हरियाली तीज
हरियाली तीज के शुभअवसर पर
आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें /
सावन की बहार छाई है ,चले आइये
अपने प्रिय के साथ, इस मोसम का लुत्फ उठाइए
रिमझिम फुहारों में भीग जाइये
इन्द्रधनुष के रंगों में खो जाइये
प्रकृति ने अद्धभुत छटा बिखराई है
हमारी धरा को नई दुल्हन सी सजाई है
बादल पहाड़ों पर झूक रहे हैं
पेड-पोधे भी उमंग से झूम रहे हैं
नदियाँ अपने पूरे उफान
इन्द्रधनुष के रंगों में खो जाइये
प्रकृति ने अद्धभुत छटा बिखराई है
हमारी धरा को नई दुल्हन सी सजाई है
बादल पहाड़ों पर झूक रहे हैं
पेड-पोधे भी उमंग से झूम रहे हैं
नदियाँ अपने पूरे उफान
पर बह रही हैं
सागर से मिलने को बेकरार हो रही हैं
मदहोश करता एक अजब खुमार छाया है
लो सावन का महीना आया है
रूत सुहानी आई है
चारों और हरियाली छाई है
औरतें सोलह श्रंगार करके धानी चुनरिया पहन के
ढोलक पर कजरी,सावन के गीत गा रही हैं
फूलों और पत्तों से झूले खूब सजा कर
अपने प्रियतम के साथ खूब ऊँचे पेंच लड़ा रही हैं
ये सब पर कैसी मस्ती छाई हुई है
देखो सावन की हरियाली तीज आई है
सागर से मिलने को बेकरार हो रही हैं
मदहोश करता एक अजब खुमार छाया है
लो सावन का महीना आया है
रूत सुहानी आई है
चारों और हरियाली छाई है
औरतें सोलह श्रंगार करके धानी चुनरिया पहन के
ढोलक पर कजरी,सावन के गीत गा रही हैं
फूलों और पत्तों से झूले खूब सजा कर
अपने प्रियतम के साथ खूब ऊँचे पेंच लड़ा रही हैं
ये सब पर कैसी मस्ती छाई हुई है
देखो सावन की हरियाली तीज आई है
7 comments:
हरियाली तीज के शुभअवसर पर
आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें .
हरियाली तीज के शुभ अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनायें आपको और हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल परिवार...सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
शुभकामनाएँ
--
सावन आया रे.... मस्ती लाया रे....!
हरियाली तीजो पर झूले पड़े हुए उपवन में,
इन्द्रधनुष भी सजे हुए हैं देखो नीलगगन में,
सावन आया रे.... मस्ती लाया रे....!
बहुत ही खूबसूरत दृश्य हैँ । आभार भाई ।
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद /आप सबको मेरी रचना पसंद आई उसके लिए बहुत आभार./आशा है आगे भी आप सबका आशीर्वाद मेरी रचनाओं को मिलता रहेगा /
बहुत सुदर सामयिक रचना
बहुत सुदर सामयिक रचना
Post a Comment