रीतेश तोमर : भाजपा का युवा चेहरा
रीतेश तोमर भारतीय जनता पार्टी के उभरते हुए युवा नेता हैं। छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने वाले रीतेष अपने जुझारू व्यक्तित्व के बल पर भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए आज ह्यूमन राइट सेल में रा0 एक्जीक्यूटिव मेम्बर हैं साथ ही दिल्ली भाजपा के संवाद सेल में सह-संयोजक की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। इनका जन्म 9 अक्टूर 1984 को मेरठ के मुण्डाली गांव में हुआ। शुरूवाती शिक्षा मेरठ में हुई उसके बाद नोएडा से बी. टेक किया। इनका बचपन संघ के गोद में बीता तथा 2004 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रीय सदस्य के रूप में पार्टी के लिए काम किया। फ्रैंस आफ बीजेपी के बैनर तले पूरे भारत में मूहीम चलया गया जिसमें रीतेष ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेष में सम्मेलन कर युवाओं को भाजपा से जोडने का सफल प्रयास किया। उत्तर प्रदेश के विधासभा चुनाव में भी रीतेश ने मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, वाराणसी समेत विभिन्न जगहो पर भाजपा के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया।
रीतेश का मानना है कि जरूरतमन्दों और गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इनकी सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होता है तथा मन को शान्ति मिलता है। मेरा प्रयास रहता है कि हर उस व्यक्ति के मदद के लिए पहुंचू जो परेशान और गरीब है। इसीलिए तो इन्होने मेरठ, नोएडा व गेटर नोएडा समेत विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों में कम्बल, साडी व दवा मुफत वितरित करवाया। समय-समय पर ये गरब बस्तियों में मेडिकल कैंप का आयोजन करवातें हैं।
देषभक्ति के जज्बे से लबेरेज रीतेष भ्रष्टाचार के खिलाफ कई मुहीम छेड चुके हैं। भाजपा का उभरता युवा चेहरा रीतेश की सोच भारत को बुनन्दियों पर ले जाने वाली है। तकनीकी शिक्षा में निपुण यह युवा अपने साथ हजारों युवाओं का काफीला लेकर चल रहा है जिसके जीवन का उददेश्य भारत की तस्वीर के साथ तकदीर बदलने वाली है। फिल्वक्त रीतेश दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, इनकी सभाओं में युवाओं का रेला उमड रहा है।
4 comments:
VERY NICE POST .NICE TO MEET RITESH JI .THANKS .
YE HAI MISSION LONDON OLYMPIC -like this page and show your passion of indian hockey
VERY NICE POST .NICE TO MEET RITESH JI .THANKS .
YE HAI MISSION LONDON OLYMPIC -like this page and show your passion of indian hockey
युवाओं को आगे आना होगा,यही भविष्य है
MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...
nice introduction.धारा ४९८-क भा. द. विधान 'एक विश्लेषण '
Post a Comment