नमस्कार दोस्तों !
आज मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा आपके संग साझा करने आया हूँ ताकि जो लोग इस हेतु अपना योगदान करना चाहते हैं, मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
रूपरेखा से पहले आप इस किताब के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें जो हम यहाँ देना चाहते हैं -
- हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड अपने आप में एक सम्पूर्ण किताब होगी जिसमे ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सारी जानकारियाँ होंगी.
- इसमें लिखे गए लेख ऐसी सरल भाषा में होने चाहिए कि कोई नौसीखिया तथा कोई कंप्यूटर के बारे में थोडा जानकार (या यूँ कहें कि कोई अनपढ़) भी पढ़ कर अपना ब्लॉग बना सके.
- हम ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जानकारी देना चाहते हैं पर इस कोई सामान्य ज्ञान (GK) की किताब नहीं बनाना चाहते.
- याद रखिए कि आपकी गाइड उन लोगों के लिए होगी जो नहीं जानते कि ब्लॉग क्या होता है और इसमें कैसे लिखा जाता है ? इसे किसी एग्रीगेटर पर रजिस्टर कराने से क्या लाभ होता है ? कितने एग्रीगेटर इस समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं ? आदि आदि।
- केवल उनके काम की निहायत ज़रूरी जानकारी दी जाए और ज़्यादा जानकारी के लिए उन्हें उन ब्लॉग्स के लिंक दे दिए जाएं जहां से वे संबंधित विषय का ज्ञान ले सकें। क्योंकि जब वे एक बार ब्लॉग बना ही लेंगे तो फिर वे हमसे निजी तौर पर संपर्क कर के मदद मांग सकें.
- लेख कुछ ऐसे हों ताकि ज्यादा मोटी किताब न बने, क्योंकि मोटी किताब पढने का चलन अब नहीं रहा, और पतली किताब के प्रकाशन में ज्यादा खर्च भी नहीं आने वाला.
- हमारा उद्देश्य है कि ये किताब जन-जन तक पहुंचे, और जैसा कि अनवर जी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ये किताब लोगों को मुफ्त में बांटी जाए या इसकी कीमत सभी वर्गों के ब्लोग्गेर्स की खर्च सीमा के अन्दर ही हो...
- अगर आप किसी और ब्लॉगर की कोई रचना इस पुस्तक में दे रहे हों तो उनकी पूरी सम्मति ले लेवें तथा अपने लेख के साथ उनके लेख का लिंक भी हमें बताएं.
तो लीजिये अब पेश है - "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा"
4 comments:
महेश जी ! आपने लेख लिखा, शुक्रिया लेकिन इसी पोस्ट में वे शीर्षक भी डाल दीजिए जिनके तहत हमें ब्लॉगर्स से लेख अपेक्षित हैं।
ताकि हरेक हमें बता सके कि वह किस शीर्षक के तहत लिखने में रूचि लेगा।
anwar ji maine jo link dia hai usme sare sheershak ullekhit kar diye hain... krupya aap unhe ek baar check kar len...
ok anwar ji... bas abhi dalta hoon...
http://hbfint.blogspot.com/2011/05/blog-post_5220.html
anwar ji is link me maine lekh likh dia hai... aap chahe to is adhoore lekh ko delete kar den...
Post a Comment