‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ के संबंध में जब हम विचार करते हैं तो पाते हैं कि इसके दो संस्करण होने चाहिएं।
एक संक्षिप्त संस्करण और दूसरा विस्तृत
संक्षिप्त संस्करण में वह सब जानकारी होनी चाहिए जो एक अनाड़ी आदमी को ब्लॉग बनाने और पोस्ट लिखने के बारे में सारी ज़रूरी जानकारी दे, दूसरे ब्लॉग को पढ़कर उन पर कमेंट कैसे दिया जाए ?
इसकी जानकारी भी दी जाए।
उसे प्रेरणा देने के लिए उसे यह भी बताया जाए कि ब्लॉग बनाकर उसे क्या फ़ायदा होगा ?
और साथ ही उसे यह भी बताया जाए कि ब्लॉग बनाने वाले को किन बातों से बचना चाहिए ताकि वह किसी तरह का नुक्सान न उठाए ?
उसे बेनामी ब्लॉगर्स के बारे में भी बताया जाए ताकि वह ब्लॉग लेखन के बारे में ग़लत नज़रिया न बना बैठे।
अगर ब्लॉग बनाकर किसी तरह से उसे आमदनी हो सकती है, तो उसे उसकी जानकारी भी देनी चाहिए।
उसे उन साइट्स की जानकारी भी देनी चाहिए जहां वह ब्लॉग बना सकता है।
उसे उन एग्रीगेटर्स की जानकारी भी देनी चाहिए जहां वह अपना ब्लॉग रजिस्टर्ड कर सकता है।
उसे उन ब्लॉग की जानकारी भी देनी चाहिए, जहां उसे ज़रूरत के समय किसी भी तरह की मदद मिल सकती है।
मेरा ख़याल है कि इतनी जानकारी के बाद वह जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा, खुद ही सीखता जाएगा।
विस्तृत संस्करण में इन बातों को छोड़ा भी जा सकता है और लिया भी जा सकता है। ले लिया जाए तो बेहतर है। जो जानकारी लाभकारी लगे उसे इसमें लिया जा सकता है।
गाईड छोटी हो या बड़ी, उसे किसी को ख़रीदने के लिए बाध्य न किया जाए और उसे नेट पर आम कर दिया जाए ताकि सभी उसका लाभ उठा सकें या अगर वे ख़रीदना चाहें तो उसे ख़रीदने से पहले उसकी गुणवत्ता को परख सकें। इसका विमोचन किसी हिंदी सेवक ब्लॉगर के हाथों से ही होना चाहिए न कि किसी वोटख़ोर नेता या सूदख़ोर पूंजीपति के हाथों से।
गाइड में इन दोनों से बचने की प्रेरणा भी देनी ज़रूरी है ताकि ब्लॉगिंग आज़ाद रह सके क्योंकि पत्रकारिता तो प्रायः बिक ही चुकी है। ब्लॉगिंग की आज़ादी को बचाने के लिए ज़रूरी है एक मनोहारी ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘।
हिंदी ब्लॉग जगत का हरेक ब्लॉगर इसके लिए लिख सकता है, इसके बारे में सलाह दे सकता है। हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर तैयार करें ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘।
इसके लिए पहले हम सभी लोग इस गाइड की विषय-वस्तु पर सलाह कर लें और फिर यह तय कर लें कि कौन सा ब्लॉगर किस विषय पर लिखेगा ?
यह गाइड किसी एक-दो लोगों का नाम चमकाने की कोशिश बनकर नहीं रहनी चाहिए, यह हमारी कोशिश है।
आप सभी से सहयोग की अपील है।
2 comments:
sabhi sujhav to aap swayam hi sahi de rahe hain kisi aur ke sujhav kee mujhe to lagta hi nahi ki koi aavshyakta hai.jaldi taiyyar keejiye ''HINDI BLOGGING GUIDE""
badhai.
Anwar ji...
aapke sujhav bahut badhiya hain..
or main to har dam aapke sath hoon..
or bahut jald aapko kuch lekh hindi blogging guide ke liye likh ke bhejne bhi wala hoon...
bas ab to bakiyon ke sath ki jaroorat hai...
kripya sabhi bloggergan hmare is prayas me hamara sath den...
Post a Comment