भाई हकीम यूनुस ख़ान साहब एक नेकदिल नौजवान हैं। एक ब्लॉगर हैं जो कि पढ़ते ज़्यादा हैं और लिखते कम हैं। हमारे आग्रह पर उन्होंने यह लेख लिखा है नए ब्लॉगर्स के लिए। इस लेख के ज़रिए नए ब्लॉगर्स को ब्लॉगिंग के अच्छी साइट चुनने में आसानी रहेगी।
--------ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे बड़े दो प्लेटफ़ॉर्म ये हैं
1- www.blogger.com2- www.wordpress.com
इन दोनों ही साइट्स पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
इनके अलावा और भी बहुत सी साइट्स हैं जहां आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। ओपेरा डॉट कॉम भी ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छी वेबसाइट है।
3- http://my.opera.com/community/
आजकल कुछ समाचार पत्र भी ब्लॉगिंग के लिए स्पेस दे रहे हैं। इनमें से सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है ‘जागरण जंक्शन‘। इस का यूआरएल है
4- http://jagranjunction.com/
इनमें से आप किसी भी वेबसाइट पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इनके अलावा भी कुछ और वेबसाइट्स हैं, जिनकी जानकारी आपके लिए निम्न लिंक पर मौजूद है :
3 comments:
हकीम युनुस खान साहब ने ब्लॉग बनाने के सम्बन्ध में अच्छी जानकारी दी है.मुझे भी ब्लॉगर और वर्डप्रेस के संबंध में ही जानकारी थी अब कुछ और विकल्प मिले.इसके लिए धन्यवाद देते हुए मैं खासतौर पर डॉ अनवर जमाल साहब से दरख्वास्त करना चाहूंगा कि वेब होस्टिंग और कस्टमाईजेशन के लाभ और हानि के बारे में भी पोस्ट तैयार करवाएं. पहले भी मैंने कुछ जानकारी मांगी थीं. उन्हें भी उपलब्ध करने की कृपा करें.
-----देवेंद्र गौतम
@ आदरणीय देवेन्द्र जी ! आपने जो कुछ जानकारी मांगी है। इंशा अल्लाह , उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
धन्यवाद !
आलेख नये-पुराने ब्लॉगरों के लिए उपयोगी है!
Post a Comment