आल इंडिया ब्लोगर एसोसिएशन में ग्रहणियों का कब्जा , सलीम भाई ने वन्दना जी को बनाया अध्यक्ष
Wednesday, February 23, 2011
आल इण्डिया ब्लोगर एसोसिएशन जहां बहुत कुछ नया लिखा जा रहा हे दुसरे ब्लॉग की तरह ही लोगों को लेखन और भाईचारा सद्भावना से जोड़ा जा रहा हे इसमें वन्दना जी को अध्यक्ष नियुक्त कर खलबली मचा दी हे पिछले कई वर्षों से सभी ब्लोगर भाइयों की चहेती बनी बहन साहित्यकार वन्दना जी लिखती भी हें तो घर की ज़िम्मेदारिया भी सम्भालती हें अब वोह आल इंडिया ब्लोगर एसासिएशन की ज़िम्मेदारी भी सम्भालेंगी इसके लियें उन्हें और उनकी टीम को हार्दिक बधाई। वन्दना जी इस ब्लॉग की अध्यक्ष बनने के बाद बहुत कुछ नया करेंगी और नया दिखाएंगी वन्दना जी को एक बढ़ी टीम भी साथ में काम करने के लियें तय्यार की गयी हे , सहज ,निर्मल,और बहतरीन लेखिका वंदना बहन को यह जिमेदारी देने पर शायद सभी ब्लोगर भाइयों को ख़ुशी हुई होगी सलीम भाई का चयन लोगों को जोड़ने वालों का रहा हे और बहन वन्दना चर्चा मंच या और दुसरे माध्यमों से लोगों को साहित्य से ब्लोगिंग से जोडती रही हें । AIBA केवल शाब्दिक पहलवानी का अखाड़ा मात्र नहीं है, यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करता है और इसके लिए इसमें भारतीय महिलाओं की मौजूदगी की महति आवश्यकता है. इसी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए वंदना जी को इस अपूर्व ब्लॉग की अध्यक्षा का काम सँभालने का मौक़ा दिया गया है. नारी शक्ति को दर्शाने के लिए इस ब्लॉग में महान ममता मंडल का भी गठन किया गया है. इस मंडल में AIBA की सभी महिला सदस्य/अनुसरणकर्ता स्वमेव शामिल कर ली जाएँगी, इसके लिए उन्हें किसी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं रहेगी.
ममता त्रिपाठी |
डॉ दिव्या श्रीवास्तव |
| ||
डॉ. निरुपमा वर्मा |
मीनाक्षी पन्त |
आलोकिता |
रश्मि प्रभा |
शिखा कौशिक |
शालिनी कौशिक |
सदा |
ममता त्रिपाठी |
डॉ दिव्या श्रीवास्तव |
| ||
डॉ. निरुपमा वर्मा |
मीनाक्षी पन्त |
आलोकिता |
रश्मि प्रभा |
शिखा कौशिक |
शालिनी कौशिक |
सदा |
मिसेज़ अख्तर ख़ान |
2 comments:
यह एक अभूतपूर्व कदम है । मैं इस आशय का प्रस्ताव AIBA के संयोजक जनाब सलीम ख़ान साहब को कल एक पोस्ट के माध्यम से दे चुका हूँ ।
इस अद्भुत फ़ैसले का स्वागत है।
मैं पुनः कहना चाहूंगा कि इस फ़ैसले के बाद हिंदी ब्लागजगत में संगठित पुरूषगर्दी पर लगाम लगेगी । इसे कहते हैं मुख्य धारा का रूख़ मोड़ देना ।
जो कि एक अभूतपूर्व कदम है । मैं इस आशय का प्रस्ताव AIBA पर संयोजक जनाब सलीम ख़ान साहब को कल एक पोस्ट के माध्यम से दे चुका हूँ ।
इस अद्भुत फ़ैसले का स्वागत है।
मैं सभी बहनों का विशेषकर और भाइयों का आम तौर पर स्वागत करता हूँ क्योंकि मेरा अनुभव है कि महिला ब्लागर्स मर्दों की तरह गुटबाज़ नहीं होतीं । ये चाहे असहमत हों तब भी ये किसी का बहिष्कार नहीं करतीं । इसके पीछे कारण यह है कि नारी ममता प्रधान है । इसी के साथ ख़ुशी की बात यह है कि वंदना जी प्यारी माँ ब्लाग की सदस्या भी हैं ।यह एक अभूतपूर्व कदम है ।
'महान ममता मंडल' में शामिल रेखा श्रीवास्तव जी, रश्मि प्रभा जी, शालिनी जी, शिखा जी और मीनाक्षी पंत जी भी प्यारी माँ ब्लाग के माध्यम से एक ज़बर्दस्त आंदोलन चला रही हैं ।
इस अद्भुत फ़ैसले का स्वागत है।
Post a Comment