ब्लॉगर्स मीट वीकली (26)
सबसे पहले मेरे सारे ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /इस मंच की २६वी पोस्ट पर मैं आप सभी ब्लोगर्स साथियों का स्वागत करती हूँ /और आप सबसे अनुरोध करती हूँ की मंच पर पधारें और अपने अनमोल सन्देश देकर हमें अनुग्रहित करिए /
आज सबसे पहले HBFI मंच की पोस्ट्स | |
अनवर जमाल जी की रचनाएँअमेरिका का प्रयास यह रहा है कि वह भारत समेत दूसरे देशों को ईरान से विमुख कर सके, दुर्भाग्य से भारत इस जाल में फंस चुका है India and Iranहाल ही में ईरान ने मध्यम दूरी तक मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण कर यह प्रदर्शित कर दिया है कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से घबराया हुआ नहीं है और न ही शस्त्रास्त्रों की विकास परियोजनाओं को बाधित करने में अमेरिका सफल हो सका है। एक बार फिर अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। बाजारवाद का हिस्सा है,प्रलय का भययह आश्चर्य में डालने वाली बात है कि प्रलय के भय को अंगूठा दिखाते हुए सैलानी प्रलय के मुहाने पर नये साल का जश्न मनाने पहुंच गए।मुझे जन्म दोई. प्रदीप कुमार सहनी जीग़ज़लगंगा.dg: खून में डूबे हुए थे रास्ते सब इस नगर केदेवेन्द्र कुमार गौतम जीकोई रावण ले गया सीता को हर के.अपने तलवे थामकर कहने लगा इक राहरौचांदनी रातों में भी सब जायके थे दोपहर के.शोहरत, दौलत और ताक़त, जिंदगी भर की सियासतगौर से देखा तो जाना सब छलावे हैं नज़र केब्लॉगर्स मीट वीकली (25) Sufi culture | |
डॉ.अयाज अहमद जी की रचना | |
HBFI मंच के बाहर की पोस्टआशा जी की रचना बिना जाने मन की बात कोई चाहती नहीं की तुम से कुछ कहूँ कहा यदि मैंने कुछ तुमसे , और पूरा न हो सका तुमसे , यह सब नहीं होगा पसंद मुझे , कि मैं दंश अवमानना का सहूँ | कैलाश सी.शर्मा जी की रचना नयन ताकते रहेदिलबाग विर्कजी की रचना अनुपमा त्रिपाठी जी की रचना पिया गुनवंत आवन को हैं ...!!मन को मन की चाह बना कर ... तीव्र मध्यम को - मार्ग विहाग का मार्ग दिखा कर ... लो उड़ चली मैं .. रविकर जी की रचना मचा बवंडर पाक में, रही दुर्दशा झाँक | आधे जन जेहाद में, धूल अर्ध-जन फाँक | उमर बढ गई या कम हो गई.......????? आज मन में यह ख्याल आ रहा है कि खुशियां मनाऊं या गम....? आज जन्मदिन है मेरा। उम्र एक साल बढ गई.... या कम हो गई....., क्या कहूं, क्या समझूं। साधना वैद जी की रचना मुक्ताकाश में सजी तारक मालिका से प्रेरणा ले मैंने आज अपनी पलकों की डोर में राजेश कुमारीजी की रचना जय भारत माता जयहिंदमेरे देश वासियों दोनों आँखे खुली रखना एक आँख संसद पर दूजी सरहद पर रखना ! कुवंर कुसुमेश जी की रचना नया साल 2012 मुबारकमालिक तू इत्मिनान से दैरो-हरम में है. पर चाहने वाला तेरा दरिया-ए-ग़म में है. मीनाक्षी पंतजी की रचना बहती नदिया |
आधा सच पर महेंद्र श्रीवास्तव जीब्लोगेर्स मीट में शामिल करने हेतु |
Blog News पर
विधवाओं के मरने के बाद उनके शरीर के टुकड़े -टुकड़े करके स्वीपरों द्वारा जूट की थैलियों में भर कर यूं ही फेंक दिया जाता है वृन्दावन में
स्वराज करूँ अपने ब्लॉग दिल की बात पर कृष्ण कन्हैया की धरती पर यह कैसा कलंक ?खबर आयी है कि भगवान कृष्ण कन्हैया की पवित्र भूमि |
13 comments:
ब्लॉगर मीट की साप्ताहिकी बढ़िया रही!
आज की ब्लॉगर्स मीट बहुत आकर्षक लग रही है ! एक से बढ़ कर एक लिंक्स हैं ! मेरी रचना को इसमें स्थान दिया आपकी आभारी हूँ !
बढिया रचनाएं पढ़वाने के लिए आभार॥
बढिया लिंक्स।
मेरी पोस्ट ''उमर बढ गई या कम हो गई.......?????'' को शामिल करने के लिए आभार....
मैं इधर लगातार बाहर रहा हूं। इसलिए ब्लाग से भी कटा रहा हूं।
21 जनवरी से 29 फरवरी तक फिर यूपी के चुनाव में निकल रहा हूं, पूरे प्रदेश में भ्रमण है।
वीकली मीट पर आने से मेरी वो भरपाई हो जाती है जो मेरे लिए वाकई जरूरत की होती है।
बहुत सुंदर अनवर भाई और प्रेरणा जी।
बहुत सुन्दर मीट...इस साप्ताहिक मीट में हमें भी शामिल करने के लिए आभार...हम यहां आए और आना सुखद रहा जी!
सुन्दर लिंक्स से सजी बहुत रोचक मीट...मुझे भी इसमें शामिल करने के लिये आभार ...
bahut sundar links prapt hue aur meri rachna ko bhi shaamil karne ke liye prerna argal ji ki shukragujaar hoon.
सुन्दर लिंक्स से सजी बढ़िया मीट | मेरी रचनाओं को शामिल करने के लिए आभार |
धन्यवाद |
बढिया लिंक्स.
मेरी पोस्ट शामिल करने के लिए आभार.
aik se badhkar aik link...badhiya sanklan...
बढिया लिंक्स.
मेरी पोस्ट शामिल करने के लिए आभार.
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब इस ब्लोगर्स मीट वीकली में शामिल हुए और हमारे द्वारा चयन किये हुए लिंक आप सबने पसंद किये /आशा है आप सभी का आशीर्वाद इस मंच को हमेशा मिलता रहेगा /आभार /
Post a Comment