सबसे पहले मेरे सारे ब्लॉगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /आप सभी का अभिनन्दन करती हूँ /आपसे अनुरोध करती हूँ .आप सब मंच पर पधारें और अपने विचारों से हमें अवगत करें ,और हमारा उत्साह बढायें /
आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स |
अनवर जमाल जी की रचनाएँ |
अख्तर खान "अकेला जी " की रचनाएँडॉ.राजेंद्र तेला "निरंतर जी " हास्य कविता निरंतर की कलम से.........: हँसमुखजी ने प्रेमपत्र लिखा (हास्य कविता)अयाज अहमद जी की रचना |
मंच के बाहर की पोस्टमीनाक्षी पंतजी की दिल को छु लेने वाली रचनाहाय गरीबीअर्चना गौतम जी की रचनाअन्ततः....डॉ.टी.एस.दराल जी की रचना रश्मि जी की रचना अनामिका जी की रचना संजय भास्कर जी की रचना सुनील कुमार जी की रचना संगीता स्वरुप जी की रचना दिनेश पारीख जी की रचना शिखा कौशिक जी की रचना आओ चुप्पी तोड़कर इन सबका भांडा फोड़ दें ब्लोगिंग का महिला सशक्तिकरण में योगदान [भाग एक ] रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा जी" की रचना क्या आप पत्नी द्वारा सताए हुए है आशीष तिवारी जी की रचना खिसिया सिब्बल फेसबुक नोंचे अमित चंद्र जी की रचना ये फूल.......प्रेरणा अर्गलजी की रचना फेस-बुक क्या है ?Hindu Scholar (Swami Lakshmi Shankaracharya) speaks about Islam- 24 verses स्वामी लक्ष्मीशंकराचार्य जी से हमने मुलाक़ात की तो उन्हें बहुत सादा पाया। हमने लखनऊ में उनके आवास पर 8 मई 2011 को भेंट की थी और उनका एक इंटरव्यू भी रिकॉर्ड किया था। जर्नलिस्ट तो ठीक है, पर करते क्या हैं ?एक एक्टिविस्ट की तरह हम काम करते थे, पहले मरीज के बेहतर इलाज के लिए संघर्ष फिर दफ्तर पहुंच कर रिपोर्ट लिखते थे। अब ऐसा नहीं है, अब तो पत्रकार महज रिपोर्टर बनकर रह गए हैं। वो सिर्फ रिपोर्ट लिखते हैं। सी. एम्. प्रसाद जी दाढ़ी मूँछ का प्रभाव दाढ़ी वाले ने दाढ़ी पर कसीदा पढ़ दिया- दाढ़ी वो दाढ़ी जिस दाढ़ी पे हो गुमां दाढ़ी शेरों के हुआ करती है बकरों के कहाँ॥ अब मूँछ वाला शायर भी कहाँ पीछे हटने वाला था! उसने भी लाइन मिलाई- मूँछ वो मूँछ जिस मूँछ पे हो गुमां मूँछें मर्दों के हुआ करती है हिजड़ों के कहाँ॥ कार्टूनिस्ट सुरेश जी की पोस्ट "आज अंतिम पोस्ट है दोस्तों..फेसबुक पर मिला करेंगे ....": टिप्पणियाँ चाहिए तो ..एक हाथ दें ..दुसरे हाथ ले..का प्रचलन शुरू हो गया है ..ऐसे में ब्लॉग पर पोस्ट चिपकाने का ...जाते-जाते आज अंतिम कार्टून प्रस्तुत है ****************************** हकीकत यह है कि हिंदी ब्लॉगिंग गुटबंदी और माफ़ियागिरी के चंगुल में फंसी हुई है। नकारात्मक तत्वों की वजह से पहले ही बहुत से ब्लॉगर अपना ब्लॉग बंद कर चुके हैं बल्कि ब्लॉगवाणी जैसे एग्रीगेटर तक को भी इन्होंने काम करने के लायक़ न छोड़ा। QnA पर प्रिय प्रवीन शाह जी 'हिन्दी ब्लागिंग', बोले तो- निट्ठल्ले लोगों का आत्मालाप... समाज के दोयम दर्जा प्राप्त लोगों का प्रलाप ??? |
इतनी सी बात पर इरफ़ान साहब ऐसे-कैसे पाकिस्तान जायेंगे मोदी जी??? |
### परिवर्तन प्रकृति का नियम है। मोदी जी भी बदलेंगे। बड़े बड़े बदल गए हैं। |
साधना वैद जी एक सचजनाब चन्द्र भूषण प्रसाद 'गाफ़िल' साहब आदरणीय रूपचंद शास्त्री जी की रचना "मन को मत इतना भरमाओ" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")मुझको पाठ पढ़ाने वाले, मन को मत इतना भरमाओ। कुमार राधा रमण जी की सलाहसर्दियों के खानपान में 5 चीज़ें हैं ज़्यादा ज़रूरीसर्दियों का खानपान अलग होता है, यह तो आपने भी सुना होगा। कुछ ऐसा, जिससे शरीर को भरपूर पौष्टिक तत्व मिलें और आप बीमारियों से भी बचे रहें। इस बार हम ले कर आए हैं ऐसे 5 फूड टिप्स,अपने विचार ब्लॉग परबताया जा रहा है कि ‘व्यक्तित्व को भी नष्ट कर देता है अहंकार‘ फेसबुक पर
|
23 comments:
ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों का बहुत-बहुत आभार!
एक और शानदार
प्रस्तुति ||
बहुत बढ़िया प्रस्तुतिकरण ... आभार
ब्लॉगर मीट 21 एक शानदार
प्रस्तुति..
बढिया सजाया है मीट।
मेरी रचना को शामिल करने के लिए आभार।
ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों का बहुत-बहुत आभार!
और आगे भी आप सब इसी तरह आयोजन करते रहे इसके लिए बहुत सारी सुब कामनाये
आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की ब्लॉगर मीट 21 के आयोजकों ने मेरी पोस्ट सामिल की है ब्लॉग जगत में १.५ साल से हु आज पहली बार मेरी पोस्ट किसी ब्लॉग लिस्ट में सामिल हुई है
आप का आभार
दिनेश पारीक
बहुत बढिया वीकली मीट है।
यहां मै भी हूं, बहुत बहुत आभार
मैं आपकी तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ की आपने मुझे फिर से मेरी रचना को सबके समक्ष रखकर मुझे सम्मानित किया मैं आपकी मेहनत और लगन को सलाम करती हूँ और आपमें उर्जा हमेशा ऐसी ही बनी रही इसकी खुदा से दुआ करती हूँ बहुत - बहुत शुक्रिया दोस्त |
हम जैसों का भी ध्यान रखने वाला है कोई। शुक्रिया जनाब।
पहले तो इस मीट और इतने अच्छे लिंक्स देने के लिए धन्यवाद। दूसरी, मेरी रचना शामिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका आमंत्रण नहीं मिलता तो मुझे पता भी नहीं चलता कि ऐसे आयोजन भी होते हैं। पहले चर्चा-मंच फिर ब्लार्ग्स मीट में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ा है।...आभार।
इन बढिया ब्लागों के बीच हमारे ब्लाग को भी स्थान मिला!!!! भई वाह:) आभार वह अच्छे लिंक देने के लिए आभार॥
अच्छा लगा सारे लिंक देखकर.
शानदार प्रस्तुति
आभार
लक्ष्मीशंकराचार्य जी का वीडियो देखा।
उनका प्रवचन सही बात सामने लाता है।
दूसरे लिंक भी अच्छे हैं और सबसे अच्छा तब लगता है जब हमें अपनी पोस्ट के लिंक भी यहां दिखाई देते हैं। जिसके लिए हम प्रेरणा जी के शुक्रगुज़ार हैं।
ब्लॉगर मीट वीकली सच में ही उम्दा बन पड़ी है।
बहुत बढिया
मेरी रचना को शामिल करने के लिए आभार।
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब मेरे आमंत्रण पर इस मंच पर पधारे /और अपने विचारों से हमें अवगत कराया /तथा मेरे द्वारा चयन किये गए लिंक पसंद किये /अब प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस मीट मैं जरुर शामिल होइए .और अपने विचारों से हमारा उत्साह बढाइये /आभार /
bahut acchhe upyogi links se bahut mehnat se sajaya hai aapne is blogger meet ko. meri rachna ko sthan dene k liye aabhar.
शानदार प्रस्तुति . आभार .
आप सभी हिंदी ब्लॉगर्स का शुक्रिया।
उम्मीद है कि सभी का सहयोग बदस्तूर मिलता रहेगा।
बहुत अच्छे लगे सारे लिंक॥
धन्यवाद :))
बहुत सुन्दर प्रस्तुति आभार
व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते आजकल ब्लॉग को कम समय दे पा रही हूँ इसका मलाल भी है ! इतने गणमान्य एवं प्रतिष्ठित रचनाकारों के बीच मेरी रचना को भी आपने स्थान दिया आपकी आभारी हूँ ! अनमोल लिंक्स के चयन की प्रशंसा के लिये शब्द कम पड़ जाते हैं ! इस लगन व मेहनत के लिये आपकी टीम को हार्दिक धन्यवाद !
जबरदस्त प्रस्तुति है इस बार ...
Post a Comment