीं डाल पाते. एक तरह से देखा जाए तो वे हिंदी जानते हैं, बोल सकते हैं, इसमें कवितायें भी लिख सकते हैं पर हिंदी का सही ज्ञान ना होने के कारण साहित्यिक व शुद्ध तरीके से हिंदी के शब्दों का उच्चारण नहीं कर पाते. इसी कारण वे अपने हिंदी प्रेम को खो देते हैं...

    मैं ऐसी ही एक दोस्त "सृजना" के बारे में आपको बताना चाहता हूँ जो ब्लॉग्गिंग में बिल्कुल नयी है, हिंदी शब्दों का सही उच्चारण भी नहीं कर सकती, पर उसकी हिंदी कवितायें सच में बहुत अच्छी होती हैं. मेरे ही कहने पर उसने ब्लॉग बनाया और मैं उसकी हिंदी कविताओं का सही उच्चारण करके लिखने में उसकी मदद करता हूँ. उसकी एक कविता का लिंक मैं आपको भेज रहा हूँ.
    इस कविता को लिखा उसने है पर मैंने उसकी उच्चारण हेतु बस थोड़ी सी मदद की है...

    http://angelsruleyouall.blogspot.com/2011/07/blog-post.html
    http://angelsruleyouall.blogspot.com/2011/07/blog-post_24.html

    अगर आप कहें तो मैं ऐसे ब्लॉगर्स के ऐसे लेख जो दिल को छू जाएँ उनके लिंक भी जब भी कभी मुझे समय मिले आपको भेज दूँगा...
    आपके जवाब के इंतज़ार में

    महेश बारमाटे "माही"

    DR. ANWER JAMAL said...

    @ प्रिय युवा भाई महेश जी !
    इस ‘ब्लॉगर मीट का स्वरूप‘ क्या होगा ?
    इस पर काफ़ी विस्तार से चर्चा पिछली क़िस्तों में हो चुकी है और उनमें से एक का लिंक इस पोस्ट के अंत में ‘ब्लॉगर मीट का ख़ास मक़सद‘ वाक्य में भी पैवस्त है। आप उस लिंक पर जाएंगे तो आप पाएंगे कि हमने बताया है कि यहां पोस्ट के नए पुराने या बढ़िया घटिया की कोई पाबंदी नहीं है। जो भी हिंदी के प्रचार प्रसार में योगदान दे रहा है, वह हमारे लिए सम्माननीय है और उसका लिखा हुआ कोई भी लेख इस साप्ताहिक समारोह में शामिल किए जाने का पूरा हक़ रखता है। आप ऐसे लेखों के लिंक की एक छोटी सी चर्चा बनाकर इस ब्लॉग की पोस्ट में सेव ड्राफ़्ट कर दिया कीजिए और शीर्षक में लिख दिया कीजिए ‘लिंक्स वास्ते ब्लॉगर मीट-महेश बारमाटे ‘माही‘।
    हम उस चर्चा को वहां से लेकर अपनी मीट में शामिल कर लेंगे और उसे आपके नाम से ही पेश करेंगे।
    इस ब्लॉग के अन्य सदस्य भी यही कर सकते हैं।
    आपके इस योगदान से गोष्ठी समृद्ध होगी, यह निश्चित है।
    अन्य लोग अपने लिंक ईमेल से भेज सकते हैं लेकिन उस ईमेल पर अपने नाम के साथ उपरोक्त शीर्षक अवश्य लिखें ताकि उसे ब्लॉगर मीट में ससम्मान शामिल किया जा सके।

    eshvani@gmail.com

    धन्यवाद ।

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    हिन्दी ब्लॉगर्स फोरम इण्टरनेशनल द्वारा आयोजित ब्लॉगर्स मीट वीकली (1) में पधारे सभी सुधि ब्लॉगर पाठकों का में स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ!
    इसके आयोजक और संयोजक डा. अनवर जमाल और संचालक के पद पर आसीन बहन ‘प्रेरणा अर्गल‘ ने बहुत ही खूबसूरती से और निष्पक्षता से ब्लॉगों के लिंको का चयन किया है!
    मैं चाहता हूँ कि यह वीकली ब्लॉगर मीट हर सप्ताह नये-नये लिंक आपके सामने लेकर आये! जिससे कि उन ब्लॉगरों के ब्लॉगों का भी परिचय हिन्दी ब्लॉग जगत को हो जो कि अभी नये हैं या टिप्पणियों के लिए तरस जाते हैं!
    आशा है कि यह ब्लॉग की गंगा सर्दी-गर्मी और बरसात यानि हर मौसम मे निरन्तर बहती रहेगी!
    शूभकामनाओं सहित-
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
    आपका

    Sadhana Vaid said...

    जनाब अनवर जमाल भाई तथा प्रेरणा अर्गल जी ब्लॉगर्स मीट का यह आयोजन बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय है ! तमाम चुनिन्दा रचनाकारों के बीच आपने मुझे भी याद रखा तथा मेरी रचना को इस मंच पर स्थान दिया आपकी हृदय से आभारी हूँ ! इतने सफल आयोजन के लिये मेरी बधाई तथा शुभकामनायें स्वीकार करें !

    सुनीता शानू said...

    बहुत बढिया।

    रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक said...

    सभी को हार्दिक शुभकामनायें. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.हमारी भी एक पोस्ट शामिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनायें. इस मंच पर हर सप्ताह नई से नई पोस्ट और लिंक मिलेंगे.ऐसा मेरा विश्वास है.

    amrendra "amar" said...

    एक नई पहल के लिए बधाई अन्वर भाई॥

    संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

    प्रेरणा जी और अनवर जमाल साहब ,

    वीकली मीट का आयोजन प्रशंसनीय है .. जो कुछ सप्ताह में छूट जाए वो यहाँ मिल सकता है ... इतने सारे ब्लोग्स का चयन करना काफी मेहनत का काम है ..आप दोनों की उर्जा के आगे नतमस्तक हूँ ...
    अच्छी प्रस्तुति के लिए आभार

    Kailash Sharma said...

    bahut sundar prayaas..

    prerna argal said...

    माननीय सदस्यों और मेरे ब्लॉगर साथियों ब्लॉगर वीकली{१} की पहली चर्चा आदरणीय शास्त्रीजी की सरपरस्ती में और डॉ.जमालजी के प्रयाशों से बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हुई /जिन्होंने इसको सफल बनाने में सहयोग दिया, उनको में बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ और उनका आभार ब्यक्त करती हूँ / ब्लोगर वीकली{२} की चर्चा सोमबार १/०८/११ को HBFIके मंच पर की जाएगी/आप सभी से अनुरोध है की आप सभी इसमे शामिल हों और अपने संदेशों द्वारा अपने सुझाव और हमारे प्रयाश के बारे में अपनी राय देकर हमारा उत्साह बढाएं /ये सबका साझा मंच है आपकी कोई भी सलाह अगर संभव हो सका तो उसको पूरी तवज्जो दी जाएगी /आभार /

    shyam gupta said...

    सम्मिलित होने का तरीका क्या है ...कुछ समझ में नहीं आया....

    DR. ANWER JAMAL said...

    @ डा. श्याम गुप्ता जी ! आप अपनी रचनाओं के लिंक भेज दीजिए, बस हो गए शामिल।
    वैसे भी आप इस मंच के सदस्य तो पहले से ही हैं। आप सप्ताह में एक लेख या कविता इस मंच पर भी ज़रूर पेश किया कीजिए ताकि आपकी रचनाओं को मीट में शामिल करना आसान और यक़ीनी बनाया जा सके।
    शुक्रिया !

    अशोक कुमार शुक्ला said...

    Jamaal saheb aap waakai kamaal karte hai.
    Aakhir itnee energy late kaha se hai?
    Aapki mehnat ko salaam.

    अशोक कुमार शुक्ला said...

    Jamaal saheb aap waakai kamaal karte hai.
    Aakhir itnee energy late kaha se hai?
    Aapki mehnat ko salaam.

    रविकर said...

    आज रांची प्रवास के मध्य में हूँ |
    एक मित्र के घर से आपका आभार कर रहा हूँ ||

    Anupama Tripathi said...

    शास्त्री जी ,अनवर जमाल जी और प्रेरणा जी ..आप सभी को इस आयोजन के लिए बधाई !बहुत अच्छे लिनक्स का संयोजन है |प्रेरणा आभार आपका मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए..!!

    Bharat Bhushan said...

    बढ़िया और सराहनीय प्रयास.

    सलीम खान said...

    Good links anwar jamal sahab

    ZEAL said...

    It's a beautiful initiative. I truly appreciate. Thanks for providing great links. Best wishes .

    संगीता पुरी said...

    पूरे ब्‍लॉग जगत का हाल चाल देता .. सारे लिंकों को समेटता बढिया प्रयास !!

    आपका अख्तर खान अकेला said...

    vaah anvar bhaai aapne to kmaal hi kar diyaa maashaa allaah prernaa ji ko prerna dekar blogjgat ko aek hi mnch par laa khdaa kiyaa shurkiya or maafinaama bhi saath hai maafi isliyen ke me takniki agyaantaa ki vjah se yeh blog dekhne me asmarth tha ab aaj se hi mujhe lotri mili hai khudaa is pyar ko bnaye rakhe .akhtar khan akela kota rajsthan

    संजय भास्‍कर said...

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति.हमारी भी एक पोस्ट शामिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनायें......!

    vidhya said...

    सुन्दर आयोजन्।

    सदा said...

    बहुत ही सराहनीय प्रयास ...साथ ही बेहतरीन लिंक्‍स के लिये आभार शुभकामनाओं सहित बधाई ।

    jr... said...

    Bahat bahat abhar vyakt karta hun mujhe yahan bulane ke liye...

    apni hi tarah ka ek anokhi peshkashhai ye...

    Sabhi blogger mere aadarneey hain.

    Hindi main sahitya sadhkon ko mera naman...

    Amrita Tanmay said...

    Saraahneey pahal . aap sabon ko shubhkamana

    Amrita Tanmay said...

    Saraahneey pahal . aap sabon ko shubhkamana

    आनंद said...

    एकदम नए तरह की शुरुआत .कुछ ताजगी लिए हुए ...शुभकामनायें !!

    निवेदिता श्रीवास्तव said...

    सराहनीय प्रयास ........शुभकामनायें !

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    हिन्दी ब्लॉगर्स फोरम इंटरनेशनल में पधारे सभी सुधिपाठकों और ब्लॉगरों का शुक्रिया अदा करता हूँ!
    --
    मैं उन सभी साथियों का भी ख़ैरमक़दम करता हूँ जिनकी रचनाएँ आज ब्लॉगर मीट में ली गईं हैं।
    एक बार फिर सभी को धन्यवाद!
    सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद!

    चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

    बहुत अच्छी कोशिश...बधाई तथा आमन्त्रित करके यहां तक बुलाने का आभार ऐसी जगह तो खुद खोजनी चाहिए पर मैं ठहरा ग़ाफ़िल आदत से मजबूर..ख़ैर...पुनः बहुत-बहुत आभार

    babanpandey said...

    सभी ब्लॉगर मित्रों को रक्षा बंधन की बधाई

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      11 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.