ब्लॉगर्स मीट वीकली (34)
सबसे पहले मेरे सारे ब्लोगर साथियों को प्रेरणा अर्गल का प्रणाम और सलाम / आप सबका स्वागत है इस ब्लॉगर्स मीट वीकली (३४) में भी / आप सब जिस तरह उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं और हमारे द्वारा चयन किये हुए लिंक्स पसंद कर रहे हैं उसके लिए हम आप सबके बहुत आभारी हैं /आप सब इस प्रत्येक सोमवार को होनेवाली ब्लोगर्स मीट में शामिल होकर हमारा उत्साह बढ़ाते रहें और इस मीट को सफल बनाते रहें यही कामना है / आभार /
आज सबसे पहले मंच की पोस्ट्स | |
अनवर जमालजी की रचनाएँअपनी मानसिक विकलांगता हमें खुद ही दूर करनी होगीभारत गुलाम था आज़ाद हुआ . अच्छी बात है आज़ादी . परतु प्रश्न उठता है कि भारत किसका गुलाम था. कब यह गुलाम रहा. कैसी यह मुहब्बत है और कैसा यह त्यौहार है ? Indian Holi बलोगर्स मीट वीकली (33) Happy होली | |
देवेन्द्र गौतमजी की रचनाग़ज़लगंगा.dg: सिलसिले इस पार से उस पार थेसिलसिले इस पार से उस पार थे. हम नदी थे या नदी की धार थे? | |
मंच के बाहर की पोस्ट"हमें लिखना नही आया, उन्हें पढ़ना नही आया" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री जी 'मयंक')बहारें ही बहारें थी, बड़े दिलकश नजारे थे। चहकती थीं हसीं कलियाँ, महकते फूल प्यारे थे। डॉ. वेद ब्यथित जी की रचनारंगोत्सवधीरेन्द्रजी की रचना माथे पर रोली सा फागुन रंगों की झोली सा फागुन आँचल में बेताबी बांधें, दुल्हिन की ओली सा फागुन, मनोज कुमारजी की रचना साल 2009 में दुर्घटनाबस हमारा ब्लॉग बन गया। नया-नया नेट लिए थे घर में, ब्रौडबैंड! नया मुरगी थोड़ा कुकरू कूं ज़्यादा करता है, सो समय-बेसमय बइठ जाते थे कंप्य़ूटर पर शिखा कौशिकजी की रचना ११ number के पैवेलियन का प्रवेशद्वार हिंदी के सभी चर्चित प्रकाशकों की स्टॉल इसी में थी डॉ .श्याम गुप्तजी की रचना हमें सोचना होगा ... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ८ मार्च के दिन परविभिन्न कार्यक्रमों, भाषणों, उद्घोषणाओंआलेखों आदि मध्य उन पर गहन विचारकरता हूँ तो कुछ यक्ष-प्रश्न मन में आकारलेते हैं, घुमड़ते हैं, मन को मथते हैं ।..शालिनी कौशिक जी की रचना आज भारतीय हॉकी टीम सभी के लिए चर्चा का विषय बनी है वजह केवल एक है और वह है लन्दन ओलम्पिक गोल्ड सभी की इच्छा है की इस बार ये गोल्ड हमारे देश की झोली में आ जाये. महेंद्र श्रीवास्तवजी की रचना यूपी समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो गई। इस चुनाव मे कौन जीता कौन हारा ये बात तो सामने आ गई। आशा सक्सेना जी की रचना हूँ अधूरी तुम्हारे बिनाआज मैं मैं न होती यदि तुम्हारा साथ ना पाती थी चाहत शिखर तक पहुँचने की रविकरजी की रचना चूहे रहे मुटाय, आलसी बने निगोड़े-डालें दिन में दस दफा, बिना भूख के अन्न । पेटू भोजन-भट्ट का, धर्म-कर्म संपन्न । साधना वैदजी की रचना आक्रोशअनीता जी की रचना कांगो में हुआ भीषण विस्फोट एक नन्हें बच्चे को दिया अमानवीय दंड कांप जाता है समाचार पढ़ के मन कैलाश शर्माजी की रचना होली के रंगनहीं अच्छा लगता लगवाना चहरे पर हरे, पीले, लाल फ़ीके रंग, जो रंग देते हैं कुवंर कुसुमेश जी की रचना रंगों की बौछार (दोहे)हरे-गुलाबी-बैगनी,रंगों की बौछार. लेकर फिर से आ गया,होली का त्यौहार. राजेश कुमारीजी की रचना प्यारी बिटियासुर्ख जोड़े में सजी प्यारी बिटिया हीरे की कणी सबसे न्यारी बिटिया| कुमार राधारमण जी की रचना फिल्म इंडस्ट्री में कामकाजी जोड़ेघर की दहलीज से बाहर आकर अपने पति या पत्नी के साथ काम करना दुधारी तलवार साबित हो सकता है। एक ओर आपसी रिश्ते में तनाव तो दूसरी ओर प्रोफेशनल तरीके से काम न हो पाने का खतरा बना रहता है। बदलाव की चाहतबुजुर्ग महिला ने तल्खी से कहा, ‘भैया, क्यूं न लूं सरकार के आने या जाने से? हमारी गली में हर वक्त पानी भरा रहवे है। सड़क टूटी पड़ी है। बच्चे स्कूल आते-जाते गिरते रहवे हैं उसमें। ‘ऐसी गलियां पूरे उत्तर प्रदेश में हैं।’ पत्रकार-अख्तर खान "अकेला" देश में धर्म के नाम पर पनप रहे अधर्म के व्यापार को रोकने के लियें प्रथक से धर्म मंत्रालय का गठन किया जाये .धर्म की गलत परिभाषाएं पढाये जाने से देश में नफरत की आग भडक रही है और धर्म का जो मूल भाव मूल शिक्षा भाई चारे और सद्भावना राष्ट्रिय एकता की है वोह इन झगड़े फसाद में विलीन हो गयी है धर्म के नाम पर चंदा वसूली एशो इशरत एक व्यापार बन गया है और प्रत्येक धर्म का अर्थ का अनर्थ निकालकर लोगों को पढ़ाया जा रहा है जिससे नफरत का भाव निरंतर बढ़ता जा रहा है और समाज ही समाज का दुश्मन होता जा रहा है यही वजह है के समाजों में बुराइयां चरम सीमा पर हैंआंवले की चटनीआंवले में यदि अदरक को मिला कर पिसा जाये तो इसका कसैलापन खत्म हो जाता है सामग्री : २५० ग्राम आंवला , ४,या ५ हरी मिर्च , २ कली लहसुन की, थोडा सा हरा धनिया विधि : आंवलों को धो कर काट लें, और बाकि सब सामग्री के साथ मिक्सी में डाल कर पीस लें ,जैसे अन्य चटनियाँ बनती है , ये चटनी बहुत ही स्वादिष्ट और गुणों से भरपूर होती है ...
जीवन होता है लड़कियों का , बोन्साई‘आर्य भोजन‘ ब्लॉग परज़्यादा खाना कर रहा है बीमार, इस्लाम की सच्चाई की गवाही देती हुई एक रिसर्चपैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने सिखाया है कि
'ब्रेन फूड' है ब्रेकफास्ट स्टडीज बताती हैं कि करीब 50 पर्सेंट ओवरवेट पेशंट्स में ब्रेकफास्ट स्किप करने की आदत होती है। वहीं, जो बच्चे घर से ब्रेकफास्ट करके निकलते हैं, वे पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं और स्कूल में भी अच्छा परफॉर्म करते हैं। विटामिन-डी की कमी, समस्या और समाधानविकीपीडिया के अनुसार :Vitamin D is a group of fat-soluble secosteroids. विटामिन-डी की कमी एक आम समस्या है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसकी कमी के लक्षण आमतौर पर बहुत विलंब से पता चलते हैं। विटामिन-डी की कमी का कारण अपर्याप्त आहार के अलावा सूर्य की अपर्याप्त किरणें भी हैं। ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर सूफ़ियों की प्रेमोपासना - Manoj Kumarहज़रत अली हिज्वेरी रह. का कहना है कि ईश्वर के प्रति साधक के मन में जो प्रेम उत्पन्न होता है, वह इतना व्यापक हो जाता है कि प्रेमी साधक सांसारिक विषयों की ओर से अनासक्त बन जाता है और केवल प्रेम ही के नियमों का पालन कर ईश्वर से तादातम्य स्थापित करता है। उत्तर प्रदेश में BJP क्यों हारी ? |
22 comments:
खुबसूरत एवं प्रभावशाली प्रस्तुति |
मेरी रचनाओं के लिंक ब्लॉगर मीट में देने के लिए शुक्रिया!
धन्यवाद अच्छी प्रस्तुतियां ....
बहुत सारे लिंक्स मिले ... मुझे शामिल करने के लिए आभार
सार्थक एवं चुनिन्दा लिंक्स मिले ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिये आपका धन्यवाद एवं आभार !
बहुत अच्छे सूत्र देखने को मिले,....मेरी रचना को लिंक करने के लिए आभार,शुक्रिया
RESENT POST...काव्यान्जलि ...: बसंती रंग छा गया,...
जब बाक़ी लोग अपनी पोस्ट सजाने में लगे होते हैं,कोई हमारी पोस्ट पर नज़र रखने में समय लगाता है। बहुत धैर्य चाहिए।
कई लिंक्स लिए यह मंच बिविध विचारों से भरपूर है |यहाँ आकार बहुत सुकून मिलता है |आज की मीट ३४ में मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार |
आशा
इतने सारे विविधता भरे ब्लोग्स के लिंक्स एक जगह पर देखकर वाकई बहुत खुशी होती है और आपके श्रम को नमन करने का मन भी होता है.आभार!
विभिन्न विषयों पर एक जगह सुंदर लिंक्स...बहुत रोचक प्रस्तुति...
prerna ji kripya mera hardik aabhar swikar kr ke anugrhit kren
ved vyathit
सार्थक एवं चुनिन्दा लिंक्स मिले ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिये आपका धन्यवाद एवं आभार !
वीकली मीट के प्रशंसक लोग यूं ही नहीं है, कहां कहां से खोजकर लाते हैं लिंक्स
बहुत बढिया
badhiya links ki acchi prastuti...
चुनिन्दा लिंक्स.
मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिये धन्यवाद.
nice post .thanks to take my post hereAB HOCKEY KI JAY BOL
हमने भी आज का खाना आंवले की चटनी के साथ खाया है. वाकई यह बहुत जायकेदार और बहुत हेल्दी है. इस मीट के बहाने हमें भी विद्वान ब्लॉगर्स की पोस्ट्स पढने के लिए मिल जाती हैं .
आप सभी का शुक्रिया.
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद की आप सब इस मीट में शामिल हुए और हमारे द्वारा चूने हुए लिनक्स पसंद किये /इस कारण मुझे भी अच्छे अच्छे लिनक्स पढने का मोका मिल जाता है /में आप सबकी आभारी हूँ /आप सब इसी तरह मेहनत और लगन से लिखते रहें और हम सब इसी तरह आप सबकी पोस्ट पढ़कर सराहते रहें/ आप सब प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस मीट में शामिल होते रहें यही कामना है /आभार /
gud presentation... achhe links ... mubarak ho
खुबसूरत एवं प्रभावशाली प्रस्तुति | चुनिन्दा लिंक्स, बहुत बढिया
लिंक्स की विविधता आपके चयन की श्रेष्ठता प्रमाणीत करता है।
मुख्तलिफ़ जानकारियों का अल्बम .
Post a Comment