हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा के सन्दर्भ में

Posted on
  • Friday, May 27, 2011
  • by
  • Mahesh Barmate "Maahi"
  • in

  • नमस्कार दोस्तों !

    आज मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा आपके संग साझा करने आया हूँ ताकि जो लोग इस हेतु अपना योगदान करना चाहते हैं, मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
    रूपरेखा से पहले आप इस किताब के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें जो हम यहाँ देना चाहते हैं - 
    • हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड अपने आप में एक सम्पूर्ण किताब होगी जिसमे ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सारी जानकारियाँ होंगी.
    • इसमें लिखे गए लेख ऐसी सरल भाषा में होने चाहिए कि कोई नौसीखिया तथा कोई कंप्यूटर के बारे में थोडा जानकार (या यूँ कहें कि कोई अनपढ़) भी पढ़ कर अपना ब्लॉग बना सके.
    • हम ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जानकारी देना चाहते हैं पर इस कोई सामान्य ज्ञान (GK) की किताब नहीं बनाना चाहते.
    • याद रखिए कि आपकी गाइड उन लोगों के लिए होगी जो नहीं जानते कि ब्लॉग क्या होता है और इसमें कैसे लिखा जाता है ? इसे किसी एग्रीगेटर पर रजिस्टर कराने से क्या लाभ होता है ? कितने एग्रीगेटर इस समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं ? आदि आदि। 
    • केवल उनके काम की निहायत ज़रूरी जानकारी दी जाए और ज़्यादा जानकारी के लिए उन्हें उन ब्लॉग्स के लिंक दे दिए जाएं जहां से वे संबंधित विषय का ज्ञान ले सकें। क्योंकि जब वे एक बार ब्लॉग बना ही लेंगे तो फिर वे हमसे निजी तौर पर संपर्क कर के मदद मांग सकें.
    • लेख कुछ ऐसे हों ताकि ज्यादा मोटी किताब न बने, क्योंकि मोटी किताब पढने का चलन अब नहीं रहा, और पतली किताब के प्रकाशन में ज्यादा खर्च भी नहीं आने वाला.
    • हमारा उद्देश्य है कि ये किताब जन-जन तक पहुंचे, और जैसा कि अनवर जी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ये किताब लोगों को मुफ्त में बांटी जाए या इसकी कीमत सभी वर्गों के ब्लोग्गेर्स की खर्च सीमा के अन्दर ही हो...
    • अगर आप किसी और ब्लॉगर की कोई रचना इस पुस्तक में दे रहे हों तो उनकी पूरी सम्मति ले लेवें तथा अपने लेख के साथ उनके लेख का लिंक भी हमें बताएं.
    तो लीजिये अब पेश है - "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की रूपरेखा"

    • प्रस्तावना
      • इसके अंतर्गत हम लोगों को हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के बारे में बताएँगे कि आखिर इस किताब को लिखने कि जरूरत क्यों पड़ी और इस किताब का मुख्या उद्देश्य क्या है तथा इस पुस्तक के पीछे किन किन ब्लॉगर का हाथ है.
    • ब्लॉग्स - एक परिचय
      • हिंदी ब्लॉग्गिंग का संक्षिप्त इतिहास
        • इसके अंतर्गत हम एक संक्षिप्त परिचय देंगे जिसमे यह बताया जाएगा कि हिंदी ब्लॉग्गिंग की शुरुआअत आखिर किस तरह हुई और आज ये किस मुकाम पर है, तथा हमारा हिंदी ब्लॉग्गिंग को नयी ऊंचाइयों तक पहुचाने और नए ब्लॉगर को प्रेरित करें के सपने इत्यादि के बारे में बताएँगे.
    • ब्लॉग्गिंग की ताकत
      • ब्लॉग क्यों बनाया जाए ?
      • ब्लॉग बनाने के फायदे 
      • ब्लोग्स के साइड इफेक्ट्स 
      • ब्लॉग कैसे बनाएं ? 
        • इसके अंतर्गत - 
          • ब्लॉगर.कॉम में अकाउंट बनाने से लेकर इसे पूर्णतया तैयार करने तक की पूरी जानकारी दी जाएगी.
          • पोस्ट कैसे डालें ?
          • तस्वीर कैसे डालें ?
          • विडियो कैसे एम्बेड करें ?
          • टेक्स्ट को कैसे अलग अलग रंग में सजाएं ?
          • टिप्पणी का जवाब कैसे दें? 
          • अपनी टिप्पणी में किसी पोस्ट का लिंक कैसे दें ? 
          • ब्लॉग में पोस्ट को कैसे प्रबंधित (फोर्मेटिंग तथा समय प्रबंधन इत्यादि) करें ?
          • किसी ब्लॉगर को कैसे फौलो करें ?
          •  इत्यादि जानकारी.
    • स्टार ब्लॉगर कैसे बनें ?
      • इसके अंतर्गत  ये बताया जाए कि ब्लॉग में क्या लिखा जाए और क्या नहीं ?
      • दूसरों के ब्लोग्स पढने क्यों जरूरी हैं ?
      • कमेंट्स करते वक्त अपशब्द व  भड़काऊ शब्दों के साइड इफेक्ट्स से नवोदित ब्लॉगर को परिचित कराया जाए
      • ब्लॉग पोस्ट में उचित फॉण्ट कलर, फॉण्ट साइज़, तथा उपयोग में आने वाले चित्रों (फोटो) के कॉपीराईट इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाए.
    • क्या होता है साझा या सामूहिक ब्लॉग ?
      • साझा ब्लॉग : एक परिचय
      • साझा ब्लॉग के फायदे व नुकसान
      • साझा ब्लॉग कैसे बनायें ?
      • साझा ब्लॉग में अपने पोस्ट कैसे डालें ?
    • ब्लॉग एग्रीगेटर 
      • परिचय 
      • उनका उपयोग
      • तथा उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर के लिंक
    • ब्लॉग्गिंग टिप्स 
      • उपयोगी ब्लॉग्गिंग टिप्स 
      • कुछ उपयोगी साइट्स के लिंक यहाँ दिए जायेंगे जिनमे उपयोगी टिप्स मिलते हों
    • ब्लॉग्गिंग शब्दावली 
      • कुछ उपयोगी शब्दों की परिभाषाएं जो ब्लॉग जगत में मशहूर हैं
    • और अंत में 
      • इसमें नए ब्लॉगर को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ सुझाव होंगे
      • उन सभी ब्लॉगर जिन्होंने इस किताब को लिखने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया है उन सभी का फोटो समेत छोटा सा परिचय तथा उनके ईमेल व ब्लॉग पते यहाँ दिए जायेंगे.
    इसके अलावा आपके पास कोई सुझाव हो तो बताएं...

    मैं अपनी अगली पोस्ट में उन सभी ब्लॉगर के नाम बताऊंगा जो हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लिए लिखना चाहते हैं इसीलिए अगली पोस्ट लिखने से पहले मैं आप सब से जानना चाहता हूँ कि आप किस विषय में लिख सकते हैं ?
    मेरे अगले पोस्ट में मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड को लिखने हेतु कुछ नियम व शर्तें भी बताऊंगा...

    कृपया मुझे कमेन्ट करके तथा मेरे ईमेल पर मुझे अपना विषय चयन बताएं... 

    मेरा ईमेल है - mbarmate@gmail.com 
    अगर आपको मुझसे सीधे बात करनी है तो मुझे कॉल करें - 09179670071 पर 

    आपके सारे ईमेल मैं इस किताब के प्रमुख लेखक डॉ. अनवर जमाल जी को भी बताऊंगा ताकि उन्हें भी इस किताब के बारे में आपके कार्य की जानकारी मिल सके.

    और हाँ एक बात और, वो ये कि मैंने अभी तक साझा ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के साइड इफेक्ट्स वाले विषय पर कुछ लेख लिख लिए हैं इसीलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप साझा ब्लॉग के विषय में न लिखें... 

    महेश बारमाटे "माही"

    9 comments:

    DR. ANWER JAMAL said...

    अफ़सर भाई और शालिनी जी ने कमेंट के ज़रिए और ईमेल के ज़रिए बताया है कि वे इस हिंदी ब्लॉगिंग गाइड के लिए लिखना चाहते हैं। अब उनके सामने सभी शीर्षक हैं। मैं चाहूंगा कि वे इसमें से अपनी मर्ज़ी से चुन लें।
    वैसे मैं चाहता था कि
    अफ़सर भाई लिखें कि ब्लॉग क्यों बनाया जाए ?
    और शालिनी कौशिक और शिखा कौशिक, दोनों स्कॉलर सिस्टर्स लिखें
    ब्लॉग बनाने के फ़ायदे
    ब्लॉगिंग के साइड इफ़ेक्ट्स
    (इसमें वे उन परेशानियों को भी सामने लाएं जो नेट पर एक लड़की के सामने आती हैं और उनसे बचने का तरीक़ा भी दें।)
    इनके अलावा जो भी भाई-बहन तैयार हों वे अपनी पसंद का शीर्षक बता दें।
    यह आॅफ़र मात्र जून के प्रथम सप्ताह तक है। उसके बाद मैं स्वयं इसे तैयार करने में जुट जाऊंगा।
    यह कोशिश इसलिए है कि विश्व की पहली हिंदी ब्लॉगिंग गाइड लिखने का श्रेय मैं अपने आप नहीं लेना बल्कि यह चाहता हूं कि ज़्यादा से ज़्यादा ब्लॉगर्स को यह श्रेय मिले। यह गाइड ख़रीदने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा। इसकी क़ीमत कम से कम रखी जाएगी। जो इसे ख़रीदना चाहेगा, वह ख़रीदेगा और जो इसे मुफ़्त पाना चाहेगा, उसे यह मुफ़्त भेजी जाएगी और जो कोई सहयोग के तौर पर कुछ देना चाहेगा, उसे स्वीकार किया जाएगा ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। सहयोग के रूप में 500 रूपये से अधिक देने वाले का नाम आम किया जाएगा, यदि उसे कोई आपत्ति न हुई तो।
    महेश जी इस सुंदर सी पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया।

    ख़ुशी के अहसास के लिए आपको जानना होगा कि ‘ख़ुशी का डिज़ायन और आनंद का मॉडल‘ क्या है ? - Dr. Anwer Jamal

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    बहुत उपयोगी पोस्ट लगाई है आपने!

    Shah Nawaz said...

    महेश जी,

    बहुत ही बेहतरीन प्रयास... मेरे विचार से यह किताब उन लोगो को लक्ष्य करके बनाई जानी चाहिए, जो अभी तक कंप्यूटर की पहुँच से दूर हैं, या फिर कम्प्यूटर तो प्रयोग करते हैं, लेकिन टेक्नीकल जानकारी के अभाव में ब्लोगिंग को हौव्वा समझते हैं. वैसे ऐसी ही एक बेहतरीन किताब का संकलन रविन्द्र प्रभात और अविनाश वाचस्पति कर चुकें हैं.

    आपके इस प्रयास 'हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड' का मैं भी हिस्सा बनना चाहता हूँ, लेकिन मैं तकनीकी विषय पर लिखना चाहता हूँ और इससे सम्बंधित ईमेल आपके ईमेल पते पर भेज चूका हूँ.

    संजय भास्‍कर said...

    महेश जी,

    बहुत ही बेहतरीन प्रयास...

    DR. ANWER JAMAL said...

    @ इंजीनियर साहब, आपका प्यार हमें यहां खींच लाया।
    टिप्पणी करें तो क्या करें और आपका शुक्रिया अदा करें तो कैसे करें ?
    यही सोच रहे हैं।
    मशहूर है कि ‘हाथ के बदले हाथ और जान के बदले जान‘
    सो ‘लेख के बदले लेख और लिंक के बदले लिंक‘
    तो संभालो लिंक

    ...तो साहिबान, क़द्रदान लीजिए आज आपके सामने पेश है ‘टिप्पणी के बारे में सबसे बड़ा सच‘

    केवल राम said...

    मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी यह पुस्तक ....!

    किलर झपाटा said...

    आदरणीय महेश जी और जमाल मियाँ,
    ये किताब तो वाकई बहुत अच्छा प्रयास है। बिल्कुल कीजिये जी। मुझे पब्लिशिंग का उतना ज्ञान तो नहीं मगर फिर भी मैं आपके साथ हूँ।
    शुभकामनाओं सहित।

    Mahesh Barmate "Maahi" said...

    आप सभी के सहयोग का बहुत बहुत धन्यवाद.
    यह किताब सभी ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगी.
    क्योंकि इसे लिखने वालों के लिए भी ये महत्वपूर्ण है.
    बस अब तो आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है हमें

    के हम तो २ कदम चल के ही मंजिल के करीब पहुँच गए,
    अब तो बस इंतजार तेरी दुआओं का है "माही"

    Saleem Khan said...

    BEHTAR, I WILL CONTRIBUTE THE SAME.

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.