दोस्तो ! आप सभी के लिए मालिक से शांति की कामना है।
आज हमारा जन्म दिन है।
एक नई ड्रग कंपनी भी शुरू की है। उसकी मसरूफ़ियत भी बढ़ती जा रही है। इन्हीं सब मसरूफ़ियतों के बीच पेश है आज हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल की 40वीं पेशकश।
मंच की सप्ताह भर की पोस्ट्स
1- Dr. Ayaz Ahmad
आनंद बाइक मैकेनिक था। उसने अपनी दो बेटियों और अपनी बीवी की हत्या की और फिर खुद भी फांसी पर लटक गया।
यह घटना कल गुड़गांव के सूरत नगर में हुई।
अच्छी आदतों की मालिक नेक और पाकदामन औरत किसी फ़क़ीर के घर में भी हो तो उसे बादशाह बना देती है।
-शैख़ सादी रहमतुल्लाह अलैह...
स्वस्थ रहने में सहायक एक स्टडी कहती है कि यदि हफ्ते में दो बार अच्छा
सेक्स करेंगे तो शरीर में ऐंटिबॉडीज का लेवल बढ़ेगा जिससे शरीर की कोल्ड और
फ्लू से रक्षा होगी।
11 सदस्यीय कमेटी की सिफ़ारिश पर डिप्टी स्पीकर का फ़ैसलाजयपुर। वज़ीर
मुमलकत बराय सेहत राजकुमार शर्मा को असेंबली में गाली देने वाले मेंबर
असेंबली हनुमान बेनीवाल को कल असेंबली से निलंबित कर दिया है।
गोरखपुर। रिज़्क़ से बरकत ग़ायब, घरों का सुकून ग़ारत, हर तरफ़ नाचाक़ी व
नाइत्तेफ़ाक़ी, वालिदैन की नाफ़रमानी, लोगों की बदहवासी व परेशानी का सबब
यह है कि लोगों ने दुनिया तलबी और पैसों की चाहत में हलाल व हराम का फ़र्क़
ख़त्म कर दिया है।
2- Devendra Gautam
यदि मैं निर्मल बाबा की जगह
होता तो इस वक़्त सुल्तान अख्तर का यह शेर पढता-
'अपने दामन की स्याही तो मिटा लो पहलेमेरी पेशानी पे रुसवाइयां जड़ने
वालो!'
स्टार न्यूज़ पर निर्मल बाबा की अग्नि-परीक्षा कार्यक्रम देख रहा था. उसमें
निर्मल बाबा का विरोध करते हुए एक सज्जन ने कहा की गाय को रोटी खिलाना तो
ठीक है लेकिन गधे को घास मत खिलाइए. सवाल उठता है कि क्या गधा जीव नहीं है ?
3- श्यामल सुमन
हमारे, आपके, प्रायः सबके
जीवन में जाने अनजाने कुछ शब्दों के ऐसे प्रयोग होते रहते हैं जिनके
शाब्दिक अर्थ कुछ और लेकिन उनके प्रचलित अर्थ कुछ और। मजे की बात है कि
शब्दार्थ से अलग (कभी कभी विपरीत भी) अर्थ ही सर्व-स्वीकार्य भी हैं।
सबसे पहले हम पहुँचे।हो करके
बेदम पहुँचे।हर चैनल में होड़ मची है,दिखलाने को गम पहुँचे।सब कहने का
अधिकार है।चौथा-खम्भा क्यूँ बीमार है।
वक्त के संग चल सके तो, जिन्दगी श्रृंगार हैवक्त से मिलती खुशी भी, वक्त ही दीवार हैवक्त कितना वक्त देता,
मान बढ़ाकर, मान घटाना, कुछ लोगों की फितरत है कारण तो बस अपना मतलब, जो काबिले नफ़रत है गलती का कठपुतला मानव,
4- अफसर पठान (afsarpathan)
बेनीपुरी साहित्य का आलोचनात्मक अध्ययन पुस्तक- बेनीपुरी की
साहित्य-साधना, लेखक- डा0 कमलाकांत त्रिपठीप्रकाशक- पुस्तक पथ,
वाराणसी, वितरक- शारदा संस्कृत संस्थान, सी. 27/59,
जगतगंज, वाराणसी-221002, मूल्य-
350 रूपये (पेपर बैक)।डा0 कमलाकांत त्रिपठी द्वारा लिखित पुस्तक
‘बेनीपुरी...
मालिक हम सब को शांति दे !
आमीन .
शांति के साथ सबसे पहले हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल की ताज़ा पोस्ट्स का लुत्फ़ उठाइये
मंच के बाहर की पोस्ट्स में आज सबसे पहले रविकर जी
...और अब अपने चर्चा मंच से
_______________
उम्र पचपन की और अहवाल बचपन के,
देखिए
चिल्ला वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जो राजा जी नेशनल पार्क का एक हिस्सा है . दि
ल्ली से हरिद्वार पहुंचते ही बायीं ओर हैं गंगा घाट यानि हर की पौड़ी . ठीक इसके विपरीत दायीं ओर , गंगा पार फैला है चिल्ला फोरेस्ट .
चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ की
बाख़ुदा आज हम उल्फ़त का असर देखेंगे।
इश्क़ के सामने ख़म हुस्न का सर देखेंगे॥
फ़र्रूख़ाबादी स्टाइल की कविता भी बना सकती है बड़ा ब्लॉगर Hindi Poetry
-
जब से कविता जी की कविता हिट हुई है तब से ब्लॉग जगत में अजीब सी गहमा गहमी
है। ब्लॉगर्स को कविता जी से बड़ी उम्मीदें हो गई हैं। पहले तो वे जैसे दूसरे
ब्लॉग प...
तिब्बे नबवी‘ ब्लॉग पर देखिए
योग
किसी भी उम्र में फायदेमंद होता है। योग के जरिए आप ना सिर्फ फिट और चुस्त
-फुस्त रहते हैं बल्कि आप मानसिक रूप से भी तरोताजा रहते हैं। योग के
जरिए आप बहुत सी बीमारियों से आसानी से निजात पा सकते हैं।
आर्य भोजन ब्लॉग पर देखिए
ब्लॉग की ख़बरें पर देखिए
रविन्द्र जी ने एक नए सामूहिक ब्लॉग की घोषणा करते हुए ब्लॉगर्स से जुड़ने की अपील की है।
उनकी अपील के जवाब में कुछ ने अपने पते छोड़े तो कुछ ने...
मां बाप को चाहिए कि वे यह ज़रूर देख लें कि उनकी
लड़की जिन लड़कियों के साथ दोस्ती रखती है। उनका शौक़ क्या हैं ? कहीं ऐसा न
हो कि कोई ग़लत लड़की आप...
औरतें मर्दों से अच्छी लीडर होती हैं & Ghar Aman ka Gehwara kaise Bane ? एक वीडियो
-
वे पहल करने और ग़लतियों से सबक़ लेने और नई चीज़ों को सीखने में पुरूषों से
आगे होती हैं। बेहतर नतीजे हासिल करने की ललक भी उनमें पुरूषों से ज़्यादा
होती है। ...
एक मूल प्रश्न : पैमाना अगर बुद्धि हो तो किसकी बुद्धि हो ? Wisdome
-
किरपा का धंधा और आत्मविश्वास
[image: My Photo]
दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi कोटा, राजस्थान, India
पर हमारी टिप्पणी
एक मूल प्रश्न
गुटखा नुक्सान देत...
मुझे गालियां देने वाले इस देश, समाज और मानवता का अहित ही कर रहे हैं Abusive language of so called nationalists
-
'देश की अखंडता की रक्षा करने के लिए
अपने मुस्लिम साथियों के साथ श्रीनगर में
पीछे शंकराचार्य हिल दिखाई दे रही है'
'
कोई गाली ऐसी नहीं है जो इन सभ्य और हिन्द...
शादी के लिए होती है महिलाओं की खरीद-फरोख्त Women as animal
-
[image: women-sold.jpg]
*शादी के लिए होती है महिलाओं की खरीद-फरोख्त*
जयपुर।। राजस्थान में महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले मानव तस्कर किस हद तक
सक्रिय हैं, ...
गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत क्यों होती है?
-
*गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत क्यों होती है?
- विजय, जयपुर *
गाड़ी चलाना व्यक्तिगत कार्य लगता है, पर वस्तुतः यह एक सामूहिक क्रिया है।
सड़क पर आप कु...
संतुष्टि के उपाय ख़ुद नारी बताए और महिलाओं के लिए नैचरोपैथी
-
*बुनियाद*
ताज़ा पोस्ट
3 ख़ास पेशकश डा. अनवर जमाल ख़ान Tuesday April 10, 2012 ‘मुशायरा‘ ब्लॉग पर
3 ख़ास पेशकश मां बाप हैं अल्लाह की बख्शी हुई नेमत म...
-
मोबाइल में हिंदी वेबसाईट खोलने का तरीका*सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में *यहाँ
से ओपेरा मिनी डाउनलोड करना होगा*
मोबाइल में ओपेरा मिनी इंस्टाल होने के बाद ऊपर ...
Standing at the Window
-
I stand at the window;
thoughts crawl like a shadow.
My eyes on the wide blue sky,
Wind blows around with a sigh.
Dew tears cover the grass;
It wings me to a...
पपीता का असर....ऐसे करेगी ये पेट और स्कीन की सारी परेशानियों को बेअसर
-
पपीता एक ऐसा फ्रूट है। जो टेस्टी होने के साथ ही गुणों से भरपूर है। पपीते के
नियमित सेवन से शरीर को विटामिन-ए और विटामिन सी की एक निश्चित मात्रा प्राप्त
होत...
मुशायरा ब्लॉग पर देखिए
सद्र (अध्यक्ष), महफ़िल ए मुशायरा
जमाना है तिजारत का, तिजारत ही तिजारत है
तिजारत में सियासत है, सियासत में तिजारत है
ज़माना अब नहीं, ईमानदारी का सचाई का
खनक को देखते ही, हो गया ईमान ग़ारत है
डॉ॰ मोनिका शर्मा
‘मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।’ बच्चों के मुंह से ऐसी बातें सुनकर किसी के भी
चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, पर असल जिंदगी में होने वाले ऐसे हादसे
बच्चों का ही नहीं पूरे परिवार का जीवन बदल देते हैं।
-
अनीता जी
साहित्य
में हंस को नीर-क्षीर विवेक ग्राही माना गया है. ऐसा व्यक्ति जो संसार से
सत् को तो ग्रहण करे असत् को त्यागता जाये, हंस कहा जाता है, जैसे
रामकृष्ण, परमहंस कहलाते हैं.
- कुमार राधा रमण जी
अगर आप फेयर, सॉफ्ट और ग्लो करती हुई स्किन चाहती हैं, साथ ही रिंकल्स,
एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा चाहती हैं, तो आपकी हेल्प के लिए मार्केट में
कई प्रॉडक्ट्स मिल जाएंगे। हालांकि इन सबमें केमिकल्स होते हैं, जिनका आगे
चलकर कोई-न-कोई साइड इफेक्ट तो होता ही है। ऐसे में विटामिन थेरपी एक ऐसी
चीज है, जिसका लॉन्ग टर्म में कोई भी नुकसान नहीं होता।
सोने पे सुहागा ब्लॉग पर
- पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब का आखि़री ख़ुत्बा The Last Sermon of the Prophet Muhammad (peace be upon him)
Sufi Darwesh ब्लॉग पर
ख़ुदा की मुहब्बत का झरना जब बंदे के दिल में बहने लगता है और वह अपने रब
की मर्ज़ी में अपनी मर्ज़ी फ़ना कर देता है तो वह दुख और भय से आज़ाद हो जाता
है।
कोई दुख न तो उसे हार्ट अटैक कर पाएगा और न ही किसी डर से वह आत्महत्या करेगा।
लौकिक जीवन भी ढंग से वही जी पाता है जो अपने रब से प्यार करता है।
नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
18 comments:
Sunder Sanklan.....Shamil karne ka aabhar
बहुत ही बढ़िया
सुन्दर प्रस्तुति!
आभार!
शुभकामनाएं ||
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो डॉ अनवर भाई .
नई ड्रग कंपनी के लिए हार्दिक शुभकामनायें .
बढ़िया रही ब्लोगर्स मीट वीकली .
पचपन में भी बचपन बना रहे , यही कामना है . :)
विश्व पुस्तक दिवस के रोज़ आपका जन्म दिन, बड़ा सुखद संयोग है।
सबसे पहले तो आपको मुबारकबाद दूं और ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं।
लिंक सभी अनमोल हैं, आपकी लगन, निष्ठा और मेहनत की दाद देनी होगी।
nice....happy birthday
शुभकामनायें...शुक्रिया !
happy birthday nice.Sanklan......
डा. अनवर जमाल साहब को मुबारकबाद उनके यौमे पैदाइश पर
डा. टी. एस. दराल साहब की पोस्ट देखकर ब्लॉगर्स को जीने का हौसला ज़रूर मिलेगा।
इसी के साथ मुझे ‘फ़र्रूख़ाबादी स्टाइल की कविता भी बना सकती है बड़ा ब्लॉगर‘ पढ़कर बड़ा लुत्फ़ आया।
दीगर जानकारी भी मिली और हमें अपनी पोस्ट भी सारी नज़र आईं।
मैं डा. अनवर जमाल साहब का बहुत शुक्रगुज़ार हूं .
मुफ़ीद जानकारी एक साथ जमा करने के लिए.
यह काम आपने ऐसे समय में किया है जबकि ब्लॉग जगत में या तो नफ़रत के बीज बोये जा रहे हैं या फिर ज़िंदगी के मसायल का हल तलाश करने के बजाय दिल्लगी की बातें की जा रही हैं और ठहाके लगाए जा रहे हैं।
सभी सार्थक लिंक्स का सुन्दर संकलन ! जन्मदिन की आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !
जन्मदिन मुबारक़। आशा है,आपकी अक्षय ऊर्जा ब्लॉग जगत में आपकी सक्रिय उपस्थिति का अहसास कराती रहेगी।
वाह! जी वाह! जन्मदिन मुबारक़ हो...बहुत ख़ूब, बहुत सुन्दर मीट, क्या बात है...नई ड्रग कंपनी के लिए हार्दिक शुभकामनायें
मेरी यह नयी पोस्ट होश फाख़्ता यारों भी शायद आपको पसन्द आए
बहुत सून्दर प्रस्तुति...
sarthak links .aabhar
सून्दर प्रस्तुति.
Post a Comment