इलाज की तमाम पद्धतियों में हौमियोपैथी भी प्रमुख है। इस उपचार पद्धति की खास बात यह है कि जहां यह तमाम बीमारियों के उपचार में सक्षम है, वहीं इसके माध्यम से इलाज कराना तुलनात्मक रूप से सस्ता भी होता है। यही कारण है कि शहरों से लेकर गांवों तक होमियोपैथी की लोकप्रियता सालों से बनी हुई है। ऐसे में इसके होमियोपैथी डॉक्टर के लिए तमाम अवसर मौजूद हैं। Source : http://www.amarujala.com/Udaan/future-in-the-Homeopathy-3667.html आपको यह जानकार ख़ुशी होगो कि अब IGNOU भी होम्योप्ति का कोर्स कराती है जो कि केवल एक वर्ष का है। |
होमियोपैथी में भविष्य Carrier in Homoeopathy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
होमियोपैथी एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने परिवार की छोटी मोटी बीमारियों का इलाज़ आसानी और सस्ते में कर सकते हैं। हां, थोड़ी सी जानकारी औषधियों के बारे में जरूरी है।
Post a Comment