हिन्दी ब्लॉगर को जानना चाहिए कि अगर उसने अपने कम्प्यूटर पर हिंदी में कुछ टाइप किया है और वह उसे अपने ब्लॉग पर डालना चाहता है या उस मैटर को किसी ब्लॉग पर टिप्पणी के रूप में पेश करना चाहता है तो उस लिखित सामग्री को पहले यूनीकोड में बदलना ज़रूरी है .
उदहारण के तौर पर अगर आपने कृतिदेव 10 के फॉण्ट में लिखा है तो आप को जाना होगा इस लिंक पर
आपके सामने एक साइट खुलेगी , ऊपर वाले बॉक्स में आप अपना लिखा मैटर डाल दें और फिर कन्वर्ट करने के लिए बीच में बने हुए बटन पर क्लिक कर दीजिये. नीचे के बॉक्स में सारा मैटर यूनीकोड में बदल कर हाज़िर हो जायेगा. आप उसे कॉपी करके जहाँ चाहें वहाँ इस्तेमाल करें ,
नीचे एक लिंक दिया गया है , इस पर आप जायेंगे तो आपको बहुत से हिंदी फ़ॉन्ट्स के कन्वर्टर मिल जायेंगे .
यह जानकारी हमारे उस्ताद जनाब मुहम्मद उमर कैरानवी साहब के तुफ़ैल पेश की जा रही है.
एक लिंक और भी देखिएगा आज़माकर
2 comments:
अनवर साहब आपने असल बात भी लिख दी होती की आजकल असल लिंक इन कनवर्टरस के काम नहीं कर रहे तो आपके लिये यह कुछ नये तलाश किये गये, आपने इनको सबके सामने रख दिया तो आशा है इस से हमारे दूसरे ब्लागर्स की भी समस्या दूर हो गयी होगी
याद रखने का शुक्रिया
आप क्रुतिदेव में बिंदुवार दो चार लाईनें तैयार करें,कुछ इस तरह-
1.
2.
3.
4.
फिर क्रुतिदेव की सामग्री को यूनीकोड में परिवर्तन हेतु संगत बॉक्स में पेस्ट करें। परिवर्तन एकदम सटीक होता है। किंतु इसी प्रक्रिया को रिवर्स करके देखने पर हम पाते हैं कि यूनीकोड की टेक्स्ट सामग्री तो कन्वर्ट हो गई है किंतु संख्याओं के बाद बिंदु के स्थान पर डैश अथवा कुछ और अवांछित बन जाता है। कृपया देखें।
Post a Comment