पहले दिन ही यह पोस्ट इस ब्लॉग की लोकप्रिय पोस्ट्स की सूची में दिखाई दे रही है। रविवार के दिन भी इस ब्लॉग के पेज व्यूज़ 192 थे और रविवार को देखते हुए यह भी ठीक-ठाक संख्या है लेकिन 496 पेज व्यूज़ वाक़ई एक अच्छी परफ़ॉर्मेंस को दिखा रहा है।
दिल को दुख पहुंचाने वाली बात तो यह है कि मंच के सदस्य बार बार जगाये जाने के बावजूद भी टस से मस होने के लिए तैयार नहीं हैं और ख़ुशी की बात यह है कि डा. अयाज़ साहब एक्टिव हुए हैं।
दूसरी ख़ुशी की बात यह है कि इस तीसरी महफ़िल में डा. दिव्या जी ने भी शिरकत की है। जानने वाले जानते हैं कि उनका आना बड़ी बात है।
बाक़ी सभी सामान्य है जिनके लिंक लगाए उनके द्वारा टिप्पणी देना भी सामान्य है और लिंक पढ़कर पाठकों का सराहना करना भी सामान्य है।
गुटबाज़ ब्लॉगर्स द्वारा एकता के इस प्रयास को अनदेखा करना भी सामान्य है और अटल चट्टान की तरह हमारा खड़े रहना भी सामान्य है।
हम चाहते हैं कि सभी हिंदी ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पर प्रकाशित हफ़्ते भर की पोस्ट्स के लिंक हमें भेज दिया करें एक रिपोर्ट के तौर पर और हम उसे पहले ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर और फिर सोमवार को ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ में पेश कर दिया करें। इससे उन्हें नए पाठक मिलेंगे और हमारे द्वारा एक सकारात्मक काम अंजाम पाएगा। इसके लिए हम हरेक हिंदी ब्लॉगर का सप्ताह के सातों दिन और विशेषकर सोमवार को स्वागत करते हैं।
हमारी ईमेल आई डी है : eshvani@gmail.com , blogkikhabren@gmail.com
10 comments:
बधाई हो!
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
kamal hai ji badahi ho
बहुत ही अच्छा प्रयास है। आभार !
बहुत बहुत बधाई आप सबको जिनके सहयोग से आज "ब्लोगर मीट वीकली" का मंच इस मुकाम पर पहुँचा है /शास्त्रीजी और जमाल साहब की जितनी भी सराहना की जाए वो कम है क्योंकि उनके मार्गदर्शन और मेहनत का ही नतीजा है की आज ये मंच अपनी इस ऊँचाई पर पहुँचा है /आशा है आगे भी आप सभी ब्लोगर साथियों का सहयोग हमें इसी तरह मिलता रहेगा /यही कामना है /आभार /
ji satya kathan !
दुख तब होता है जब वे शिरकत करते हैं महफिल मे हमारी,
पर वो कद्रदान कुछ ऐसे हैं के जिनको कदर नहीं हमारी...
आप अपना काम जारी रखें। सबको रज़ामंद करना अथवा साथ लेकर चलना कभी संभव नहीं रहा है।
@ राधा रमण जी ! आपसे हम सहमत हैं .
सब आप साथियों की मुहब्बत भरी नज़र का कमाल है.
आप सभी साहिबान का शुक्रिया .
बहुत बहुत बधाई आप सबको जिनके सहयोग से आज "ब्लोगर मीट वीकली" का मंच इस मुकाम पर पहुँचा है .
Post a Comment