ब्लॉगर्स मीट वीकली (35) Love improves immunity

Posted on
  • Monday, March 19, 2012
  • by
  • prerna argal
  • in
  • Labels: ,
  •                                                       


                                        ब्लॉगर्स  मीट वीकली (35)
    सबसे पहले मेरे सारे ब्लॉगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम / फिर आप सबका स्वागत करने के लिए मैं ब्लोगर्स मीट वीकली (३५) प्रस्तुत कर रही हूँ /आप सब इस मीट में शामिल होइए और अपने उतम विचार देकर हमारा उत्साह वर्धन करिए /आप सबके उत्तम विचारों का यहाँ हमेशा स्वागत रहेगा /आभार / 
    आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स 

     अनवर जमालजी की रचनाएँ 

    जनता ब्लॉगर्स की सुनती ही कहां है ? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब श्री अखिलेश यादव जी हैं। 
    अखिलेश यादव जी की पार्टी के लिए हिंदी ब्लॉगर्स के बहुमत ने कोई आंदोलन नहीं चलाया इसके बावजूद उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाल रही है।
    ब्लॉगर्स मीट वीकली (34) Brain Food
    सबसे पहले मेरे सारे ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम /   

    डॉ .अयाज अहमदजी की रचना 

    क्या इस देश की महिलाएं बहुत स्मार्ट, आकर्षक हैं ?

     , इस देश की महिलाएं बहुत स्मार्ट, आकर्षक हैं।

    इस देश के पुरुष बहुत ही ढीलू टाइप, घोंचू, घामड़ च चिरकुट हैं।

    देवेन्द्र गौतमजी की रचना 
    हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विश्वविख्यात अर्थशास्त्री हैं. लेकिन उनका अर्थशास्त्र आम भारतीयों के पल्ले नहीं पड़ रहा है. बजट में रेल किराया से लेकर तमाम जरूरी जिंसों के दाम बढ़ा दिए. 
    शालिनी कौशिकजी की रचना 

    मंच के बाहर की पोस्ट   

    "रेल किराये के बढ़े, वापिस होंगे दाम" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्रीजी  'मयंक')

     
    रेल किराये में कभी, नहीं बढाए दाम।
    लालू-ममता ने कभी, नहीं किया ये काम।१।
    डॉ.टी.एस.दरालजी की रचना 
     
    रविवार को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस का संचालन भी हमें ही करना था । लेकिन एन वक्त पर कुछ असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई । 

    साधना वैदजी की रचना 

    कसक 

     
    कैसा लगता है
    जब गहन भावना से परिपूर्ण
    सुदृढ़ नींव वाले प्रेम के अंतर महल को
    सागर का एक छोटा सा ज्वार का रेला
    पल भर में बहा ले जाता है । 
    अतुल श्रीवास्तवजी की रचना 
     
    एक ऐसी चिडिया जो स्‍कूल जाती है। 
    प्रार्थना में शामिल होती है। पढाई करती है।
     मध्‍यान्‍ह भोजन करती है। बच्‍चों के साथ खेलती है।
    '' इस चिडिया का नाम है रमली। 
    कैलाश शर्माजी की रचना 

    १००वीं पोस्ट-दिल बंजारा ठहर गया क्यों

     
    दिल बंजारा ठहर गया क्यों 
    इसको तो चलते जाना है.
    मंज़िल नहीं कोई भी इसकी,
    इसको तो बढ़ते जाना है. 
    धीरेंद्र जी की रचना 
     
    जब गम के बादल छाते है, तब मधुशाला हम जाते है,
    जब गम का कोई इलाज नही, तब थोड़ी सी पी जाते है!

    बुनियाद ब्लॉग पर 

    मूत्र मार्ग संक्रमण की रोकथाम UTI



    कुमार राधारमण जी बता रहे हैं

    सेक्स मसले पर डिगा है बहुतों का आत्मविश्वास


    दिल्ली के पुरूष साइकोसेक्सुअल तो महिलाएं ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) की तेजी से हो शिकार हो रही हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) और राममनोहर लोहिया अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में आने वाले मरीजों में ब़ड़ी संख्या में साइकोसेक्सुअल व ओसीडी के मरीज आ रहे हैं। महानगर की भागदौ़ड़ भरी जिंदगी, अवसाद, काम का दबाव, पारिवारिक विघटन, पति-पत्नी में तनाव और सामाजिक असमानता ने लोगों की कुंठाओं को ब़ढ़ाया है, जिससे मानसिक बीमारियां ब़ढ़ रही हैं।

     'भारतीय नारी' पर 

    इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है पावन प्रेम

    रिसर्च करने वालों ने यह भी पाया है कि जो लोग बचपन में भी प्यार से वंचित रहे और बड़े होकर भी अपने जीवन साथी से भावनात्क रूप से असंतुष्ट रहे, ऐसे लोग भी कैंसर की चपेट में आ जाते हैं।
    रिसर्च करने पर यह भी पाया गया कि प्रेम  करने से इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है। 

    वीरू भाई बताते हैं 

    उम्र कम होती है संशाधित रेड मीट रोज़ (एक पोर्शन )खाने वालों की .

    उम्र कम  होती है संशाधित रेड मीट रोज़ (एक पोर्शन )खाने वालों की .एक नईशोध रपट का यही स्वर  है . 

    ‘ब्लॉग की ख़बरें‘

    दोगुना जीना चाहते हैं तो जीवन साथी पर आनंद रस बरसाइये Better Sex Better Life





    अगर आपने अपने जीवन साथी को तन मन और आत्मा तीनों स्तर पर संतुष्ट कर दिया तो उसके रोम रोम से, उसके दिल से आपके लिए दुआएं निकलेंगी और तब बीमारियां आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकतीं। तन के स्वस्थ रहने में मन का रोल बहुत अहम है। हमारे भारतीय बुज़ुर्ग ऐसा कहते हैं और हम यही मानते हैं और आधुनिक परीक्षणों से भी इसकी सत्यता प्रमाणित हो चुकी है।

    Friday, March 16, 2012


    सबसे बढ़िया है शाकाहारी होना हालाँकि एक डॉक्टर के रूप में मैं ऐसा नहीं कह सकता -Dr. T. S. Daral





    यह एक अच्छी और ईमानदार टिप्पणी है.

    अरब और हिंदुस्तान का ताल्लुक़





    डा. अनवर जमाल ख़ान   अरब और हिंदुस्तान का ताल्लुक़ आज से नहीं है बल्कि पहले दिन से है, इस बात को वही लोग जानते हैं जो क

    Wednesday, March 14, 2012


    रिश्तों की धूप छांव India & Pakistan





    यह ख़बर ज़रा ख़ास है और इसे पेश करने वाले का अंदाज़ भी कुछ ख़ास ही है लिहाज़ा इसे ज्यों का त्यों पेश किया जा रहा है ताकि आप भी इसका लुत्फ़ उठा

    ‘वेद क़ुरआन ‘ पर

    काबा से वैदिक धर्मियों का संबंध हमेशा से है Kaba & Vedic People 




  • यह भी एक तथ्य है कि काबा के पास जो ज़मज़म का ताल है वह ब्रह्मा जी का पुष्कर सरोवर है। यहीं पर विश्वामित्र के अंतःकरण में गायत्री मंत्र की स्फुरणा हुई थी। इतनी दूर सब लोग नहीं जा सकते, यह सोचकर सब लोगों को उस स्थान की आध्यात्मिक अनुभूति कराने के लिए भारत में राजस्थान में ठीक वैसी ही जलवायु में पुष्कर सरोवर बना लिया गया। जैसे कि भारत में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में करबला मौजूद है। ये करबला उस असल करबला की याद में बनाई गई हैं जो कि इराक़ में है। मक्का का एक नाम आदि पुष्कर तीर्थ है।
    बहरहाल भारत और अरब के रिश्ते बहुत गहरे हैं और ‘तत्व‘ को जानने वाले इसे जानते भी हैं।

    पुस्तक परिचय-21
    08102009148_editedमनोज कुमार
    “कलामे रूमी” पुस्तक में रूमी के अमर काव्य के साथ-साथ रूमी के जीवन-दर्शन और आध्यात्मिक वार्तालाप को भी समेटा गया है ।

    12 comments:

    Atul Shrivastava said...

    आभार मेरी पोस्‍ट को शामिल करने के लिए।

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    धन्यावाद आपका!

    virendra sharma said...

    संक्षिप्त और सुन्दर व्याख्या साइको -सेक्स्युअलिति और ओब्सेसिव कम्पल्सिव दिस -ऑर्डर की .कई मेडिकल कोलिज के मनो -रोग विभाग साइको -सक्सुअल क्लिनिक चलातें हैं .यहाँ यौनिकता के मानिसक और संवेगात्मक भावात्मक और रागात्मक पक्षों पर विमर्श और सलाह मश्बिरा दिया जाता है .
    संक्षिप्त और सुन्दर व्याख्या साइको -सेक्स्युअलिति और ओब्सेसिव कम्पल्सिव दिस -ऑर्डर की .कई मेडिकल कोलिज के मनो -रोग विभाग साइको -सक्सुअल क्लिनिक चलातें हैं .यहाँ यौनिकता के मानिसक और संवेगात्मक भावात्मक और रागात्मक पक्षों पर विमर्श और सलाह मश्बिरा दिया जाता है .

    ब्लोगर्स मीट (३५)में आपने हमें पनाह दी .तहे दिल से शुक्रिया .प्रेम से ही जुडी है सेक्स की नव्ज़.सेक्स एक ब्रोड स्पेक्ट्रम शब्द है केवल यौनिकता भर नहीं है .केवल भौतिक उत्तेजना और देह मिलन नहीं है सेक्स .आलोडन है ऊर्जा का मानिसिक और भौतिक .,परा -भौतिक ऊर्जाओं का विस्फोट है .

    रविकर said...

    आभार ||

    Kailash Sharma said...

    बहुत रोचक प्रस्तुति...आभार

    Sadhana Vaid said...

    धन्यवाद प्रेरणा जी इतने खूबसूरत आयोजन के लिए ! मेरी रचना को भी सम्मिलित किया आभारी हूँ !

    महेन्द्र श्रीवास्तव said...

    शानदार मीट
    बहुत बढिया

    Ayaz ahmad said...

    ek zaruri charcha .

    yahan bhi dekhen :

    ब्लॉगर्स मीट वीकली (35) , पुरुष नारी सम्बन्ध तन मन और आत्मा तीनों स्तर पर
    http://drayazahmad.blogspot.in/2012/03/35.html

    Shalini kaushik said...

    bahut bahut aabhar..
    क्या यही लोकतंत्र है?

    prerna argal said...

    bahut bahut dhanyawaad aap sabaka ki aap sab aaj ki meet main shamil hue aur mere dwara chayan kiye hue link ko pasand kiya.aap sab isi taraaah prateyk somvaar ko hone waali is meet main shaamil hote rahe aur apne anupam sandeshon dwara hamara utsaah badate rahe.

    aabhaar.

    devendra gautam said...

    badhiya links...thanks

    मनोज कुमार said...

    एक से बढ़कर एक लिंक्स। काफ़ी जानकारी बढ़ाने वाले भी।

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      11 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.