रक्षा बंधन
सभी ब्लोगर भाइयों ,बहनों को रक्षाबंधन की
शुभकामनाये
रक्षा बंधन
भाई बहन के पवित्र प्यार को याद दिलाने आता हैये प्यारा त्यौहार जिससे दूर होकर भी भाई बहन मिल लें ,याद कर लें साल में एक बार रक्षा के वचन और स्नेह के बंधन का प्रतीक है रक्षाबंधन भाई बहन में प्यार और विस्वास रहे सारा जीवन
एक दूसरे के दुःख -सुख में काम आयें अपने रिश्ते का मान बढ़ाएं
नई पीढ़ी को भी इस त्यौहार का महत्व सीखाएं ,त्यौहार का अर्थ समझाएं
रिश्तों को स्वार्थ की आँखों से नहीं दिल में बसे प्यार की गहराई से अपनाइए
खून का रिश्ता टूट नहीं सकता जरुरत पढ़ने पर अपना फर्ज निभाइए
कडुवे बोल ,किसी को नीचा दिखानेवाले बोल नहीं,
मीठा बोलिए रिश्ते का मान करिए
लालच ,स्वार्थ .जलन जैसी बुराइयों के कारण
भाई बहन के रिश्ते को मत तोडिये
भारतीय संस्कृति इसी लिए तो अच्छी मानी जाती है
क्योंकि ये हर रिश्ते को प्यार के रिश्ते से बांधती है
त्योहारों की उमंग रिश्तों को और पास ले आती है
दिलों में प्यार और उल्लास जगाती है
टूटे रिश्ते भी इस उमंग में जुड़ जाते हैं
दिलों को एक दूसरेकेकरीब ले आते हैं
भारतीय त्योहारों और भारतीय संस्कृति का निराला है अंदाज
हम भारतियों को होना चाहिए उस पर दिलों जान से नाज
0 comments:
Post a Comment