कुंड़लिया ----- दिलबाग विर्क

  आशा से संसार है, रखना दिल में आस 
 मंजिल होगी पास में, करते रहो प्रयास ।
 करते रहो प्रयास , झोंक दो पूरी ताकत 
 जीवन होगा सफल, न टिक पाएगी आफत ।
 मत डालो हथियार, हराती हमें हताशा 
 कहत विर्क कविराय, अमृतधार है आशा ।

                         --------- साहित्य सुरभि

                                  * * * * *
Read More...

पत्रकार अडियार को इमरजेंसी के दौर में जेल जाना पड़ा और वहां कुरआन पढ़ने का मौक़ा मिला तो इस्लाम के उसूल सामने आ गए।


इस्लाम कबूल करने के पहले अब्दुल्लाह अडियार डी.एम.के. के प्रसिद्ध समाचार-पत्र 'मुरासोली' के 17 वर्षो तक संपादक रहे। डी.एम.के. नेता सी.एन. अन्नादुराई जो बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रहे, ने जनाब अडियार को संपादक पद पर नियुक्त किया था। जनाब अडियार ने 120 उपन्यास, 13 नाटक और इस्लाम पर 12 पुस्तकों की रचनाएं की।

जनाब अब्दुल्लाह अडियार महरहूम तमिल भाषा के प्रसिद्ध कवि, प्रत्रकार, उपन्यासकार और पटकथा लेखक थे। उनका जन्म 16 मई 1935 को त्रिरूप्पूर (तमिलनाडु) में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा कोयम्बटूर में हुई। वे नास्तिक थे, लेकिन विभिन्न धर्मों की पुस्तकें पढ़ते रहते थे।

किसी पत्रकार और साहित्यकार को विभिन्न धर्मों के बारे में भी जानकारी रखनी पड़ती है। जनाब अब्दुल्लाह अडियार अध्ययन के दौरान इस परिणाम पर पहुंचे कि इस्लाम ही सच्चा धर्म है और मनुष्य के कल्याण की शिक्षा देता है। आखिरकार 6 जून 1987 ई। को वे मद्रास स्थित मामूर मस्जिद गये और इस्लाम कबूल कर लिया। इस्लाम कबूल करने के पहले वे डी।एम।के। के प्रसिद्ध समाचार-पत्र 'मुरासोलीÓ के 17 वर्षो तक संपादक रहे। डी।एम.के. नेता सी.एन. अन्नादुराई जो बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रहे, ने जनाब अडियार को संपादक पद पर नियुक्त किया था।

जनाब अडियार ने 120 उपन्यास, 13 नाटक और इस्लाम पर 12 पुस्तकों की रचनाएं की। इमरजेंसी के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया और काफी प्रताडि़त किया गया। जेल में उन्होंने जनाब यूसुफ अली का कुरआन मजीद का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ा और उससे काफी प्रभावित हुए। इस्लाम (इस्लाम जिससे मुझे प्यार है) पुस्तिका लिखी, जिसका बाद में हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, सिन्धी, मलयालम और उर्दू में अनुवाद हुआ। उनकी पत्नी थयममल जो ईसाई थीं, इस पुस्तिका को पढ़कर मुसलमान हो गयीं। इसे पढ़कर उ.प्र. के एक जमीदार 1987 ई. में मुसलमान हो गये। जनाब अब्दुल्लाह अडियार को पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक ने पाकिस्तान आमंत्रित किया और विशेष अतिथि के रूप में उनका स्वागत किया। वे प्रखर वक्ता भी थे और इस्लाम पर धाराप्रवाह बोलते थे। उनके ब्रिटेन में अनेक संभाषण हुए, जिनका विषय था हजरत मुहम्मद (सल्ल.) का पवित्र जीवन। इनके कैसेट उपलब्ध हैं।

वे तमिलभाषियों के आमंत्रण पर श्रीलंका और सिंगापुर भी गये। 1932 में तमिलनाडु सरकार ने तमिल साहित्य के विशिष्ट पुरस्कार 'कलाईमम्मानीÓ से उन्हें पुरस्कृत किया। इमरजेंसी के बाद उन्होंने 'नीरोतमÓ (पत्रिका) का प्रकाशन किया, जो बहुत लोकप्रिय हुआ। उन्होने नीरोतम प्रकाशन से ही 'तंगागुरूदुनÓ(पत्र� ��का) भी प्रकाशित की। जनाब अडियार इस्लाम को एकमात्र मुक्ति मार्ग के रूप में प्रस्तुत करते थे। उन्होंने मद्रास में इस्लामिक दावा सेन्टर कायम किया। वे 6 करोड़ तमिल जनता को इस्लाम का संदेश पहुंचाने के लिए एक इस्लामी टी.वी. चैनल की स्थापना हेतु प्रयासरत रहे। 20 सितम्बर 1996 (जुमा के दिन) को कोडम्बकम में उनकी मृत्यु हो गयी।
(इस्लामिक वेबदुनिया)
Read More...

फ़ेसबुक पर अकाउंट बनाएं Hindi Blogging guide (38)

फेस-बुक  क्या है  ?
संक्षेप में कहें तो फ़ेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जो आज दुनिया भर में फैले हुए लोगों को आपस में जोड़ रही है। लगभग 80 करोड़ लोग इसे यूज़ कर रहे हैं और यह तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है।
हरेक नेट यूज़र इस पर अपना खाता बनाना चाहता है।
हिंदी ब्लॉगर के लिए फ़ेसबुक पर खाता बनाने की जानकारी दे रही हैं प्रेरणा अर्गल जी !
-डा. अनवर जमाल
संपादक : ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘
(दुनिया की सबसे पहली गाइड जो हिंदी में क्रमबद्ध रूप से पेश की गई है और वह भी बिल्कुल फ़्री अर्थात निःशुल्क जानकारी हिंदी ब्लॉगिंग के बारे में.)

आइये मैं आपको फेस-बुक क्या है ,के बारे में कुछ जानकारी देती  हूँ /फेस-बुक में सबसे पहले आपको google or yahoo में अपना account खोलना होगा /मतलब अपना E-mail id बनाना होगा /फिर उसके बाद face-book में sign in करने के लिए एक password बनाना होगा /जो secreat होगा /जो आपको किसी को नहीं बताना है /सबसे पहले sign in करने के लिए E-mail id भरिये फिर अपना password भरिये /नीचे एक फार्म आयेगा sign up करने के लिए उसको fill up कीजिये /     उसके बाद log in करिए /आप face-book के सदस्य बन  जायेंगे /अब आप profile में जाइये /और अपने बारे में सारा form fill up कीजिये /उसमे आप अपना photo भी लगा सकते हैं /face-book join करने के बहुत से फाएदे हैं /आज जब हम अपनी ब्यस्त जीवन में अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से मिल नहीं पाते हैं उनके बारे में जान नहीं पाते हैं तो हम face-book के द्वारा दोस्त बनकर एक दूसरे के बारे में जान सकते हैं /एक दूसरे से chat कर सकतें हैं /एक दूसरे को अपनी photos भी भेज सकतें हैं /हम अपने उन दोस्तों के बारे में भी जान सकतें हैं जिनसे हम काफी समय से नहीं मिले ,यहाँ तक की बचपन के दोस्तों को भी नाम search box में लिखने से और थोड़ा प्रयास करने से अगर वो भी face-book के सदस्य होंगे तो जरुर मिल जायेंगे /सोचिये बचपन के दोस्तों से मिलकर,उनके बारे में जानकार ,उनके photos देखकर  कितना अच्छा लगेगा /आप इसके द्वारा अपने प्रिय हीरो -हीरोइन के बारे में भी जान सकते हैं ,उनके दोस्त बन सकते हैं /इसके द्वारा नए दोस्त भी बना सकते हैं /अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले दोस्तों ,रिश्तेदारों से भी chat कर सकतें हैं और उनके बारे में सारी जानकारी ले सकतें हैं /इसके माध्यम से आप किसी group को भी join कर सकते हैं / अपने विचार किसी समस्या पैर लिख सकतें हैं /अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों को उनके birthday,anniversaries,या कोई भी अच्छे कार्यों पर बधाई दे सकतें हैं /आज इसके माध्यम से दूर रहकर भी हम पास हो सकतें हैं./एक दूसरे के सुख-दुःख को बाँट सकतें हैं/सबको इसका सदस्य बनना चाहिए /और दूरियां कम करना चाहिए /  

-प्रेरणा अर्गल 
Read More...

Read More...

हास्य कविता निरंतर की कलम से.........: हँसमुखजी ने प्रेमपत्र लिखा (हास्य कविता)

हास्य कविता निरंतर की कलम से.........: हँसमुखजी ने प्रेमपत्र लिखा (हास्य कविता): हँसमुखजी का हाथ हिंदी में तंग था फिर भी प्रेमिका को हिंदी में प्रेम पत्र लिख दिया तुम मेरी दिल लगी हो स्वर्गवासी अप्सरा सी लगती हो तुम्हार...
Read More...

सिर्फ हंगामा करना मेरा मकसद नहीं आप लोगों के साथ मिलकर अराजकता फेलाने वालों को सबक सिखाना ही मेरा मकसद


जी हाँ मेरे दोस्तों मेरे ब्लोगर..ट्विटर और फेसबुक ब्रदर्स सिस्टर्स मेरी एक कोशिश एक पहल का कुछ नतीजा सामने आया और इंटरनेट के नाम पर गंदगी फेलाने वालों को सबक सिखाने के मामले में पहल शुरू हुई ......... दोस्तों जो मेरे ब्लॉग पढ़ते हैं जो मुझे जानते हैं जो मुझे मानते हैं उन्हें पता है के इंटरनेट के नाम पर फर्जी आई डी बना कर या फिर खुद की आई डी से किसी भी व्यक्ति का मजाक उडाना किसी के भी धर्म का उपहास उड़ाना देश में साम्प्रदायिक सद्भाव और अमन चेन को बिगाड़ने के लियें कोरी बकवास बाज़ी करा इंटरनेट के कुछ अपराधियों की आदत बन गयी है और उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात है के हम तो अपने कमरे में बेठ कर यह अपराध बढ़ी चालाकी से कर रहे हैं हमे कोन और केसे पकड़ सकेगा ..... मेने पहले भी अपने ऐसे साथियों को चेताया था उनसे हाथ जोड़ कर निवेदन किया था इस के मामले में जो कानून हैं जो सजा के प्रावधान है किन किन को सजा मिली है और कोन है ऐसे बेवकूफ जिन्होंने खेल खेल में ऐसा अपराध कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है लेकिन कानून को हंसी खेल समझने वाले लोगों ने सरकार की काहिली का खूब फायदा उठाया .......... दोस्तों चेतावनी के बाद जब सुधार नहीं आया तो मेने आप लोगों की सहमती लेकर इस मामले में दोषी लोगों को सज़ा दिलवाने के लियें कार्यवाही शुरू की मेने इस मामले में प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ..... सोनिया गाँधी ॥ राहुल गाँधी । कपिल सिब्बल और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखे ओन लाइन शिकायतें दर्ज करवाई शिकायत दर्ज हुई अधिकारी नियुक्त हुए और मेरी शिकायत और कानूनी प्रावधान सही निकलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के पहले एक चेतावनी देने का निर्णय सरकार ने लिया जो ठीक और स्वागत योग्य था मुझे खुद राहुल गांधी ने धन्यवाद पत्र लिखा और इसे एक अहम सुझाव माँगा अपने एक मित्र से उत्तर प्रदेश में इस मामले में जनहित याचिका लगवाई लेकिन उदयपुर में ऐसे अपराधियों की वजह से हंगामा हुआ उत्तर प्रदेश इन्दोर में तमाशा हुआ राहुल गाँधी के नाम से फर्जी आई डी बनाई गयी और अपराधी पकड़े गये ऐसे हालातों में जो लोग वाक् और अभिव्यक्ति की स्वंत्रता का दुरूपयोग कर देश के कानूनों को तोड़ कर अगर अराजकता फेलाना चाहते है तो वोह देश के दुश्मन है ॥ में या मेरा कोई भी दोस्त समर्थक कभी भी लिखने और बोलने की आज़ादी के खिलाफ नहीं रहे हमेशा इस मामले में मिलकर लड़ाई लड़ी है खुद एक पत्रकार समाजसेवक और वकील के नाते मेने खुद ने कई बढ़ी लडाइयां इस मामले में लड़ी हैं और जीती हैं ..... आप खुद बताएं कोई आप को माँ बहन की गली दे और कहे के यह बोलने की स्वतन्त्रता है कोई आपके नंगे फोटू नकली बनाकर किसी के साथ स्केन कर प्रकाशित करे और कहे के यह तो लिखने और प्रकाशन की स्वंतन्त्रता है तो जनाब इससे बुरा और क्या होगा । जो लोग ऐसा अपराध करते हैं उन्हें हमे और आपको मिलकर बेनकाब करना होगा ताकि हमारा सुकून हमारे लिखें बोलने और पढने की आज़ादी शान्ति सद्भाव बना रहे ... अभी कल ही मेने फेसबुक खोली मेने देखा एक अजमेर के पत्रकार सज्जन ने राहुल गाँधी ॥ मनमोहन और चिदम्बरम के मुखोटे लगाकर नंगे लोगों की अश्लील तस्वीर के साथ जोड़ दिए और उनके हाथ नग्न तस्वीर में उनके लिंग पर लगा दिए अब आप खुद बताइए क्या यह वाक् और अभिव्यक्ति की स्वत्न्र्ता है क्या यह एक सोशल साईट से जुड़े लोगो के साथ मजाक और उनका अपमान नहीं अगर हाँ तो दोस्तों मेने ठानी है के इन जनाब को पहले एक बार इस आलेख के माध्यम से चेताता हूँ के वोह अपनी गलती मानले और सार्वजनिक रूप से एक माफ़ी नाम इस संदेश के साथ के यह गलत बात है और ऐसी गलती के लियें किसी को माफ़ नहीं करना चाहिए प्रकाशित करें वरना कानूनी कार्यवाही अदालत सजा और सुनवाई क्या होती है इसका प्रेक्टिकल जब देखने को मिलेगा तो जिंदगी का आधा वक्त घर परिवार छोड़ कर कोटा की अदालतों में गुजर जाएगा इसलियें कहता हूँ भाई माफ़ करो अपने गुस्से को काबू रखो जानवर मत बनो और इंसान बनकर हमारे देश के इस कानून संविधान की रक्षा करो कानून और संविधान के दायरे में रह कर देश में अराजकता फेलाने वालों से निर्भीक और निडर होकर उनके अपराध उजागर कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाकर उनसे निपटो किसी का अपमान करने या किसी के धर्म का मजाक उढ़ा लेने से हम महान नहीं बन जाते हमारे शरीर में किसी का गंदा खून बह रहा है सिर्फ ऐसी गलती से हम यही साबित करते है तो दोस्तों आओं एक प्यार भरा सुकून और शांति वाला ज्ञानवर्धक सूचनाओं का आदान प्रदान करने वाला नेटवर्क तय्यार करें जिसमे अगर कोई इतना समझाने पर भी नहीं मानकर कोड में खाज बनता है तो फिर उसे दंडित करवाएं करोगे मेरी मदद या मुझे यूँ ही इस लड़ाई में अकेला रखोगे मेरे भाई मेरी बहनों मेरे बुजुर्गों ............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Read More...

मंदिर मस्जिद समस्या का सच्चा समाधान

मंदिर मस्जिद एक धार्मिक समस्या है इसे धर्म के स्तर पर ही हल किया जाना चाहिए। राजनीति करने वाले समस्याओं को ख़त्म नहीं करते ताकि उनके हाथ से मुददा न निकल जाए। इस समस्या का हल इसीलिए नहीं निकल रहा है क्योंकि इस मुददे को राजनीतिक रंग दे दिया गया है।
ईश्वर एक है और मंदिर मस्जिद में उसी एक परमेश्वर की पूजा-इबादत की जानी चाहिए और ठीक वैसे ही की जानी चाहिए जैसे कि वह चाहता। उसके बताए तरीक़े को जानने के बाद मंदिर मस्जिद समस्या का हल ख़ुद निकल आता है।
Read entire article on Facebook : मंदिर मस्जिद समस्या का सच्चा समाधान
Read More...

प्रेरणा जी के हुनर का क़ायल कर गई ब्लागर्स मीट वीकली 20


ब्लागर्स मीट वीकली 20 में हमारी पोस्ट 
(भारत की ताक़त, प्यार ही प्यार बरसा हरिद्वार में) को शामिल किया गया है।
इसके अलावा भी हमारी दीगर पोस्ट वहां देखी जा सकती हैं।
दूसरे लिंक भी अच्छे हैं।

ख़ास बात : सर्दियों में आंवले का मुरब्बा, गुलकंद, चंदन का अवलेह, संतुलित मात्रा में मक्खन व मिसरी का सेवन, जौ, परवल, करेला, सेंधा नमक, मुनक्का, पुराना गुड़, सोंठ, अजवायन, लहसुन, अनार, अमलताश, नई मूली, अदरक, सिरका, मधु आदि दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हैं । सर्दियां बलकारक व रसायन औषधियों के प्रयोग का सही मौसम है इसलिए प्रतिदिन च्यवनप्राश, अश्वगंधा चूर्ण, नागबला चूर्ण, अर्जुन का चूर्ण आदि का सेवन हृदयरोगियों के लिए बहुत लाभकारी हैं ।
Read More...

ब्लॉगर्स मीट वीकली (20) Khwaja Gareeb Nawaz

ब्लॉगर्स मीट वीकली (20)    

सबसे पहले मेरे सारे ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /सबसे पहले मैं इस मंच के सभापति आ. शास्त्रीजी का अभिनन्दन  करती हूँ /उसके बाद आप सभी का स्वागत करती हूँ / आप आइये और अपने  विचारों  से हमें  अवगत  करिए और हमारा  उत्साह बढाइये / 
                                                  

‘‘सब जगह राम है’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)


आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स 

 अनवर जमाल जी की रचनाएँ 

रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिर्फिरा जी "की रचना 



मद का प्याला-अहंकारअयाज अहमद जी की रचना 
इंसानियत के सुनहरे उसूल हैं पैग़म्बर मुहम्मद साहब सल्ल. की शिक्षाएंप्यार ही प्यार बरसा हरिद्वार में, आप इसे यूट्यूब पर देख भी सकते हैं http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=thDTEKONqg4
अजमेर की दरगाह शरीफ , दीदार गरीब नवाज की मज़ार का - श्रुति अग्रवालदेवेन्द्र गौतम जी की रचना 
अरे भई साधो......: अरबों की दौलत मगर किस काम की 
ग़ज़लगंगा.dg: ख्वाहिशों के जिस्मो-जां की.....
प्रेरणा अर्गल  की रचना 

Disha Verma
दिशा  वर्मा
 

मंच के बाहर की पोस्ट   

 सत्यम शिवम जी की रचना 

 मेरे जन्मदिन के दिन "काव्य संग्रह" का विमोचन........[आशीर्वाद दे]

कुवंर कुसुमेश जी की रचना 



ध्वनि प्रदूषण पर दोहे


मार्क राय जी की रचना 
.
तेजवानी गिरधर  जी की रचना 
मीनाक्षी पंत जी की रचना 
Birds Wallpaper of two birds sitting on a tree

रश्मि प्रभा जी की रचना 

दो कप चाय...अदरक वाली.

.

प्रतिभा सक्सेना जी की रचना 

राजेश कुमारी जी की रचना 

चित्ताकर्षक अंडमान द्वीप समूह



जे .पी. तिवारी जी की रचना 


चन्दन कुमार मिश्र जी की रचना 
अनामिका जी की रचना 


डॉ.राजेंद्र तेला "निरंतर जी"  की रचना 


अतुल  श्रीवास्तव जी की रचना 

जोयाजी की रचना 


मंगल यादव जी की रचना 

रविकर जी की रचना 

देखिए एक बढ़िया गर्मागर्म चर्चा 

यज्ञ हो तो हिंसा कैसे ।। वेद विशेष ।।

और इसी ब्लॉग पर 

वैदिक यज्ञों में पशुबलि---एक भ्रामक दुष्प्रचार

वैदिक शब्दावली की एक जो सबसे बडी विशेषता है, वो ये कि वैदिक नामपद अपने नामारूप पूर्णत: सार्थक हैं. वेदों में भिन्न-भिन्न वस्तुओं के जो नाम मिलते हैं, वे किसी भी रूप में अपने धात्वर्थों का त्याग नहीं करते.
मुशायरा ब्लॉग पर 

"प्यारी-प्यारी बातें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")


बात-बात में हो जाती हैं, देखो कितनी सारी बातें।
घर-परिवार, देश-दुनिया की, होतीं सबसे न्यारी बातें।।
वेद कुर'आन पर

हिंदू धर्म और इस्लाम में पशु बलि और क़ुरबानी पर एक यादगार संवाद

भारत में सांस्कृतिक बहुलता पाई जाती है और यह ज़बर्दस्त है।
यहां एक ही समाज में ऐसे लोग मिलेंगे जो कि एक बात को सही मानते हैं लेकिन यहां ऐसे लोग भी मिलेंगे जो कि उस बात को सही मानते हैं जो कि पहली बात के ठीक विपरीत है। यहां के लोगों ने इसी माहौल में जीना सीख लिया है।
प्रायः लोग यहां अपनी परंपराओं का पालन करते हैं और दूसरों की परंपराओं पर सरेआम उंगली उठाकर उन्हें ग़लत नहीं कहते।

प्रेरणा जी के हुनर का क़ायल कर गई ब्लागर्स मीट वीकली 20

डा. अयाज़ अहमद साहब 
ब्लागर्स मीट वीकली 20 में हमारी पोस्ट 
इसके अलावा भी हमारी दीगर पोस्ट वहां देखी जा सकती हैं।
दूसरे लिंक भी अच्छे हैं।
Read More...

Read Qur'an in Hindi

Read Qur'an in Hindi
Translation

Followers

Wievers

join india

गर्मियों की छुट्टियां

अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

Check Page Rank of your blog

This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

Promote Your Blog

Hindu Rituals and Practices

Technical Help

  • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
    12 years ago

हिन्दी लिखने के लिए

Transliteration by Microsoft

Host

Host
Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts Weekly

Popular Posts

हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
Powered by Blogger.
 
Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.