देवेंद्र गौतम |
ब्लॉग अभिव्यक्ति का एक ऐसा माध्यम है जिसे संचालित करने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण या तकनीकी ज्ञान की ज़रुरत नहीं पड़ती. आप आसानी से अपनी बात पलक झपकते लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसमें पोस्ट करना तो बहुत ही आसान है. इसके लिए आप सबसे पहले www.blogger.com की वेबसाईट पर जाकर अपनी ईमेल आई डी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें , फिर अपने ब्लॉग के डैश बोर्ड में न्यू पोस्ट बटन को क्लिक करें यदि आप ब्लॉग इन ड्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं तो यह कॉलम के लोगो से युक्त दिखाई देगा. इसे क्लिक करने के साथ ही पोस्ट लिखने का बॉक्स खुल जायेगा. उसमें बायीं तरफ कम्पोज़ और एचटीएमएल का ऑप्शन मिलेगा. आपको कम्पोज़ करना है इसलिए उसे क्लिक कर दें. अब यदि आप हिंदी में लिखना चाहते हैं तो बॉक्स के ऊपर पट्टी में दायीं तरफ हिंदी वर्णमाला का अ अक्षर दिखाई पड़ेगा. उसे क्लिक कर दें तो ट्रांसलिटेरेशन एक्टिवेट हो जायेगा. अब आप रोमन में अपनी बात लिखते जायें और स्पेस देते जायें. वह देवनागरी में रूपांतरित होता जायेगा. बस अपनी पोस्ट तैयार कर लें. लिखने के अलावा ऊपर पट्टी में और भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं. आप अपनी पोस्ट में तस्वीर जोड़ सकते हैं. वीडियो क्लिप अटैच कर सकते हैं. लिंक जोड़ सकते हैं. फ़ॉन्ट के भी कई ऑप्शन दिए गए हैं. फॉण्ट साइज को छोटा बड़ा कर सकते हैं. टेक्स्ट को मनचाहे रंगों से सजा सकते हैं. उसे इटैलिक, बोल्ड या नॉर्मल रख सकते हैं. अपनी पसंद का अलाइनमेंट सेट कर सकते हैं. अपनी पोस्ट को अपनी पसंद के अनुसार सजाने के बाद बॉक्स के ऊपर पोस्ट टाइटल पर क्रशर ले जाकर पोस्ट की हेडिंग दे-दें. इसके बाद दायीं तरफ लेबल्स को क्लिक कर अपनी पोस्ट की प्रकृति मसलन 'कहानी', 'कविता', 'आलेख', 'विचार' लिख दें. लेबल का वर्गीकरण भी ब्लौगिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक लेबल के तमाम पोस्ट आपके ब्लॉग पर एक जगह संगृहीत होंगे. किस लेबल से कितने पोस्ट हैं उनकी संख्या दिखाई देगी. आपके पाठक उसे क्लिक करके भी उन पोस्टों को देख सकेंगे. एक बात और पोस्ट टाइटल या लेबल्स में ट्रांसलिटेरेशन काम नहीं करेगा. उनमें हिंदी में लिखने के लिए आपको टेक्स्ट बॉक्स में ही लिखकर कट करना और उनमें पेस्ट करना होगा.
अब आपकी पोस्ट तैयार हो चुकी है. यदि आप उसे ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो पब्लिश बटन को क्लिक कर दें. आपकी पोस्ट ब्लॉग पर प्रकाशित होकर आपके फ़ोलोअर्स के डैशबोर्ड पर रीडिंग बॉक्स में दिखने लगेगीं. यदि आप पोस्ट को अभी ब्लॉग में प्रकाशित नहीं करना चाहते तो सेव का बटन क्लिक कर दें. वह आपके ड्राफ्ट में सुरक्षित रहेगी. फिर आप जब भी चाहें डैशबोर्ड में एडिट का बटन क्लिक कर उसे खोल सकते हैं. उसमें कुछ जोड़ सकते हैं. कोई अंश डिलीट कर सकते हैं और फिर बटन दबाकर उसे प्रकाशित कर सकते हैं. आप यदि प्रकाशित होने से पहले यह देखना चाहते हैं कि आपके ब्लॉग पर वह कैसा दिखेगा तो प्रीव्यू बटन को क्लिक कर उसका पूर्वालोकन कर सकते हैं . ब्लॉगर की ही तरह दूसरी वेबसाइट पर भी आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट तैयार कर सकते हैं . हरेक वेबसाइट पर केवल थोड़ी-बहुत सुविधाओं का अंतर है वर्ना पोस्ट लिखने और उसे पब्लिश करने का एक ही तरीक़ा है . सो यह बुनियादी क़ायदा सब जगह काम देगा .
क्यों ...,है न पोस्ट तैयार करना और उसे प्रकाशित करना बिलकुल आसान ?
तो देर किस बात की बस हो जाइये शुरू.
7 comments:
Devendra ji bahut badhiya jankari di hai aapne bahut saral sabdo me , ab to hum bhi sikh lenge aapse bahut kuch .....badahai
thank you so much for all these informations...
देवेंद्र जी !
आपकी इस लेख मे बहुत अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद...
पर एक सलाह देना चाहूँगा कि आपके लेखों मे चित्रों की संख्या थोड़ी ज्यादा हो तो वे लोग जो ब्लॉगिंग के लिए बिलकुल नए हैं, तथा किसी जानकारी पूर्ण लेख को पढ़ने के बजाए चित्रों द्वारा समझना पसंद करते हों, उनके लिए हर स्टेप का चित्र ज्यादा लाभदायक होता है...
कृपया मेरी बातों को आप तथा और कोई ब्लॉगर बंधु अन्यथा न लें...
इस लेख के लिए आभार...
@ भाई महेश जी ! ये चित्र हमने लगाये हैं अगर कम हैं तो आप और भेज दीजिये हम उन्हें भी लगा देंगे .
शुक्रिया
जी आपको चित्र आज तो नहीं भेज सकता... रविवार को मेरा एक्साम है... तो अब पढना है मुझे... सोमवार को भोपाल से वापिस आने के बाद आपको सारे चित्र भेज दूंगा ताकि हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के सम्पूर्ण संस्करण के लिए आप उन्हें शामिल कर लें...
उपयोगी जानकारी।
शुक्रिया
आपकी पोस्ट की चर्चा सोमवार १/०८/११ को हिंदी ब्लॉगर वीकली {२} के मंच पर की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ / हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। कल सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
Post a Comment