ब्लॉगर्स मीट वीकली (13) 'माँ' The mother

Posted on
  • Monday, October 17, 2011
  • by
  • prerna argal
  • in
  • Labels: ,


  • ब्लॉगर्स मीट वीकली (13)
    -----------------------------

    " घोटालों की बेल" ( डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

    आज राम के देश में, फैला रावण राज।
    कैसे अब बच पाएगी, सीताओं की लाज।।
    लीजिए 13 वीं महफ़िल का समय भी आ पहुंचा है और आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स के स्वागत के लिए हम भी तैयार हैं।
    हमारे सभापति आदरणीय श्री रूपचंद शास्त्री जी का भी स्वागत है जिनके मार्गदर्शन में यह साप्ताहिक समारोह हिंदी ब्लॉग जगत में अपनी पहचान बना चुका है।
    जितना हो सका है, अच्छा ही करने की कोशिश की है और फिर भी जो कमी रह जाये या किसी का लिंक आदि छूट जाए तो स्मरण दिलाते ही उसे जोड़ लिया जाएगा।
    आप सभी के सहयोग से ही ज्ञान और संवाद की यह पावन ऊर्जा यहां प्रवाहित हो पाती है।
    आप सभी का आभार !!!

    आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स 

     अनवर जमालजी की रचनाएँ 

    अख्तर खान "अकेलाजी' की रचना पत्रकारों की खरीद फरोख्त और फिर बिक्री .........

    दिलबाग़  विर्क जी की रचना  साहित्य सुरभि: अग़ज़ल - 26 दिलबाग विर्क-ड़ी.पी.मिश्राजी की रचना 

    Details

    अयाज अहमद जी  की रचना 

    नैतिक समाज का निर्माण बाजार नहीं कर सकता

    दोस्ती को बदनाम करती लड़कियों से सावधान रहे.

    मंच के बाहर की पोस्ट   

    रविकर जी की रचना 

     घाट-घाट पर घूम, आज घाटी को-

    कैलाश सी.शर्मा जी की रचना 



    कुमार राधारमण जी की रचना 

    आँखों को नज़र न लगने दें


    मौहम्मद उमर कैरानवी जी की रचना 

    पल्लवी जी की रचना 
    "हिन्दी की  दशा और दिशा "
    मीनाक्षी पंत जी की रचना 

    नई सुबह

    घनश्याम मौर्य  जी की रचना 

    एक हिन्‍दुस्‍तान यह भी

    वंदना जी की रचना 

    सात जन्मों के सातों वचन मेरे सजना अब बदलने पड़ेंगे


    दिव्या जी की रचना 
    मेरे देश की धरती गद्दार उगले , उगले रोज़ मक्कार ..
    ..
    मनीष कुमार ‘नीलू’जी की रचना 
    मेरा प्यार

    नीरज  द्विवेदी जी की रचना 
    पलकों की पीर 
       
     भूषण जी  की  रचना 
    ओशो परिभाषित गाधीवादी हिंसा

    संतोष कुमार प्यासा जी

    घर से बाहर {कविता}






    अब मेरी रचना करवा चौथ 

    लक्ष्मण को इल्ज़ाम न दो

    इस्लाम पर सवाल क्यों आते हैं ? 

    खेल खेल में प्रबुद्ध बनाता है बड़ा ब्लॉगर ?

    एक है धर्मसार

    इस्लाम में नारी

    'माँ' The mother Part 1 

    हमारे ब्लॉग ‘बुनियाद‘ की यह 100वीं पेशकश है।
    यह एक विशेष भेंट है जो कि हम अपने पाठकों की नज़्र कर रहे हैं।
    उम्मीद है कि यह भेंट आप सभी भाई बहनों को ज़रूर पसंद आएगी।
    ------------------
    मौत की आग़ोश में जब थक के सो जाती है माँ
    तब कहीं जाकर ‘रज़ा‘ थोड़ा सुकूं पाती है माँ

    रविकर जी ने कर दिया कमाल Great Job


    चर्चामंच अपनी उत्तम सेवा के लिए पहचाना जाता है। निष्पक्षता इसका विशेष गुण है। कोई बड़े से बड़ा एग्रीगेटर भी ऐसा नहीं है, जिसकी निष्पक्षता पर


    हिन्दू धर्म की जानकारी


    हिन्दू धर्म की जानकारी देने वाली एक साइटHindu Rituals and Practices http://www.ratana.in/vedas.html


    इस्लाम में नारी


    इस्लाम में महिला का अधिकार क्या है ?यह सवाल हिंदी ब्लॉग जगत में बहुत पूछा जाता है , यह वेबसाइट इस विषय पर अच्छी जानकारी देती है -http://wom

    कमाल की जानकारी Hindi Blogging Tips


    आज देखिये आप यह पोस्ट , क्या कमाल की जानकारी है यहाँ ... .fullpost{display:inline;} सर्च इंजन में सामग्री ढूंढ़ते समय कुछ छोटी-छोटी टिप्स...

    12 comments:

    रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक said...

    एक-एक बढ़कर सुंदर लिंकों से सजी पोस्ट के क्या कहने है. पाठकों इसका प्रस्तुतिकरण अपनी ओर खींच लेता है.

    Sadhana Vaid said...

    सार्थक एवं सराहनीय चुनिन्दा लिंक्स के साथ यह ब्लॉगर मीट भी बहुत आकर्षक है ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    Bharat Bhushan said...

    आज आपकी इस पोस्ट पर मेरे लिए एक चौंकाने वाली बात है. मेरे ब्लॉग के लिंक में अँग्रेज़ी में लिखे html को आपके हिंदी के 'कट्टरवादी' :)) ब्लॉग ने 'हटमल' कर दिया है. आभार और शुभकामनाएँ.

    नीरज द्विवेदी said...

    Bahut hi achche achche links diye ... aaj ka din achcha beetega ..
    Abhar.

    रविकर said...

    सुन्दर प्रस्तुति |
    बधाई स्वीकारें ||

    prerna argal said...

    आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब इस मंच पर पधारे और आपको मेरे द्वारा चयन किये हुए लिनक्स पसंद आये /आशा है आगे भी आप सबका सहयोग हमेशा इस मंच को मिलता रहेगा /आभार /
    भुसनजी आपने इस पोस्ट में आगे हिंदी में भी लिखा है इसलिए इसको चयन किया गया है /

    HAKEEM YUNUS KHAN said...

    Nice links .

    आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद ...

    चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

    `जो भी करना अच्छा करना’ को सार्थक करती चर्चा :)

    Ayaz ahmad said...

    रोचक प्रस्तुति

    Kailash Sharma said...

    बहुत रोचक और सुन्दर लिंक्स...आभार

    Minakshi Pant said...

    मेरी रचना को सम्मान देने का बहुत - बहुत शुक्रिया कल नेट के ठीक से काम न करने की वजह से न आ सकी माफ़ी चाहती हूँ |
    आपका तहे दिल से शुक्रिया |

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    प्रेरणा अर्गल और डॉ.अनवर जमाल साहिब ने ब्लॉगर मीट की 13वीं पायदान पर बहुत अच्छे लिंकों का चयन किया है।
    अगले हफ्ते भी नये और पुराने ब्लॉगरों को यहाँ पर स्थान मिलेगा।
    शुभकामनाओं के साथ!

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.