अल्लाह कहता है कि परलोक में मैं तीन आदमियों का दुश्मन हूंगा।
एक: जिसने मेरा नाम लेकर (जैसे-‘अल्लाह की क़सम’ खाकर) किसी से कोई वादा किया, फिर उससे मुकर गया,
दो: जिसने किसी आज़ाद आदमी को बेचकर उसकी क़ीमत खाई;
तीन: जिसने मज़दूर से पूरी मेहनत ली और फिर उसे पूरी मज़दूरी न दी।
2 comments:
Nice post.
बहुत बढिया हिदायते। इन पर अमल करने वाला शायद ही कोई पाप का भागीदार बने॥
Post a Comment