दुनिया की सोच
जिंदगी की तन्हाइयों से डर लगता है
भीड़ में भी जब अकेले हो जाते हैं हम
तो अपनी ही परछाइयों से डर लगता है
दुनिया की सोच निराली हो रही है
अब तो अपनी ही सोच से भी डर लगता है
खून के रिश्ते भी स्वार्थी हो रहे है
अब तो अपने खून से भी डर लगता है
दुनिया की भीड़ में एक अपने को तरसते हैं हम
अब तो अपने को अपनाने से भी डर लगता है
सब कुछ करने के बाद भी कुछ नहीं मिलता
अब तो किसी के लिए कुछ करने से भी डर लगता है
अच्छाई में भी बुराई देखते हैं लोग
अब तो अच्छाई करने से भी डर लगता है
जन संख्या ज्यादा और इन्सानो की संख्या कम हो रही है
अब तो इंसानों को इंसानों से भी डर लगता है
हर तरफ अच्छाई पर बुराई की जीत हो रही है
अब तो भगवान् पे विस्वास करने से भी मन डरने लगता है
ये दुनिया और इंसानों की सोच इतनी दूषित हो रही है
की अब तो इस दुनिया में रहने में भी डर लगता है
इंसानों के विचार और वातावरण इतना ख़राब हो रहा है
की अब तो दुनिया के सर्वनाश होने का डर लगने लगता है
5 comments:
अब तो अपनी ही सोच से डर लगता है '
बहुत सही लिखा है आपने |
आशा
हालात वाक़ई बड़े नाज़ुक हो चले हैं।
अल्लाह हमारे हाल पर रहम करे,
आमीन .
ये दुनिया और इंसानों की सोच इतनी दूषित हो रही है
की अब तो इस दुनिया में रहने में भी डर लगता है
इंसानों के विचार और वातावरण इतना ख़राब हो रहा है
की अब तो दुनिया के सर्वनाश होने का डर लगने लगता है | vichaarniy post hae|
बहुत अच्छी और सार्थक प्रस्तुति!
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद की आप सबने मेरी रचना पसंद की /आज देश के जो हालत हो रहे हैं उससे इसी तरह के विचार मन में आते हैं /भगवान् इस दुनिया को गर्त में जाने से बचाए / आभार /
Post a Comment