ब्लॉगर्स मीट वीकली (21) Save Girl Child

Posted on
  • Monday, December 12, 2011
  • by
  • prerna argal
  • in
  • Labels: ,
  •                                                  




                                     ब्लॉगर्स मीट वीकली (21)

    सबसे पहले मेरे सारे ब्लॉगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /आप सभी का अभिनन्दन करती हूँ /आपसे अनुरोध करती हूँ .आप सब मंच पर पधारें और  अपने विचारों से हमें अवगत करें ,और हमारा उत्साह बढायें /
    आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स 

     अनवर जमाल जी की रचनाएँ 

      अख्तर  खान  "अकेला जी "   की रचनाएँ

    डॉ.राजेंद्र तेला "निरंतर जी "

    हास्य कविता निरंतर की कलम से.........: हँसमुखजी ने प्रेमपत्र लिखा (हास्य कविता)अयाज अहमद जी की रचना 
    पत्रकार अडियार को इमरजेंसी के दौर में जेल जाना पड़ा और वहां कुरआन पढ़ने का मौक़ा मिला तो इस्लाम के उसूल सामने आ गए।
    दिलबाग विर्क जी की रचना 


    देवेन्द्र गौतम जी की रचना 

    ईं. प्रदीप कुमार जी 


    बाकि अभी नापना सारा आसमान है


    कैलाश.सी.शर्मा जी की रचना 

    क्षणिकायें और मुक्तक

    रमेश कुमार जैन उर्फ़ "  सिरफिरा "


    अतुल श्रीवास्तव जी की रचना 
    अंदाज ए मेरा: सिब्‍बल बनाम रमन....!!!!!

    मंच के बाहर की पोस्ट  

    मीनाक्षी पंतजी की दिल को छु लेने वाली रचना 

     हाय गरीबी

    अर्चना गौतम जी की रचना 

     अन्ततः....

    डॉ.टी.एस.दराल जी की रचना 


    रश्मि जी की रचना 

    अनामिका जी की रचना 
    संजय भास्कर जी की रचना 

    सुनील कुमार जी की रचना 


    संगीता स्वरुप जी की रचना 
    दिनेश पारीख जी की रचना 
    girl child enfanticide 300x232 कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक पहल
    शिखा कौशिक  जी की रचना 
     आओ चुप्पी तोड़कर इन सबका भांडा फोड़ दें
    ब्लोगिंग का महिला सशक्तिकरण में योगदान [भाग एक ]
    रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा जी" की रचना 
    क्या आप पत्नी द्वारा सताए हुए है 


    आशीष तिवारी जी की रचना 
    खिसिया सिब्बल फेसबुक नोंचे

    अमित चंद्र जी की रचना 

    ये फूल.....

    ..

    प्रेरणा अर्गलजी की रचना 

    फेस-बुक क्या है ?


    ब्लॉग की ख़बरें पर
    Hindu Scholar (Swami Lakshmi Shankaracharya) speaks about Islam- 24 verses



    स्वामी लक्ष्मीशंकराचार्य जी से हमने मुलाक़ात की तो उन्हें बहुत सादा पाया। हमने लखनऊ में उनके आवास पर 8 मई 2011 को भेंट की थी और उनका एक इंटरव्यू भी रिकॉर्ड किया था।

    जर्नलिस्ट तो ठीक है, पर करते क्या हैं ?

    मौका खुशी का है, सोच रहा हूं कि आज अपने ब्लाग परिवार से खुल कर बातें करूं। 17 साल पहले आज ही के दिन लखनऊ में हम विवाह बंधन में बंध गए थे। 
    एक एक्टिविस्ट की तरह हम काम करते थे, पहले मरीज के बेहतर इलाज के लिए संघर्ष फिर दफ्तर पहुंच कर रिपोर्ट लिखते थे। अब ऐसा नहीं है, अब तो पत्रकार महज रिपोर्टर बनकर रह गए हैं। वो सिर्फ रिपोर्ट लिखते हैं।
    सी. एम्. प्रसाद जी
     दाढ़ी मूँछ का प्रभाव
    दाढ़ी वाले ने दाढ़ी पर कसीदा पढ़ दिया-

    दाढ़ी वो दाढ़ी जिस दाढ़ी पे हो गुमां
    दाढ़ी शेरों के हुआ करती है बकरों के कहाँ॥

    अब मूँछ वाला शायर भी कहाँ पीछे हटने वाला था! उसने भी लाइन मिलाई-

    मूँछ वो मूँछ जिस मूँछ पे हो गुमां
    मूँछें मर्दों के हुआ करती है हिजड़ों के कहाँ॥
    कार्टूनिस्ट सुरेश जी की पोस्ट "
    आज अंतिम पोस्ट है दोस्तों..फेसबुक पर मिला करेंगे ....":
    टिप्पणियाँ चाहिए तो ..एक हाथ दें ..दुसरे हाथ ले..का प्रचलन शुरू हो गया है ..ऐसे में ब्लॉग पर पोस्ट चिपकाने का
     ...जाते-जाते आज अंतिम कार्टून प्रस्तुत है

    ******************************
    हकीकत यह है कि  हिंदी ब्लॉगिंग गुटबंदी और माफ़ियागिरी के चंगुल में फंसी हुई है। नकारात्मक तत्वों की  वजह से पहले ही बहुत से ब्लॉगर अपना ब्लॉग बंद कर चुके हैं बल्कि ब्लॉगवाणी जैसे एग्रीगेटर तक को भी इन्होंने काम करने के लायक़ न छोड़ा।
    QnA  पर 
    प्रिय प्रवीन शाह जी 

    'हिन्दी ब्लागिंग', बोले तो- निट्ठल्ले लोगों का आत्मालाप... समाज के दोयम दर्जा प्राप्त लोगों का प्रलाप ???

    इतनी सी बात पर इरफ़ान साहब

    ऐसे-कैसे पाकिस्तान जायेंगे मोदी जी???

    ### परिवर्तन प्रकृति का नियम है।
    मोदी जी भी बदलेंगे।
    बड़े बड़े बदल गए हैं।
    साधना वैद जी

    एक सच

    जनाब चन्द्र भूषण प्रसाद 'गाफ़िल' साहब

    आदरणीय रूपचंद शास्त्री जी की रचना

    "मन को मत इतना भरमाओ" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")



    मुझको पाठ पढ़ाने वाले,
    मन को मत इतना भरमाओ।
    कुमार राधा रमण जी की सलाह

    सर्दियों के खानपान में 5 चीज़ें हैं ज़्यादा ज़रूरी 

    सर्दियों का खानपान अलग होता है, यह तो आपने भी सुना होगा। कुछ ऐसा, जिससे शरीर को भरपूर पौष्टिक तत्व मिलें और आप बीमारियों से भी बचे रहें। इस बार हम ले कर आए हैं ऐसे 5 फूड टिप्स,

    अपने विचार ब्लॉग पर
    बताया जा रहा है कि
    ‘व्यक्तित्व को भी नष्ट कर देता है अहंकार‘
    फेसबुक पर 

    • Farhat Durrani
      The legend of Rahab Sidh Datt
      As per Mohyal folklore, a Mohyal of the Dutt clan had fought on
    हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु अन्हु ने मानवता के सामने आदर्श पेश किया है और हमें आदर्श के संकट से मुक्ति दी है और जो उनके आदर्श का पालन नहीं करता उसे सही ग़लत और ज़िंदगी के मक़सद की पहचान होना मुमकिन नहीं है।
    देखिए हमारे तीन लेख

    23 comments:

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों का बहुत-बहुत आभार!

    रविकर said...

    एक और शानदार
    प्रस्तुति ||

    संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

    बहुत बढ़िया प्रस्तुतिकरण ... आभार

    सुरेश शर्मा . कार्टूनिस्ट said...

    ब्लॉगर मीट 21 एक शानदार
    प्रस्तुति..

    Atul Shrivastava said...

    बढिया सजाया है मीट।
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए आभार।

    Dinesh pareek said...

    ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों का बहुत-बहुत आभार!

    और आगे भी आप सब इसी तरह आयोजन करते रहे इसके लिए बहुत सारी सुब कामनाये
    आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों ने मेरी पोस्ट सामिल की है ब्लॉग जगत में १.५ साल से हु आज पहली बार मेरी पोस्ट किसी ब्लॉग लिस्ट में सामिल हुई है
    आप का आभार
    दिनेश पारीक

    महेन्द्र श्रीवास्तव said...

    बहुत बढिया वीकली मीट है।

    यहां मै भी हूं, बहुत बहुत आभार

    Minakshi Pant said...

    मैं आपकी तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ की आपने मुझे फिर से मेरी रचना को सबके समक्ष रखकर मुझे सम्मानित किया मैं आपकी मेहनत और लगन को सलाम करती हूँ और आपमें उर्जा हमेशा ऐसी ही बनी रही इसकी खुदा से दुआ करती हूँ बहुत - बहुत शुक्रिया दोस्त |

    कुमार राधारमण said...

    हम जैसों का भी ध्यान रखने वाला है कोई। शुक्रिया जनाब।

    रश्मि शर्मा said...

    पहले तो इस मीट और इतने अच्‍छे लिंक्‍स देने के लि‍ए धन्‍यवाद। दूसरी, मेरी रचना शामि‍ल करने के लि‍ए बहुत-बहुत धन्‍यवाद। आपका आमंत्रण नहीं मि‍लता तो मुझे पता भी नहीं चलता कि‍ ऐसे आयोजन भी होते हैं। पहले चर्चा-मंच फि‍र ब्‍लार्ग्स मीट में शामि‍ल होकर मेरा हौसला बढ़ा है।...आभार।

    चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

    इन बढिया ब्लागों के बीच हमारे ब्लाग को भी स्थान मिला!!!! भई वाह:) आभार वह अच्छे लिंक देने के लिए आभार॥

    Udan Tashtari said...

    अच्छा लगा सारे लिंक देखकर.

    डॉ. दिलबागसिंह विर्क said...

    शानदार प्रस्तुति
    आभार

    Ayaz ahmad said...

    लक्ष्मीशंकराचार्य जी का वीडियो देखा।
    उनका प्रवचन सही बात सामने लाता है।
    दूसरे लिंक भी अच्छे हैं और सबसे अच्छा तब लगता है जब हमें अपनी पोस्ट के लिंक भी यहां दिखाई देते हैं। जिसके लिए हम प्रेरणा जी के शुक्रगुज़ार हैं।
    ब्लॉगर मीट वीकली सच में ही उम्दा बन पड़ी है।

    संजय भास्‍कर said...

    बहुत बढिया
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए आभार।

    prerna argal said...

    आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब मेरे आमंत्रण पर इस मंच पर पधारे /और अपने विचारों से हमें अवगत कराया /तथा मेरे द्वारा चयन किये गए लिंक पसंद किये /अब प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस मीट मैं जरुर शामिल होइए .और अपने विचारों से हमारा उत्साह बढाइये /आभार /

    अनामिका की सदायें ...... said...

    bahut acchhe upyogi links se bahut mehnat se sajaya hai aapne is blogger meet ko. meri rachna ko sthan dene k liye aabhar.

    डॉ टी एस दराल said...

    शानदार प्रस्तुति . आभार .

    DR. ANWER JAMAL said...

    आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स का शुक्रिया।
    उम्मीद है कि सभी का सहयोग बदस्तूर मिलता रहेगा।

    Mahesh Barmate "Maahi" said...

    बहुत अच्छे लगे सारे लिंक॥
    धन्यवाद :))

    चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ said...

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति आभार

    Sadhana Vaid said...

    व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते आजकल ब्लॉग को कम समय दे पा रही हूँ इसका मलाल भी है ! इतने गणमान्य एवं प्रतिष्ठित रचनाकारों के बीच मेरी रचना को भी आपने स्थान दिया आपकी आभारी हूँ ! अनमोल लिंक्स के चयन की प्रशंसा के लिये शब्द कम पड़ जाते हैं ! इस लगन व मेहनत के लिये आपकी टीम को हार्दिक धन्यवाद !

    दिगम्बर नासवा said...

    जबरदस्त प्रस्तुति है इस बार ...

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.