इलाज की तमाम पद्धतियों में हौमियोपैथी भी प्रमुख है। इस उपचार पद्धति की खास बात यह है कि जहां यह तमाम बीमारियों के उपचार में सक्षम है, वहीं इसके माध्यम से इलाज कराना तुलनात्मक रूप से सस्ता भी होता है। यही कारण है कि शहरों से लेकर गांवों तक होमियोपैथी की लोकप्रियता सालों से बनी हुई है। ऐसे में इसके होमियोपैथी डॉक्टर के लिए तमाम अवसर मौजूद हैं।
कोर्स व योग्यता
भारत में कई ऐसे संस्थान हैं, जहां होमियोपैथी की पढ़ाई होती है। इससे संबंधित पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन, दोनों ही स्तरों पर उपलब्ध हैं। बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी (B.H.M.S.) में एडमिशन के लिए अधिकांश संस्थानों में विद्यार्थियों को एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होता है। यह साढ़े 5 वर्ष का पाठ्यक्रम होता है। इसके बाद पोस्टग्रेजुएट डिग्री इन होमियोपैथी/डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन होमियोपैथी (एमडी) में एडमिशन लिया जा सकता है। इससे संबंधित सभी पाठ्यक्रमों के जो भी स्वरूप हैं, उनका निर्धारण सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाता है। इससे संबंधित वेबसाइट www.cchindia.com है।
सावधानी जरूरी
होमियोपैथी से संबंधित विभिन्न कॉलेज पूरे देश में हैं। ऐसे में एडमिशन के दौरान बेहतर संस्थान का ही चयन करना चाहिए। सुनहरे भविष्य के लिए इस बाबत संस्थान की मान्यता, फैकल्टी मेंबर, प्लेसमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेना जरूरी है।
अवसरों की कमी नहीं
कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को अस्पतालों (निजी व सरकारी), क्लीनिक, मेडिकल कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट आदि में अवसर मिलते हैं। इन जगहों पर डॉक्टर, रिसर्चर, टीचर आदि के रूप में अपनी सेवा दी जा सकती है। इस फील्ड में क्लीनिक खोलकर अपना कारोबार भी शुरू किया जा सकता है। उच्च शिक्षा के बाद टीचिंग में मौके उपलब्ध होते हैं।
मुख्य संस्थान
नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ होमियोपैथी, कोलकाता
www.nih.nic.in
डॉ. बी.आर. सुर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, नई दिल्ली
http://shmch.delhigovt.nic.in
बाबा फरीदकोट यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, फरीदकोट
www.babafariduniv.com
अहमदाबाद होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
http://parul .ac.in/inst_ahmc.html
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, बेंगलुरु
www.rguhs.ac.in
स्वामी विवेकानंद होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, भावनगर
www.svhmc.org
गणेश कुमार पांडे
Source : http://www.amarujala.com/Udaan/future-in-the-Homeopathy-3667.html
आपको यह जानकार ख़ुशी होगो कि अब IGNOU भी होम्योप्ति का कोर्स कराती है जो कि केवल एक वर्ष का है।
1 comments:
होमियोपैथी एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने परिवार की छोटी मोटी बीमारियों का इलाज़ आसानी और सस्ते में कर सकते हैं। हां, थोड़ी सी जानकारी औषधियों के बारे में जरूरी है।
Post a Comment