अमेरिकी शोधकर्ताओं ने भारत में बनी
आयुर्वेदिक दवाओं में ‘खतरनाक ज़हर’ पाए जाने का दावा किया है। इनके
मुताबिक, यह ‘ज़हर’ ब्रेन,...
अपने विचार प्रेषित

समाज सेवा के मकसद से अदनान वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है।
आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
अपने विचार हमें प्रेषित करें.....
adnanwelfaresociety@gmail.com
फेसबुक पर जुड़ें.....
http://www.facebook.com/adnanwelfaresociety...
राजगुरु जी की 104वी जयंती पर "हम अपने मन को निर्मल बनाकर जियें" Rajguru

आज 24 अगस्त है ... आज राजगुरु जी की 104वी जयंती है ...
देश के लिए क़ुर्बान होने वाले वीरों के लिए "हिंदी ब्लोगर्स फोरम इंटरनेश्नल" की ओर से प्रेममय मनोभाव .
शिवराम हरि राजगुरु मराठी थे . उन्होंने हिन्दू धर्म-ग्रंन्थों तथा वेदों
का अध्ययन तो किया ही लघु सिद्धान्त कौमुदी जैसे क्लिष्ट ग्रन्थ को भी बहुत
कम आयु में ही कण्ठस्थ...
रंग बिरंगी एकता: मौत
रंग बिरंगी एकता: मौत
गरीब पर ज़ुल्म दुनिया में हर जगह पाया जाता है और अगर इस दौरान वो मर जाते हैं तो एक आंकड़ें में बदल दिए जाते हैं… और सही भी है एक नंबर के लिए अपराधबोध कम होता है… सब बड़ों की सहूलियत के लिए है…
जो आँकड़ा बन के रह गए,
वो भी मेरी तुम्हारी तरह ज़िन्दगानियाँ थीं,
जिनकी मट्टी को मट्टी भी न मिल सकी,
उनके जिस्मों में भी रवानियाँ ...
ग़ज़लगंगा.dg: आखरी सांस बचाकर रखना
एक उम्मीद लगाकर रखना.
दिल में कंदील जलाकर रखना.
कुछ अकीदत तो बचाकर रखना.
फूल थाली में सजाकर रखना.
जिंदगी साथ दे भी सकती है
आखरी सांस बचाकर रखना.
पास कोई न फटकने पाए
धूल रस्ते में उड़ाकर रखना.
लफ्ज़ थोड़े, बयान सदियों का
जैसे इक बूंद में सागर रखना.
ये इबादत नहीं गुलामी है
शीष हर वक़्त झुकाकर रखना.
भीड़ से फर्क कुछ नहीं पड़ता
अपनी पहचान बचाकर रखना
----देवेंद्र गौतम
ग़ज़लगंगा.dg: आखरी सांस बचाकर रखना:
'via Blog th...
ग़ज़लगंगा.dg: तुम उसकी गर्दन नहीं नाप सकते
(पूर्वोत्तर की भगदड़ पर)
ये भगदड़ मचाई है जिस भी किसी ने
उसे ये पता है
कि तुम उसकी गर्दन नहीं नाप सकते
कि अब तुममे पहली सी कुव्वत नहीं है
कभी हाथ इतने थे लंबे तुम्हारे
कि उड़ते परिंदों के पर गिन रहे थे
कोई सात पर्दों में चाहे छुपा हो
पकड़ कर दिखाते थे
पिंजड़े का रस्ता
मगर अब वो दमखम
कहीं भी नहीं है
कि अब आस्मां क्या
ज़मीं तक
तुम्हारी पकड़ में नहीं है
वो चलती हुई ट्रेन से लोग फेंके गए तो
कहो तुम कहां थे
कहां थी तुम्हारी
सुरक्षा व्यवस्था
तुम्हीं...
fact n figure: प्रेस काउंसिल की तर्ज़ पर बने वेब काउंसिल
असम हिंसा को लेकर पूरे देश में अफवाह फ़ैलाने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से जिस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट्स और वेबसाइट्स का दुरूपयोग किया गया उसे देखते हुए प्रेस काउंसिल की तर्ज़ पर एक वेब काउंसिल के गठन की जरूरत महसूस हो रही है. भारत सरकार ने इस दिशा में पाकिस्तान सरकार से लेकर नेटवर्किंग साइट्स की भूमिका पर आपत्ति जताई है. केस-मुक़दमे की भी तैयारी है. लेकिन भविष्य में इस तरह की साजिश न हो और हो तो उसका तुरंत मुहतोड़ जवाब दिया जा सके...
मेरे सारे ब्लोगर्स साथियों को ईद -मुबारक
देखो चाँद आया
देखो चाँद आया ईद का चाँद निकल आया
सब तरफ खुशियों का उल्लास छाया ईद मुबारक -ईद मुबारक का शोर गरमाया मुसलमान भाई आपस में गले मिल रहे हैं एक दुसरे की दुआ -क़ुबूल कर रहे हैं
बिना पानी -बिना...
Subscribe to:
Posts (Atom)