लिंक देना ब्लॉगिंग का एक आम व्यवहार है। ईमेल के ज़रिये लिंक भेजना आसान है लेकिन अपनी टिप्पणी में लिंक देना थोड़ी सी मेहनत मांगता है और थोड़ी सी अतिरिक्त जानकारी भी।
लोग आसानी पसंद करते हैं। वे ऐसे लिंक को प्रायः नज़र अंदाज़ कर देते हैं जिसे कॉपी करके एड्रेस बार में पेस्ट करना पड़े। इसलिए नए ब्लॉगर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे किसी पोस्ट का लिंक अपनी टिप्पणी में दे रहे हैं तो उसे इस तरह बनाना चाहिए कि वह मात्र क्लिक करने से ही खुल जाए।
इसके लिए एक कोड की ज़रूरत पड़ती है। इस कोड में एक जगह पोस्ट या ब्लॉग का या वेबसाइट का यूआरएल और दूसरी जगह शीर्षक देना होता है।
लोग आसानी पसंद करते हैं। वे ऐसे लिंक को प्रायः नज़र अंदाज़ कर देते हैं जिसे कॉपी करके एड्रेस बार में पेस्ट करना पड़े। इसलिए नए ब्लॉगर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे किसी पोस्ट का लिंक अपनी टिप्पणी में दे रहे हैं तो उसे इस तरह बनाना चाहिए कि वह मात्र क्लिक करने से ही खुल जाए।
इसके लिए एक कोड की ज़रूरत पड़ती है। इस कोड में एक जगह पोस्ट या ब्लॉग का या वेबसाइट का यूआरएल और दूसरी जगह शीर्षक देना होता है।
<a href="यूआरएल">शीर्षक</a>
उपरोक्त कोड में जहां यूआरएल लिखा है वहां आप वह यूआरएल कॉपी करके डाल दीजिए जिसका लिंक आप बनाना चाहते हैं और जहां शीर्षक लिखा है वहां आप वे शब्द लिख दीजिए जिनके अंदर आप लिंक दिखाना चाहते हैं।
आप चाहें तो शीर्षक के शुरू और बाद में एक कोड और लगा कर इन्हें बोल्ड यानि कि मोटा भी दिखा सकते हैं।
आप चाहें तो शीर्षक के शुरू और बाद में एक कोड और लगा कर इन्हें बोल्ड यानि कि मोटा भी दिखा सकते हैं।
<a href="यूआरएल"><b>शीर्षक</b></a>
मिसाल के तौर पर हमें इसी ब्लॉग का लिंक बनाना है तो हम इस तरह बनाएंगे।
<a href="http://hbfint.blogspot.com"><b>हिन्दी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेश्नल</b></a>
अब अपनी टिप्पणी में दूसरी बातों के साथ हम यह पूरा कोड भी शामिल करेंगे और जिस पोस्ट पर भी टिप्पणी करेंगे तो टिप्पणी पब्लिश करने के बाद कोड के शब्द तो नज़र से छिप जाएंगे और एक कोड बन जाएगा।
कोड सही बना है या नहीं , इसके लिए अपनी टिप्पणी का प्रीव्यू लेकर देख लेना चाहिए।
नए ब्लॉगर के लिए यह चीज़ किसी चमत्कार से कम नहीं होती।
इस लिंक का इस्तेमाल करके एक नया ब्लॉगर अपनी टिप्पणी में बहुत से ब्लॉग पर अपनी पोस्ट्स का लिंक छोड़ सकता है और बहुत से पाठकों के लिए अपने ब्लॉग तक पहुंचने का रास्ता आसान कर सकता है।
यह तरीक़ा आज बहुत से बड़े ब्लॉगर भी अपनाते हैं।
एक समय था कि जब हमारे उस्ताद जनाब उमर कैरानवी साहब ने अपनी टिप्पणियों में इसी तरीक़े का इस्तेमाल इतने सलीक़े से किया कि हिंदी ब्लॉग जगत में उनकी धाक जम गई थी। ब्लॉगर्स उनकी टिप्पणी का नाम सुनकर ही थर्रा जाया करते थे।
वाक़ई वह ब्लॉगिंग के एक सच्चे गुरू हैं।
13 comments:
bahut achchi jaankaari di hai aapne...
aabhaar...
bahut achchi jaankaari di hai aapne...
aabhaar.
बहन हो तो ऐसी -जैसी शिखा कौशिक
thanks dr.sahab aaj aapke blog par hi aapke aalekh ka parikshan kiya aur hame bhi is karya me safalata mil gayi bahut bahut aabhar.
शालिनी जी ! आप का स्वागत है।
यह जानकर अच्छा लगा कि आपको टिप्पणी में लिंक बनाने में सफलता मिल गई है और आपने इसे सबसे पहले इसी पोस्ट पर आज़मा भी लिया है।
जिस पोस्ट का लिंक आपने यहां दिया है। हम भी उसे पढ़कर और उस पर अपना कमेंट देकर ही लौटे हैं यहां, ईमेल में आपकी टिप्पणी देखकर।
शुक्रिया अच्छी भावनाओं के लिए।
अनवर भाई, आपके द्वारा दी गयी जानकारी बहुत उपयोगी है. हिंदी ब्लॉगिंग में इस स्नेहपूर्ण निमंत्रण मान लिया जाए तो अच्छा है. अंग्रेज़ी बालॉगिंग में ऐसी टिप्पणियों को स्पैम कर दिया जाता है.
आरक्षण
इसे प्रेमपूर्ण निमंत्रण समझिएगा.
उपयोगी जानकारी!
बहुतों को इसका लाभ मिलेगा!
यहाँ पर बहुत ही सरल तरीके से टिप्पणी में लिंक बनाना सिखाया गया है. इससे नए ब्लोग्गरों को फायदा मिलेगा. वैसे मुझे यह लिंक बनाना श्री रजनीश भाई ने लगभग चार महीने पहले ही बनाना सिखाया है. वैसे अब कोई पोस्ट में 'You might also like' के नीचे बने लिंकों की जानकारी दें या कोई व्यक्तिगत जानकारी दें. तब हमारी भी कुछ बात बनें.
upyogi jankari. dhanyavad.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए.
-मंसूर अली हाश्मी एवं परिवार
बहुत अच्छी जानकारी महाशय | बहुत बहुत धन्यवाद | मैं बहुत दिनों से ऐसा कोई तरीका जानना चाह रहा था |
मेरी नवीनतम रचना देखे |
गर्जना
bahut badhiya jaankari........
आपकी पोस्ट आज "ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच पर प्रस्तुत की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ /आप हमेशा ऐसे ही अच्छी और ज्ञान से भरपूर रचनाएँ लिखते रहें यही कामना है /आप ब्लोगर्स मीट वीकली (८)के मंच पर सादर आमंत्रित हैं /जरुर पधारें /
आप की पोस्ट ब्लोगर्स मीट वीकली (१०) के मंच पर शामिल की गई है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए /आप हमेशा ही इतनी मेहनत और लगन से अच्छा अच्छा लिखते रहें /और हिंदी की सेवा करते रहें यही कामना है /आपका ब्लोगर्स मीट वीकली (१०)के मंच पर आपका स्वागत है /जरुर पधारें /
Post a Comment