गौरवशाली हिंदी मंच के नए पुराने साथियो ! आपने देखा कि ‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ ने कैसे एक बिल्कुल अछूता ख़याल ब्लॉग जगत को दिया कि ‘ब्लॉगर्स मीट‘ ब्लॉग पर ही होनी चाहिए। इस मीट में कोई भी आदमी दुनिया के किसी भी कोने से शरीक हो सकता है। भौतिक जगत में होने वाली मीट में यह संभव नहीं है। भौतिक जगत में भी जो लोग एकत्र होकर हिंदी ब्लॉगिंग के लिए कुछ बेहतर करना चाहें तो निश्चय ही उन्हें ऐसा करना ही चाहिए। हिंदी ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए जिस स्तर पर भी प्रयास किया जाए, उसका स्वागत है।
श्री रूपचंद शास्त्री ‘मयंक‘ जी के हम बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस वीकली मीट का सभापति होना स्वीकार किया और हमें बेहतर राहनुमाई और सरपरस्ती दी। हम उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने इस मीट को पढ़ा है या कमेंट के माध्यम से कोई अच्छी सलाह दी या फिर सराहना करके उत्साहवर्धन किया। मंच के सदस्यों में से भी कुछ लोगों ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझा और उसे बख़ूबी अदा किया लेकिन यह देखकर दिल थोड़ा सा मुरझा गया कि मंच के सदस्यों में भी केवल युवा या फिर अपेक्षाकृत नए ब्लॉगर्स ही इस साप्ताहिक समारोह में शरीक हुए जबकि पुराने और ज़िम्मेदार ब्लॉगर ग़ैर-हाज़िर ही रहे और यह देखकर तो दुख भी हुआ कि वे दूसरे ब्लॉग पर घूम घूम कर टिप्पणी भी कर रहे हैं।
क्या देश और समाज के प्रति चिंतित होने का यही तरीक़ा है कि जिस मंच में शरीक हैं वहां से नदारद ही रहा जाए और यहां वहां हाज़िरी दी जाए ?
साहित्यिकता और बौद्धिकता के किस पैमाने पर यह बात खरी उतरती है ?
मंच मेरा अकेले का नहीं है।
यह मंच हरेक हिंदी भाषी का है, आप सबका है। आप सभी का है तो ज़िम्मेदारी भी आप सभी की है।
इस आशय का पत्र बार-बार लगातार इस मंच के सभी सदस्यों को निरंतर मेरे द्वारा प्रेषित किए गए हैं जिनके फलस्वरूप एक-दो लोगों ने मंच की ओर रूख़ भी किया है लेकिन अधिकांश ने फिर भी कोई तवज्जो नहीं दी है।
मंच के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आगामी सोमवार को ब्लॉगर्स मीट वीकली की दूसरी महफ़िल मुनक्क़िद की जा रही है जिसमें आप सभी मेज़बान की हैसियत से आमंत्रित हैं। आप अपने लेख मंच पर पेश करें ताकि उन्हें मीट में रखा जा सके या फिर अपने लेखों का लिंक ही भेज दें।
आप कितने भी लिंक भेज सकते हैं लेकिन ईमेल में यह शीर्षक ज़रूर डालें कि
‘वास्ते प्रकाशन ब्लॉगर्स मीट वीकली‘
ताकि उन्हें डिलीट न कर दिया जाए ।
आशा है इस बार पत्र पर समुचित ध्यान देने की मेहरबानी फ़रमाएंगे।
श्री रूपचंद शास्त्री ‘मयंक‘ जी के हम बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस वीकली मीट का सभापति होना स्वीकार किया और हमें बेहतर राहनुमाई और सरपरस्ती दी। हम उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने इस मीट को पढ़ा है या कमेंट के माध्यम से कोई अच्छी सलाह दी या फिर सराहना करके उत्साहवर्धन किया। मंच के सदस्यों में से भी कुछ लोगों ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझा और उसे बख़ूबी अदा किया लेकिन यह देखकर दिल थोड़ा सा मुरझा गया कि मंच के सदस्यों में भी केवल युवा या फिर अपेक्षाकृत नए ब्लॉगर्स ही इस साप्ताहिक समारोह में शरीक हुए जबकि पुराने और ज़िम्मेदार ब्लॉगर ग़ैर-हाज़िर ही रहे और यह देखकर तो दुख भी हुआ कि वे दूसरे ब्लॉग पर घूम घूम कर टिप्पणी भी कर रहे हैं।
क्या देश और समाज के प्रति चिंतित होने का यही तरीक़ा है कि जिस मंच में शरीक हैं वहां से नदारद ही रहा जाए और यहां वहां हाज़िरी दी जाए ?
साहित्यिकता और बौद्धिकता के किस पैमाने पर यह बात खरी उतरती है ?
मंच मेरा अकेले का नहीं है।
यह मंच हरेक हिंदी भाषी का है, आप सबका है। आप सभी का है तो ज़िम्मेदारी भी आप सभी की है।
इस आशय का पत्र बार-बार लगातार इस मंच के सभी सदस्यों को निरंतर मेरे द्वारा प्रेषित किए गए हैं जिनके फलस्वरूप एक-दो लोगों ने मंच की ओर रूख़ भी किया है लेकिन अधिकांश ने फिर भी कोई तवज्जो नहीं दी है।
मंच के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आगामी सोमवार को ब्लॉगर्स मीट वीकली की दूसरी महफ़िल मुनक्क़िद की जा रही है जिसमें आप सभी मेज़बान की हैसियत से आमंत्रित हैं। आप अपने लेख मंच पर पेश करें ताकि उन्हें मीट में रखा जा सके या फिर अपने लेखों का लिंक ही भेज दें।
आप कितने भी लिंक भेज सकते हैं लेकिन ईमेल में यह शीर्षक ज़रूर डालें कि
‘वास्ते प्रकाशन ब्लॉगर्स मीट वीकली‘
ताकि उन्हें डिलीट न कर दिया जाए ।
आशा है इस बार पत्र पर समुचित ध्यान देने की मेहरबानी फ़रमाएंगे।
ब्लॉगर्स मीट वीकली की पहली सभा सफल के साथ संपन्न हुई और उसे ब्लॉग की लोकप्रिय पोस्ट के कॉलम में भी देखा जा सकता है जो कि उसकी लोकप्रियता का एक प्रमाण भी है।
धन्यवाद !
धन्यवाद !
देखिए
1 comments:
आपकी पोस्ट की चर्चा सोमवार १/०८/११ को हिंदी ब्लॉगर वीकली {२} के मंच पर की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ / हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। कल सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
Post a Comment