कोंग्रेस का टार्गेट २०१३ अभियान शांति धारीवाल ने कोटा से शुरू किया 

  हाडोती का एक ही लाल , शांति कुमार धारीवाल जिंदाबाद , अशोक गहलोत  जिंदाबाद , सोनिया गाँधी जिंदाबाद , राहुल गाँधी जिंदाबाद के बीच आज कोटा  जिला कोंग्रेस के ऐतिहासिक कार्यभार ग्रहण समारोह में राजस्थान सरकार के  काबिना मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने वर्ष २०१३ में फिर से सत्ता में आने  के लियें टार्गेट २०१३ का शुभारम्भ कर कार्यकर्ताओं इस कार्य के लियें जी  जान से जुट जाने का आह्वान किया .......राजस्थान के काबिना मंत्री और कोटा  जिला कोंग्रेस के तात्कालिक दिग्गज अध्यक्ष आज जिला कोंग्रेस कार्यालय में  नव निर्वाचित अध्यक्ष पंडित गोविन्द शर्मा के कार्यभार ग्रहण समारोह में  बोल रहे थे ..शांति धारीवाल जी ने कहा के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन  केवल कोंग्रेस ही दे सकती है उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा के राजस्थान की  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया ने कोटा में आकर आनन फानन में २४  कार्यों का शिलान्यास किया था आज उन कामों में से केवल दो ही काम हो पाए  हैं ..जबकि जिन कार्यों का शिलान्यास एक ही दिन में किया गया था उनकी  प्रशासनिक,तकनिकी और वित्तीय स्वीक्रति भी नहीं थी उन्होंने कहा के कोटा  नगर विकास न्यास ने भाजपा शासन में सात सो करोड़ रूपये की ज़मीं बेचीं लेकिन  उस रूपये का क्या करा आज तक कोई हिसाब नहीं है ..धारीवाल ने कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कहा के कोंग्रेस की सोनिया जी किसी के खिलाफ  भ्रष्टाचार के मामले में थोड़ी भी खबर छपने पर उसे मुख्यमंत्री पद से हटा  देती है ..मंत्री या कोई भी कोंग्रेस का सांसद भ्रष्टाचार में डूबा हो तो  उसे जेल भिजवाने में भी पीछे नहीं रहती है लेकिन भाजपा जो पूरी तरह से  भ्रष्टाचार में डूबी है उसके मध्य प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के  खिलाफ भार्स्ताचार के प्रमाणित अपराध होने के बाद भी उन्हें नहीं हटाया गया  है ..धारीवाल ने कहा के भ्रष्टाचारियों को बचाने के बाद भी भाजपा  भ्रष्टाचार की बात करती है ..धारीवाल ने कहा के कोटा में ८५० करोड़ रूपये  के कार्य हो रहे हैं तो इससे भाजपा को जलन हो रही है और वोह कोटा विकास  नहीं देखना चाहती केवल रोड़े अटकाना चाहती है ..धारीवाल ने कहा के ऐसे में  अब कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी आ जाती है के वोह कोंग्रेस के विकास कार्य  जनता के सामने गिनाएं और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तय्यार कर कोंग्रेस को  मजबूत करें उन्होंने कोंग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष को चेताया के उन्हें  बनवाने में मेरा कोई हाथ नहीं है कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष , सी पि जोशी  और अशोक जी गहलोत की कोशिश है और उन्हें उनके प्रति कोंग्रेस के प्रति  कार्यकर्ताओं के प्रति जवाबदार बनना होगा .धारीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा  के अगर कार्यकर्ताओं को फिर से मान सम्मान प्रतिष्ठा चाहिए तो वोह आज से ही  कोंग्रेस की स्थिति मजबूत करने में जुट जाए और भाजपा की काली करतूतों को  जनता के सामने लायें ...........धारीवाल ने कोंग्रेस के पदाधिकारियों से  समाज  सेवा कार्य करने के लियें कहा .....आज कोटा जिला कोंग्रेस में पहली  बार ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे और कोटा कोंग्रेस  कार्यालय कार्यकर्ताओं की भीड़ के आगे छोटा पढ़ गया था .कार्यक्रम में  प्रदेश कोंग्रेस प्रवक्ता पंकज मेहता , नव निर्वाचित शहर कोंग्रेस अध्यक्ष  गोविन्द जी शर्मा , देहात कोंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रुकमनी शर्मा ,  आनंद  पाटनी  ,शिवकांत नंदवाना ,,ललित जी चित्तोड़ा..डोक्टर ज़फर ,नरेश जी विजय  वर्गीय सहित पूर्व कोंग्रेस अध्यक्ष और कई पदाधिकारी मोजूद थे  ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
 
0 comments:
Post a Comment