
नदियाँ अलग थी,नाव अलग थे,दर्द अलग थे...पर मन की दशा एक थी॥दानवीरता मन की कमजोरी होती हैसहनशीलता मन की कमजोरी होती हैसच पूछो तो प्यार अपने आप में एक कमजोरी होती है...प्यार ही दान हैप्यार सहनशीलता है...ऐसे कमज़ोर मन को बीमारियाँ होती हैं॥ऐसे ही कमज़ोर मन परहिंसक प्रहार होते हैं,विश्वासघात होते हैं...मन की ऐसी दशा में भी मैं जीना चाहती हूँ....हर...