Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/india/south-india/navy-officers-wife-alleges-husband-forced-her-to-sleep-with-colleagues/articleshow/19488717.cms#gads
कोच्चि।। पहले ही करप्शन और घोटालों से दागदार भारतीय सेना के दामन पर इस बार गंभीर दाग लगा है। यौन शोषण का दाग। भारतीय नौसेना में तैनात एक लेफ्टिनेंट की पत्नी ने सीनियर ऑफिसरों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा है कि यह सब उसके पति की रजामंदी से से हुआ। महिला की शिकायत के बाद कोच्चि पुलिस ने उसके पति सहित नेवी के 10 ऑफिसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, नौसेना ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
हार्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि पिछले 2 महीने से उसके पति ने प्रमोशन और कुछ अन्य फायदों के लिए अपने सीनियर्स के साथ सोने के लिए मजबूर किया। महिला का कहना था कि जब मैंने इन सबका विरोध किया तो मरे पति ने जमकर पिटाई की और घंटों कमरे में बंद रखा।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति सहित नौसेना के 10 ऑफिसरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लागई है। हाई कोर्ट ने पुलिस से इस मामले की विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
हार्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि पिछले 2 महीने से उसके पति ने प्रमोशन और कुछ अन्य फायदों के लिए अपने सीनियर्स के साथ सोने के लिए मजबूर किया। महिला का कहना था कि जब मैंने इन सबका विरोध किया तो मरे पति ने जमकर पिटाई की और घंटों कमरे में बंद रखा।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति सहित नौसेना के 10 ऑफिसरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लागई है। हाई कोर्ट ने पुलिस से इस मामले की विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
- नौसेना इन आरोपों से इनकार किया है। बयान में कहा गया है कि जिन ऑफिसरों पर आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मिलकर इस कपल के निजी जीवन के मतभेद सुलझाने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही। दुर्भाग्यवश महिला ने मदद करने वालों पर ही आरोप लगा दिए। नौसेना का कहना है कि इस मामले में वह पूरा सहयोग करेगी।
- कॉमेंट्स :
siyasharan sharma , kaman bharatpur का कहना है :
11/04/2013 at 06:04 PM
एक नारी शादी के बाद अपने पति से प्यार,सहयोग,रक्षा,ओर स्वाभिमान चाहती है लेकिन जब असे नालायक पति को जीवन साथी बना लिया जाये तो नारी बेचारी क्या करे,नारी एक प्यार ओर ममता का फूल है जो पति ही नही वरण सम्पूर्ण समाज को प्यार ओर ममता देती है नारी मे एक प्राक्रतिक खुदा ने शारीरिक कमी दे दी लेकिन ए मर्द जाट इसे प्यार सरक्षण नही देती ओर नही इस नारी के स्वाभिमान की रक्षा ही करती है,नारी की इस शारीरिक कमी के करण ही शादी की रस्म रखी गयी लेकिन फिर भी डोलत के भूखे पति इस नारी की असमत को सारेबाज़ार बेच देते है बहुत ही शर्मनाक बात है एसा मर्द मर्द जाती पर ओर मानवता पर कलनक हैजय हिन्द
11/04/2013 at 06:04 PM
एक नारी शादी के बाद अपने पति से प्यार,सहयोग,रक्षा,ओर स्वाभिमान चाहती है लेकिन जब असे नालायक पति को जीवन साथी बना लिया जाये तो नारी बेचारी क्या करे,नारी एक प्यार ओर ममता का फूल है जो पति ही नही वरण सम्पूर्ण समाज को प्यार ओर ममता देती है नारी मे एक प्राक्रतिक खुदा ने शारीरिक कमी दे दी लेकिन ए मर्द जाट इसे प्यार सरक्षण नही देती ओर नही इस नारी के स्वाभिमान की रक्षा ही करती है,नारी की इस शारीरिक कमी के करण ही शादी की रस्म रखी गयी लेकिन फिर भी डोलत के भूखे पति इस नारी की असमत को सारेबाज़ार बेच देते है बहुत ही शर्मनाक बात है एसा मर्द मर्द जाती पर ओर मानवता पर कलनक हैजय हिन्द
---
rs, ptn का कहना है :11/04/2013 at 05:59 PM
यह सिर्फ सेना में ही नहीं, सारे सरकारी विभाग में लागू है।
यह सिर्फ सेना में ही नहीं, सारे सरकारी विभाग में लागू है।
---
raajan, uttrakhand का कहना है :
11/04/2013 at 02:25 PM
.जब पहली बार पति ने किसी अफसर के पास भेजा था अरे तभी क्यों नही विद्रोह किया इसने............! तभी तो कहा हैं....................:- क्रिपनश्य वित्तं नृपस्य चित्तं मनोरथा च दुरजन मानवानां त्रिया चारित्रां पुरुषो भागम देवो ना जनशी कुतो मनुष्यं.................................!
11/04/2013 at 02:25 PM
.जब पहली बार पति ने किसी अफसर के पास भेजा था अरे तभी क्यों नही विद्रोह किया इसने............! तभी तो कहा हैं....................:- क्रिपनश्य वित्तं नृपस्य चित्तं मनोरथा च दुरजन मानवानां त्रिया चारित्रां पुरुषो भागम देवो ना जनशी कुतो मनुष्यं.................................!
---
Raj, USA का कहना है :
11/04/2013 at 11:22 AM
सेना मे एसा होता है लकिन बहुत ही कम बाते बाहर आती हैं ..... ए तो बीवी ने आरोप लगाया है इस से पेहले कितनी बार तो खुद महीला सैनिक इस तरह का आरोप लगा चुकी हैं...... मगर ए हिन्दुस्तान है यहाँ कुत्च नही होता ...... एक अमेरिका है जहां बिल क्लिंटन को मोनिका के केस मे अदालत मे बुला लिया गया था दुनिया की सबसे पवरफुल सीट के आदमी को ...... हमारे देश मे तो अदालत सलमान खान तक को नही बुला पायी हर बार वकील बहाना लेके पहुंच जाते हैं .......
11/04/2013 at 11:22 AM
सेना मे एसा होता है लकिन बहुत ही कम बाते बाहर आती हैं ..... ए तो बीवी ने आरोप लगाया है इस से पेहले कितनी बार तो खुद महीला सैनिक इस तरह का आरोप लगा चुकी हैं...... मगर ए हिन्दुस्तान है यहाँ कुत्च नही होता ...... एक अमेरिका है जहां बिल क्लिंटन को मोनिका के केस मे अदालत मे बुला लिया गया था दुनिया की सबसे पवरफुल सीट के आदमी को ...... हमारे देश मे तो अदालत सलमान खान तक को नही बुला पायी हर बार वकील बहाना लेके पहुंच जाते हैं .......
----
Hat ke, .............. का कहना है :
11 Apr, 2013 11:20 AM
ये आपका अपना अनुभव है? सवाल ये है की आपके लिये क्या महत्यपूर्ण है- आपका करियर या आपकी इज़्ज़त?
-------------------------------------------
11 Apr, 2013 11:20 AM
ये आपका अपना अनुभव है? सवाल ये है की आपके लिये क्या महत्यपूर्ण है- आपका करियर या आपकी इज़्ज़त?
-------------------------------------------
पाठकों की राय के बाद अब आप हमारी राय पढ़ें .
बात चाहे सच ही क्यों न हो. लेफ्टिनेंट की पत्नी ने ने १० लोगों पर इल्ज़ाम लगाकर अपना केस कमज़ोर कर लिया है.
हमने एक केस में यही नुकसान उठाया है.
1 comments:
धन्यवाद...
happy navratra & navsamvatsar-2070..नवसम्वतसर-२०७० की हार्दिक शुभकामनाएँ...!
Post a Comment