तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे अधिकारों के लिए अपना खून बहा दूँगा!
आज श्री अन्ना हजारे जी और बाबा रामदेव जी राजनीति में आने का कोई स्पष्ट इशारा नहीं दें रहें है. मेरे पास कुछ नहीं है.मगर अपने हौंसले के कारण बिना किसी सहारे के बिलकुल स्पष्ट इशारा देते हुए कह रहा हूँ कि-बिना गंदगी में उतरे गंदगी की सफाई नहीं की जा सकती है. मैंने दोनों व्यक्तियों के पास अपनी विचारधारा पहुँचाने के प्रयास किये मगर वहाँ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली. श्री अन्ना हजारे जी को लिखा पत्र तो मेरे ब्लॉग पर भी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


5 comments:
इसके लिए तो कोई सुभाष ही चाहिए॥
utsahvardhak ,ojaporna v prerak post hae .
@श्री प्रसाद जी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भी माँ की कोख से पैदा हुए थें और हम-सब भी. अगर खोजे तो हमारे अंदर ही भगवान है और नेताजी, शास्त्री जी, शहीद भगत सिंह भी है. बस थोड़े से प्रयास करने की जरूरत है और कहते है कि "कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" हमें आपका आर्शीवाद चाहिए. @संगीता जी, आपका भी धन्यवाद.
आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
चर्चा मंच-749:चर्चाकार-दिलबाग विर्क
बहुत ही बेहतरीन पोस्ट.......
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
Post a Comment