ब्लॉगर्स मीट वीकली (27) Frequently Asked Questions

Posted on
  • Monday, January 23, 2012
  • by
  • prerna argal
  • in
  • Labels: ,





  • ब्लॉगर्स मीट वीकली (27)
    प्रेरणा अर्गल का सलाम और प्रणाम उन सभी ब्लॉगर्स को जो यहां आते हैं.
    सार्थक लेखन को सामने लाना इस मीट का एक उद्देश्य है ताकि हिंदी ब्लॉगर्स के चिंतन को सकारात्मक दिशा दी जा सके. मात्र मनोरंजन ही इस फ़ोरम का उददेश्य नहीं है. लोकप्रिय कॉलम में हरेक मीट का उच्च स्थान पाना इसके पाठकों की संख्या का प्रमाण है.

    आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स

    डा. अनवर जमाल जी की रचनाएं

    गांधी जी की अहिंसा पर उठाए सवाल Gandhi


    ब्लॉगर्स मीट वीकली (26) Dargah Shaikh Saleem ChishtiGood Morning Dear Friend

    देवेन्द्र गौतम जी

    अयाज़ अहमद जी की रचना

    किसी अच्छे काम के लिए पीसफ़ुल एक्टिविटी करना जिहाद है . True Jihad - Mawlana Wahiduddin खान

    मंच के बाहर की पोस्ट

    "घूम रहे शैतान" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंकजी")

    सज्जनता का ओढ़ लबादा,
    घूम रहे शैतान!
    संकट में है हिन्दुस्तान!

    साधना वैदजी की रचना

    ओपरा विनफ्रे और हमारा आगरा

    कल अमेरिका की मशहूर टी वी होस्ट ओपरा विनफ्रे आगरा आईं ! उन्होंने ताजमहल देखा और उस पर अपने शो के लिये डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई !

    सुमन "मीत'"जी की रचना

    दर्द

    कुछ रोज पहले ही
    जिया था मैंने तुझको
    अपनी साँसों को कर दिया था
    नाम तेरे
    वंदनाजी की रचना

    कैसा चलन आया ज़माने ये सुनता है घुटती हुई का

    फिर भी सांस लेता

    चंद्र मौलेश्वर प्रसाद जी की रचना
    ये घुटने है या बला!

    " इन्सान में बुढ़ापा सबसे पहले घुटनों में ही आता है । इसीलिए :
    * ४० + होते होते आपके घुटनों की व्यथा एक्स रेज समझने लगते हैं
    महेंद्र श्रीवास्तव जी की रचना

    बदबू आती है यूपी की राजनीति से ..

    .

    चुनाव जीतना है मकसद, तरीका कुछ भी और कैसा भी हो। सच कहूं तो इस समय नेताओं की बातों में इतनी गंदगी भरी हुई है कि इनका नाम भर सुनकर बदबू आने लगती है।
    देवेन्द्र गौतमजी की रचना
    हाल के वर्षों में बिहार झारखंड के कस्बाईइलाकों की कईप्रतिभाओं ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ीउपलब्धियां हासिल करयह साबित किया है किऊंची उड़ान कहीं से भीलगाई जा सकती है.
    शालिनी पांडेजी की रचना
    दोस्तों! आजकल टीवी के लगभग सभी चैनलों पर किसी न किसी बाबा की उपस्थिति अनिवार्य सी हो गयी है।
    सुमनजी की रचना
    बहुत बार ऐसा होता है कि, नकारात्मक विचारों से भरा हमारा यह मन अक्सर जीवन में थोड़ी देर के लिये ही सही पर, काफी उथल-पुथल मचा देता है !
    अनामिका की सदायें

    हमें नींद क्यों आती है? - *हमें नींद क्यों आती है? और ये अधिकतर रात में ही क्यों आती है? * * -अतुल कुमार जरारिया, एमपी * * * वास्तव में इस सवाल ने पुराने जमाने से अब तक वैज्ञानिकों...

    Islam and sexual orientation In this, Islam resembles socially conservative interpretations of other Abrahamic religions such as Judaism and Christianity.

    दूल्हा बिकता है.....

    जातिप्रथा ओर दहेज प्रथा हमारे सस्माज के आदि दुषण है... दूल्हा हमारे यहा बिकते है॥ एसए तो ये प्रथा अब धीरे धीरे ख़तम होने पर है... ओर आने वाले दिनो मे कुछ साल पासचात देशसे खत्मा होगी ये आशावाद ग़लत नही.. दहेज प्रथा के खिलाफ हमारा पुराना अभियान है...
    <span title=Writer : चौला कुरुवा
    पवित्र प्रेम ही सारी समस्याओं का एकमात्र हल है Divine Love - चरम सुख के शीर्ष पर औरत का प्राकृतिक अधिकार है और उसे यह उपलब्ध कराना उसके पति की नैतिक और धार्मिक ज़िम्मेदारी है. प्रेम को पवित्र होना चाहिए और प्रेम त्याग भ...

    'Love Jihad' उर्फ़ नाच न जाने आंगन टेढ़ा

    डा. दिव्या श्रीवास्तव उर्फ़ ZEAL: लव-जेहाद के जवाब में
    लव जिहाद का चर्चा फिर उठाया जा रहा है और इसके नाम पर इस्लाम और मुसलमान को बदनाम किया जा रहा है.
    ऐसे भी हैं जो उनसे ऊपर होकर ख़ुद अपनी शादी कर लेते हैं या फिर लिव इन रिलेशन में रहने लगते हैं।
    क्या दूसरे समुदाय के लड़के और लड़कियों को ‘लिव इन रिलेशन‘ में रहने की प्रेरणा भी मुसलमान युवक ही देते हैं ?
    इसमें इस्लाम और जिहाद कहां से आ गया ?
    इस्लाम तो यह कहता है कि अजनबी औरत मर्द तन्हाई में आपस में इकठ्ठे ही न हों कि जज़्बात में उबाल आए और क़दम बहक जाएं.

    जिहाद का मतलब क्या है और जन्नत का हक़दार कौन है ? Jihad and Jannat

    Dr. Anwer Jamal with Maulana Wahiduddin Khan
    जो अपने आपको पाक करता है। उसके लिए जन्नत है। जितनी भी नेगेटिव थिंकिंग्स हैं, उनसे ख़ुद को पाक करना है। नफ़रत, हसद और ग़ुस्से से ख़ुद को पाक करना है।

    एक Interview तेजेन्द्र शर्मा से


    तेजेन्द्र शर्मा ब्रिटेन में हिदी के महत्वपूर्ण रचनाकार हैं। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी तेजेन्द्र शर्मा का प्रीत अरोड़ा द्वारा लिया Interview

    नाबालिग लड़की के साथ रेप Father arrested


    विशेष संवाददाता ।। नई दिल्ली साउथ दिल्ली के सरोजनी नगर थाना इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ

    12 लोगों को फांसी दी गई ईरान में Punishment for rape in Islam



    तेहरान।। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी शहर शीराज में 12 लोगों को फांसी दी गई है। समाचार एजेंसी महर के मुताबिक फांसी
    मुशायरा ब्लॉग पर

    बहार हो कि खिज़ां मुस्कुराए जाते हैं Bahaar


    बहार हो कि खिज़ां मुस्कुराए जाते हैं,
    हयात हम तेरा एहसाँ उठाए जाते हैं |
    सुलगती रेत हो बारिश हो या हवाएं हों,
    ये बच्चे फिर भ़ी घरौंदे बनाए जाते हैं |

    आम बीमारी, खास इलाज - [image: woman] *यूटराइन फाइब्रॉइड महिलाओं के यूटरस से जुड़ी बीमारी है* यूटराइन फाइब्रॉइड महिलाओं के यूटरस से जुड़ी बीमारी है। यह एक तरह का गैर कैंसरस ट्यूम...

    हिन्दू मुस्लिम की यह नफरत चुनाव में ही क्यूँ फेलाती है पार्टी और पार्टी के लोग ..दोस्तों देश में अमन विकास अगर चाहिए तो नफरत फेलाने वालों को नंगा करो - दोस्तों पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चल रहा है ..संविधान के धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्रीयता का दम भरने वाले सियासी लोगों ने देश को हिन्दू मुस्लिम सिक्ख दलित औ...

    आधुनिक महिला और इस्लाम- 1

    नकीबुल हक

    Video Stream

    Maulana has been addressing individuals, for decades, to re-engineer their minds and begin the process of constructing a positive personality in them Presently his addressals are held on a weekly basis at the Centre with an interactive session on Saturdays and Sundays.
    हमने मौलाना वहीदुददीन ख़ान साहब का लेक्चर (15 जनवरी 2012) सुना तो हमने सोचा कि मौलाना के विचार नियमित रूप से हिंदी ब्लॉगर्स और हिंदी नेट यूज़र्स के सामने भी आने चाहिएं सो हमने उनका एक हिंदी ब्लॉग बना दिया है जो कि आपको सप्रेम भेंट है, देखिए
    अल-रिसाला हिंदी
    शांति और रूहानियत की उपलब्धि के लिए

    A spiritual gift for you

    और इसी के साथ इंसान को जिन सवालों की वजह से परेशान रहता है उन सबका जवाब भी वह पा सकता है उनकी वेबसाइट पर देखिए

    Frequently Asked Questions


    मौलाना अपनी बुढ़ापे की उम्र में भी इसी शांति और रूहानियत का संदेश लेकर पूरब से लेकर पश्चिम तक घूम रहे हैं, जो लोग दिल्ली या उसके आस पास रहते हैं वे मौलाना वहीदुददीन ख़ान साहब को रू ब रू सुनने की ख़ुशक़िस्मती पा सकते हैं उनके सेंटर पर जिसका पता है सीपीएस इंटरनेशनल 1 निज़ामुददीन वेस्ट नई दिल्ली 110013 एक फ़ोन नंबर भी है जिस पर आप उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं- 01124357333

    कैसी
    लगी आपको आज की हमारी ख़ास पेशकश ?

    शुभकामनाओं के साथ
    अनवर जमाल

    8 comments:

    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

    लिंकों से सुसज्जित ब्लॉगर मीट बहुत बढ़िया रही।

    कुमार राधारमण said...

    सप्ताहांत में ब्लॉग न खंगाल पाने की कमी पूरी कर दी आपने।

    Sadhana Vaid said...

    बेहतरीन मीट ! लगभग सभी महत्वपूर्ण लिंक्स आप समेट लेते हैं ! मेरे आलेख को भी स्थान दिया उसके लिये बहुत बहुत शुक्रिया ! साभार !

    चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

    अच्छे लिख मिले और सब से आश्चर्यजन्क लिंक मिल ...... अपना:) आभारी हूं प्रेरणा जी॥

    Unknown said...

    बहुत सुन्दर साप्ताहिक मीट हमारा लिंक भी शामिल वाह! वाह!

    vandana gupta said...

    साप्ताहिकी लिंक संयोजन सुन्दर रहा।

    prerna argal said...

    आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब इस मंच पर पधारे और इस मीट में शामिल हुए/आप सबको हमारे द्वारा चयन किये गए लिंक पसंद आये इसके लिए हम आप सभी के बहुत आभारी हैं /आप सबका स्नेह इसी तरह इस मीट को मिलता रहे यही कामना है /आभार /

    Ayaz ahmad said...

    Great job .

    Shukriya .

    blogger meet 28 ka zikr

    Golok जहां मनुष्य गाय को नहीं खाता, वहां गाय मनुष्य को खाती है - अज्ञेय
    ब्लॉगर्स मीट वीकली (28) God in Ved & Quran
    में गाय गांधी और गोडसे एक साथ

    http://drayazahmad.blogspot.com/2012/01/golok.html

    Read Qur'an in Hindi

    Read Qur'an in Hindi
    Translation

    Followers

    Wievers

    join india

    गर्मियों की छुट्टियां

    अनवर भाई आपकी गर्मियों की छुट्टियों की दास्तान पढ़ कर हमें आपकी किस्मत से रश्क हो रहा है...ऐसे बचपन का सपना तो हर बच्चा देखता है लेकिन उसके सच होने का नसीब आप जैसे किसी किसी को ही होता है...बहुत दिलचस्प वाकये बयां किये हैं आपने...मजा आ गया. - नीरज गोस्वामी

    Check Page Rank of your blog

    This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service

    Promote Your Blog

    Hindu Rituals and Practices

    Technical Help

    • - कहीं भी अपनी भाषा में टंकण (Typing) करें - Google Input Toolsप्रयोगकर्ता को मात्र अंग्रेजी वर्णों में लिखना है जिसप्रकार से वह शब्द बोला जाता है और गूगल इन...
      12 years ago

    हिन्दी लिखने के लिए

    Transliteration by Microsoft

    Host

    Host
    Prerna Argal, Host : Bloggers' Meet Weekly, प्रत्येक सोमवार
    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Popular Posts Weekly

    Popular Posts

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide

    हिंदी ब्लॉगिंग गाइड Hindi Blogging Guide
    नए ब्लॉगर मैदान में आएंगे तो हिंदी ब्लॉगिंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
    Powered by Blogger.
     
    Copyright (c) 2010 प्यारी माँ. All rights reserved.