पासवर्ड की सुरक्षा के लिए सावधानियां Hindi Blogging Guide (10)

Posted on
  • Monday, July 11, 2011
  • by
  • DR. ANWER JAMAL
  • in
  • Labels: ,
  • श्री महेश बारमाटे ‘माही‘
    श्री महेश बारमाटे ‘माही‘ जी एक नौजवान ब्लॉगर हैं। बहुत कम समय में उन्होंने हिंदी ब्लॉग जगत में अपनी एक पहचान बना ली है। फ़ेसबुक, आरकुट और गूगल प्लस जैसी बहुत सी साइट्स पर सैकड़ों बुद्धिजीवी उनके मित्र हैं। सभी जगह उन्होंने ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ का ग्रुप बना रखा है और नए नए लोगों को हिंदी ब्लॉगिंग की ओर आकर्षित कर रहे हैं। नेट यूज़र्स को ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ से परिचित कराने के लिए जो कुछ वह कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। हमारे प्रिय महेश बारमटे ‘माही‘ जी हिंदी ब्लॉगर्स को सुरक्षित पासवर्ड के लिए आज कुछ उपयोगी सुझाव दे रहे हैं!
    -------------------------------
     
    हाल ही में किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, 79 % इन्टरनेट उपभोक्ता ऐसे पाए गए जो सुरक्षा की दृष्टी से बहुत ही खतरनाक पासवर्ड, जैसे कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी या कुछ सामान्य व सार्वजानिक शब्दों का उपयोग करते हैं. कुछ सामान्य पासवर्ड जो सामान्यतया हर बार उपयोग किये जाते हैं - 
    1. 123456
    2. 12345
    3. 123456789
    4. Password
    5. iloveyou
    6. princess
    7. rockyou
    8. 1234567
    9. 12345678
    10. abc123
    11. Nicole
    12. Daniel
    13. babygirl 
    14. monkey
    15. Jessica
    16. Lovely
    17. michael
    18. Ashley
    19. 654321
    20. Qwerty
    कुछ प्रमुख तथ्य  - 
    1. करीब 4% इन्टरनेट उपभोक्ता "password" शब्द के अक्षरों में फेरबदल कर के अपने पासवर्ड के रूप में उपयोग करते हैं.
    2. शीर्ष २० खतरनाक पासवर्ड में से २५% पासवर्ड ऐसे होते हैं जो कि उपभोक्ता के प्रथम नाम (first name) होते हैं.
    3. सारे पासवर्ड का १६% हिस्सा वो होता है जिनमे इन्टरनेट उपभोक्ता किसी व्यक्ति विशेष का प्रथम नाम उपयोग करता है.
    आपका पासवर्ड कितना लम्बा है ?
    सामान्यतया पासवर्ड की लम्बाई 6 अक्षरों की ही रखी जाती है. यह लम्बाई सबसे अच्छी मानी जाती है किसी पासवर्ड के लिए.
    आइये जानते हैं कि सारे विश्व में कितने प्रतिशत लोग कितने अक्षरों वाला पासवर्ड इस्तमाल करते हैं.
    • 13 अक्षरों वाला पासवर्ड - 1 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 12 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 2 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 11 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 4 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 5 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 4 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 10 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 9 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 9 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 12 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 7 अक्षरों वाला पासवर्ड - 19 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 8 अक्षरों वाला पासवर्ड  - 20 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    • 6 अक्षरों वाला पासवर्ड - 26 % व्यक्ति इस्तमाल करते हैं.
    सुरक्षित पासवर्ड के लिए जरूरी सुझाव :
    1. जितना हो सके हमेशा कम से कम १४ अक्षरों या उससे ज्यादा अक्षरों वाला पासवर्ड ही इस्तमाल करें और नहीं तो न्यूनतम ८ अक्षर का उपयोग जरूर करें.
    2. अक्षरों में भिन्नता का होना सबसे बेहतर उपाय है - जैसे कि अंग्रेजी के upper case (A,B,C...), lover case (a,b,c...), numbers (1234567890) तथा special characters (!@#$%^&*()_+":{|}][?></.,`~) इन सभी अक्षरों से मिला जुला कोई पासवर्ड सबसे बेहतर उपाय है.
    3. की - बोर्ड का पूरा इस्तमाल करें ना कि केवल उन अक्षरों का इन्हें आप सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं. 
    4. हमेशा पासवर्ड बनाते वक्त पासवर्ड चैकर से अपना पासवर्ड जरूर जांचें. 
    5. अपना पासवर्ड ऐसा बनायें जो जल्दी से याद करने योग्य हो. जैसे कि आप अपने किसी पसंदीदा गाने, या नीति वाक्य के हर शब्द के पहले अक्षर का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही साथ सुझाव नम्बर २ का उपयोग भी करें... और अपने पासवर्ड में नम्बर्स व स्पेशल कैरेक्टर्स का भी समावेश करें...
    6. उदाहरण के लिए - अगर आपका पसंदीदा नीति वाक्य Dream as if you'll live forever, live as if you'll die today.” है तो आप इसे अपने पासवर्ड के रूप में लिख सकते हैं - 
    • "DaIFulfla48IFuD2day*
    किस तरह के पासवर्ड इस्तमाल ना करें - 
    साइबर क्राइम करने वाले लोग आज कल नए तरह के सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं जिससे बहुत जल्दी ही किसी का भी पासवर्ड पता लगाया जा सकता है इसीलिए -
    • डिक्शनरी के शब्दों का चयन ना करें.
    • ऐसे शब्द जिनको पीछे से (उदाहरण के लिए - mahesh को hseham), सामान्य मिसस्पेल्लिंग (misspelling) या किसी प्रमुख संस्था वगैरह के छोटे रूप का नाम (short forms, abbreviations) का उपयोग ना करें.
    • अपनी व्यक्तिगत सूचना जैसे कि आपका नाम, जन्मदिन, मोबाइल नम्बर, स्कूल, कॉलेज का नाम इत्यादि का भी उपयोग ना करें. 
    साभार - zoneAlarm.com, Microsoft.com, i.bnet.com, imperva.com
    -------------------------------

     
     

    इस विषय पर पहले प्रकाशित यह लेख भी आपके लिए फ़ायदेमंद है

    2 comments:

    SANDEEP PANWAR said...

    अब इस लिस्ट से तो कोई नहीं बनाएगा

    जसवंत लोधी said...

    शुभकामनाएं ।

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.