होली आई रे
फागुनी बयार चलने लगी है
फागुन ऋतू आई है
मोसम सुहाना होने लगा है
प्रेमियों के अरमान मचलने लगे हैं
वैवाहिक जोड़े भी नए रंग में रंगने लगे हैं
सबपे प्रेम रंग छाने लगा है
भवंरा भी फूलों पर मंडराने लगा है
चारों तरफ मस्ती सी छाई है
लगता है नजदीक ही होली आई है
रंग ,गुलाल उड़ने लगे हैं
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं
ठंडाई,गुझिया ,मिठाई बनने लगीं हैं
घर घर में खुशियाँ मनने लगी हैं
चारों और उल्लास ,उमंग छाया है
क्योंकि होली जैसा प्यारा त्यौहार आया है
सारे गम और परेशानियां भूल जाओ
इस रंगों के त्यौहार में खो जाओ
दुश्मन को भी दोस्त बनाओ
प्यार से रंग लगाकर गले लगाओ
ये त्यौहार ही हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं
इसीलिए ये हमारे दिल के बहुत करीब हैं
जो प्यार और अपनापन की सीख सिखाते हैं
दुश्मन को भी दोस्त और परायों को भी अपना बनाते हैं
हमें इन्हें ख़त्म नहीं होने देना है
गर्व से इसके बारे में नई पीढ़ी को बताना है
Happy holi
चारों तरफ मस्ती सी छाई है
लगता है नजदीक ही होली आई है
रंग ,गुलाल उड़ने लगे हैं
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं
ठंडाई,गुझिया ,मिठाई बनने लगीं हैं
घर घर में खुशियाँ मनने लगी हैं
चारों और उल्लास ,उमंग छाया है
क्योंकि होली जैसा प्यारा त्यौहार आया है
सारे गम और परेशानियां भूल जाओ
इस रंगों के त्यौहार में खो जाओ
दुश्मन को भी दोस्त बनाओ
प्यार से रंग लगाकर गले लगाओ
ये त्यौहार ही हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं
इसीलिए ये हमारे दिल के बहुत करीब हैं
जो प्यार और अपनापन की सीख सिखाते हैं
दुश्मन को भी दोस्त और परायों को भी अपना बनाते हैं
हमें इन्हें ख़त्म नहीं होने देना है
गर्व से इसके बारे में नई पीढ़ी को बताना है
Happy holi
7 comments:
होली आयी रे हर मन भायी रे
होली की खुशियों और उमंगों को आपने शब्दों का जामा पहनाया है...वाकई पढ़कर लगता है सुंदर उत्सव अब आया है...बहुत बहुत बधाई!
लगता है नजदीक ही होली आई है.
बहुत बहुत बधाई!
बहुत खूब लिखा है,बढ़िया प्रस्तुति
thanks aap sabhi ko.
bahut khoobsoorat :)
Post a Comment