पिछले एक महीने में मैंने हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत में बहुत कुछ जाना और सीखा है और इसी कारण आज मैं दो बड़े साझा ब्लॉग (साहित्य प्रेमी संघ, कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूँ) और एक ब्लॉग एसोसिएशन (हिंदी ब्लोगर्स फोरम इंटरनॅशनल) का हिस्सा हूँ. और इन साझा ब्लोग्स में सदस्यता मिलना मुझ जैसे नवोदित ब्लॉगर के लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने ब्लॉग जगत में खोज की तो देखा बहुत से साझा ब्लॉग बने हैं यहाँ जो किसी न किसी उद्देश्य के कारण ही बने हैं और जब मैंने योगेन्द्र पाल जी का एक लेख पढ़ा तो बस तब ही से मन में ठान लिया कि मैं भी एक साझा ब्लॉग बनाऊंगा. और मैंने सबसे पहले अपने सजह ब्लॉग का उद्देश्य सोच लिया है. मेरे साझा ब्लॉग का उद्देश्य होगा -
- "नवोदित ब्लोग्गेर्स को एक ऐसा मंच प्रदान करना जो साप्ताहिक स्तर पर प्रतिगिताएं आयोजित करे और ब्लोग्गेर्स को प्रोत्साहित करे. शुरुआत में ब्लोग्गेर्स को प्रोत्साहित करने के लिए मैं सिर्फ प्रशस्ति पत्र ही प्रदान कर सकता हूँ, क्योंकि अभी तक मैं बेरोजगार ही हूँ, पर प्रोत्साहन राशि के लिए भी मेरे दिमाग में कुछ विचार हैं, पर वो अभी तो मैं आपको नहीं बता सकता. "
- "प्रोत्साहन हेतु जो प्रशस्ति पत्र हम प्रतियोगियों को भेजेंगे वे डाउनलोडेबल (*.PDF) फॉर्मेट में होंगे ताकि प्रतियोगी उस सर्टिफिकेट को प्रिंट भी करा सके."
- माह में केवल तीन प्रतियोगिताएं ही आयोजित की जाए ताकि माह के अंत में एक मासिक ई-पत्रिका प्रकाशित की जाएगी जिसमे माह भर की साडी गतिविधियों का लेखा हो तथा सभी सर्वोच्च प्रतियोगियों की प्रविष्टियाँ भी उनमे होंगी.
और अगर आपके पास कोई सुझाव हों तो कृपया मुझे मेरे ईमेल पर सुझाव भेजें - mbarmate@gmail.com
मैं ये सब आप लोगों को इसीलिए बता रहा हूँ कि इस उद्देश्य के क्रियान्वयन के लिए मुझमे समय प्रबंधन तथा उच्च स्तर की साहित्यिक व तकनिकी क्षमता का होना अनिवार्य है (ऐसा मेरा मानना है) इसीलिए मुझे एक संपादक मंडल, प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल व तकनिकी व कानूनी सलाहकार की आवश्यकता है... चूंकि मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत में नया हूँ और बहुत कम अनुभवी लोगों को ही जानता हूँ तो कृपया मेरी इस पोस्ट को ही आमंत्रण पत्र समझ कर, मुझे अपनी सलाह व सुझाव के साथ मेरे इस नए साझा ब्लॉग मंच का हिस्सा बनाने हेतु आगे आयें. ये मेरा आप सभी हिंदी ब्लॉग जगत के गणमान्य ब्लोग्गेर्स से सविनय निवेदन तथा आग्रह है...
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद...
- महेश बारमाटे "माही"
नोट - कृपया मेरी बातों को अन्यथा न लें और साझा ब्लॉग हेतु अपने नाम देने के लिए स्वयं ही मुझसे संपर्क करें. और अगर आपके हिसाब से कोई अनुभवी ब्लॉगर इस काम को अच्छी तरह कर सकता है तो मुझे उनका नाम सुझाएँ ताकि मैं खुद उनसे विनम्र निवेदन कर उन्हें पद सँभालने की अनुमति मांग सकूं. मेरा यह कार्य पूर्णतः जनहित में है. ज्यादा जानकारी के लिए मुझे ईमेल करें अथवा मुझे फ़ोन करें - 9179670071
2 comments:
महेश जी ! आप जो भी साझा ब्लॉग बना रहे हैं, उसकी कामयाबी के लिए हम अल्लाह से दुआ करते हैं। आशा है कि आप हिंदी ब्लॉग जगत को कुछ नया और रचनात्मक देंगे।
धन्यवाद !
http://mushayera.blogspot.com/2011/05/dushyant-kumar.html
प्रिय महेश जी.....व्यस्तता के कारण आपके पूर्वविचारों को जान ना पाया..पर आज फुरसत में आपके साझा ब्लाग के सुझावों को देखा..बहुत अच्छा विचार है आपका....ब्लागिंग के विकास के लिए और नये चेहरों को प्रोत्साहन देने हेतु आपका ये प्रयास सराहनीय लगा....परन्तु आपके इन विचारों से सहमत नहीं हूँ कि आपसे बहुत से लोगों को ईर्ष्या हो रही है,कि आप कही आगे ना बढ़ जाये..परन्तु यहाँ ऐसी कोई प्रतिस्पर्धा है ही नहीँ जो भी जहाँ है अपनी काबिलीयत और मेहनत के बल पर...यदि आपकी बातों में दम है,तो जरुर आपको लोग सुनेंगे....ब्लागजगत में जितने भी लोग है सभी बहुत ही बुद्धिजीवी और विद्वान है....मेरा सलाह आपको यही है,कि आप अपनी रुपरेखा रखे हमसब आपके साथ है.....पर एक बात ये भी कहना चाहता हूँ,कि आज ब्लागजगत में बहुत से साझा ब्लाग है,जिनमें सभी का उद्देश्य कुछ ना कुछ है.....आप उन ब्लागों में भी तो अपनी सहभागिता दिखा कर उसे और सुदृढ़ कर सकते है,आप उसको और प्रचारित कर भी तो अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते है...यदि आपकी ही तरह हर ब्लागर ये सोच कर नयी नयी साझा ब्लाग बनाने लगे,फिर तो बस साझा ब्लागों की तादाद बढ़ती जायेगी.......यदि आप मेरे विचारों से सहमत हो,तो मुझे बताये आप किस तरह की रुपरेखा चाहते है अपने नवउद्देश्य की प्राप्ति हेतु...........हम आपका पूरा सहयोग करेंगे...........शुभकामनाएं।
Post a Comment