भविष्य का सपना
मन पखेरू उड़ने लगा है
नए नए सपने संजोने लगा है
दिल में एक नया एहसास उमंगें ले रहा है
नई पीढ़ी का भविष्य भी अब सुनहरा हो रहा है
एक जिम्मेदारी जो अब अपनी मंजिल पा रही है
आँखों में नए-नए सपने और अरमान जगा रही है
जल्द ही वो दिन आयेगा जब वो अपनी मंजिल पा जाएगी
अपने नए संसार में सुखी ,खुश और मस्त हो जाएगी
उसके सुख में ही हम अपना सुख पा जायेंगे
उसके उल्लास और उमंग में हम भी खो जायेंगे
जब वो अपनी अगली पीढ़ी को लेकर खुशी-ख़ुशी आएगी
उसकी मीठी मीठी और प्यारी किलकारी से घर गुन्जाएगी
तो ऐसा लगेगा की जीवन सम्पूर्ण हो गया
सारे जहाँ का सुख हमको मिल गया
जिम्मेदारियां जब अपनी मंजिल पा जाएँगी
अपनी सुखी और प्यारी दुनिया बसाएंगी
फिर हम अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जायेंगे
एक दूसरे में पूरी तरह खो जायेंगे
अपनी अधूरी इच्छाओं और शोकों को पूर्ण करेंगे
और सिर्फ और सिर्फ एक दुसरे के लिए जियेंगे
मन पखेरू उड़ने लगा है
नए-नए सपने संजोने लगा है
3 comments:
बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना...
बढ़िया .
बहुत बहुत शुक्रिया...
Please see this post also :
http://bhartiynari.blogspot.in/2012/02/sukanya.html
आप का बहुत बहुत धन्यवाद की आप मेरे ब्लॉग पर पधारे और इतने अच्छे सन्देश दिए /आपका आशीर्वाद मेरी रचनाओं को हमेशा इसी तरह मिलता रहे यही कामना है /मेरी नई पोस्ट आपकी टिप्पड़ी के इन्तजार में हैं/ जरुर पधारिये /लिंक है /
http://prernaargal.blogspot.in/2012/02/happy-holi.html
मैंने एक और कोशिश की है /अगर आपको पसंद आये तो उत्साह के लिए अपने सन्देश जरुर दीजिये /लिंक है
http://www.prernaargal.blogspot.in/2012/02/aaj-jaane-ki-zid-na-karo-sung-by-prerna.html
Post a Comment