गुड़गांव, वरिष्ठ संवाददाता
मारुति सुजुकी के मानेसर स्थित प्लांट में श्रमिकों व प्रबंधन के बीच
बुधवार को हुए टकराव में कंपनी के जरनल मैनेजर (एचआर) की मौत हो गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पहले उनकी हड्डियां तोड़ी गईं,
फिर आग के हवाले कर दिया गया। कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर एक कर्मचारी
को बर्खास्त करने के चलते हुए बवाल के बाद रात में एक व्यक्ति का जला शव
मिला था।
गुरुवार दोपहर शव की शिनाख्त कंपनी के जीएम (एचआर) 52 वर्षीय
अश्विनी कुमार देव के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि
अश्विनी के पैरों पर काफी वार किए गए थे। पांव की हड्डी कई जगह से टूटी हुई
थी। उनकी मौत दम घुटने व आग से जलकर हुई है। उधर, घटना के दूसरे दिन राज्य
के डीजीपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। उनके निर्देश पर मामले की जांच के
लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कंपनी के जीएम दीपक आनंद की तहरीर पर
श्रमिकों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Source : http://www.livehindustan.com/news/desh/today-news/article1-story-329-329-244203.html
0 comments:
Post a Comment