नमस्ते दोस्तों तथा सम्मानीय ब्लोगर्स... !
लो आज फिर मेरे मन में कुछ और प्रश्न हैं उठने लगे...
के ढूंढ रहा है दिल जवाब, के इस आग को बुझाऊं कैसे ?
मुझे ख़ुशी है कि आप लोगो ने मेरे पिछले पोस्ट में मेरे सवालों का भली तरह से मुझे जवाब दिया. पर फिर भी लगता है कि कुछ लोगों को मेरे सवालों का जवाब देने में कोई दिलचस्पी नहीं... इसीलिए आज कोई सवाल पूछने से पहले मैं बताना चाहता हूँ कि अभी कुछ दिन पहले मेरे एक लेख सुझाव : ब्लॉग्गिंग के बेहतर कल के लिए में मैंने कुछ ऐसे सुझाव इस ब्लॉग्गिंग जगत को दे डाले जिनको पढने के बाद कुछ दिग्गज ब्लोगरों की सुलग उठी (क्षमा चाहूँगा क्योंकि अभी मुझे कोई और शब्द नहीं सूझा) और उन्होंने मुझे बच्चा समझ के डांटते हुए कुछ कमेंट्स भी कर डाले... मुझे उनके डांटने पर फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उनकी डांट में मेरे लिए कुछ सीख ही थी. पर वहाँ कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने मेरे सुझावों को पढ़ा और उनकी महत्ता को समझते हुए मेरा साथ देने का वादा कर डाला... मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात की हुई के डॉ. अनवर जमाल खान जी ने मेरे सुझावों को पढने के बाद एक "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड" नामक एक पुस्तक के प्रकाशन की घोषणा कर दी और उस पुस्तक की रूप रेखा तैयार करने का कार्यभार मुझे तथा उस लेख को पढने वाले हर शख्स को सौंप दिया...
हालाँकि इतना बड़ा काम जब मुझे मिला तो थोड़ी घबराहट भी हुई पर मेरी ख़ुशी ने उस घबराहट को दिल पे हावी ना होने दिया... और इसी हेतु आज कल मैं शोध कर रहा हूँ कि इस "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड" में अगर कुछ हुआ तो आखिर क्या - क्या होगा?
इसी कारण मैंने अपने पिछले पोस्ट "कुछ सवाल : हिंदी ब्लॉग जगत से" में कुछ ऐसे सवाल पूछे जिनको जानना जरूरी तो नहीं पर मेरे हिसाब से ये सवाल हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड में अपनी महत्ता जरूर रखेंगे. और जब मैं उनके जवाब के साथ कोई लेख लिखूँगा तो चाहूँगा कि नए ब्लोगर्स को हिंदी ब्लॉग्गिंग का इतिहास और वर्तमान दोनों पता होने चाहिए ताकि वे नए भविष्य का निर्माण कर सकें और ऐसा कोई लेख मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड में जरूर शामिल करना चाहूँगा... अतः कृपया मेरा साथ दें ताकि दुनिया की पहली हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड, हर नवोदित तथा पुराने ब्लॉगर के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम हो... और आप लोग निश्चिन्त रहें कि अगर इस गाइड में मेरे लेख होंगे तो भी उन लेखों में आपके द्वारा दिए गए कमेंट्स का ही ज़िक्र होगा... मैं लिखूँगा आपकी जुबानी, क्योंकि मैं तो आज भी सीख रहा हूँ और चाहता हूँ कि आप अपना थोड़ा सा समय निकाल के मेरा साथ दें.
मैं आज आपसे बस आपके विचार चाहता हूँ...
आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें -
5 comments:
mubark ho bhaai khudaa aapko kamayab kare hm aapke saath hain . akhtar khan akela kota rajsthan
shukriya Akhtar ji...
bas aapse gujarish hai ki meri jigyasaaon ko shaant karen or http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/05/blog-post_03.html
pe jakar mujhe apne vichar bataayen
@ महेश जी, सबसे पहले आप किताब की रूपरेखा बनाएं। उसमें यह तय करें कि आप उसमें क्या जानकारी देना चाहें। याद रखिए कि आपकी गाइड उन लोगों के लिए होगी जो नहीं जानते कि ब्लॉग क्या होता है और इसमें कैसे लिखा जाता है ?
इसे किसी एग्रीगेटर पर रजिस्टर कराने से क्या लाभ होता है ?
कितने एग्रीगेटर इस समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं ?
आदि आदि। केवल उनके काम की निहायत ज़रूरी जानकारी दी जाए और ज़्यादा जानकारी के लिए उन्हें उन ब्लॉग्स के लिंक दे दिए जाएं जहां से वे संबंधित विषय का ज्ञान ले सकें। क्योंकि जब वे एक बार ब्लॉग बना ही लेंगे तो फिर वे हमसे हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल पर या हमारे निजी ब्लॉग पर आकर भी मदद ले सकते हैं। लेकिन पहले ज़रूरी है कि उन्हें ब्लॉग बनाना आदि सिखाया जाए। इस संबंध में एक लेख शाहनवाज़ जी का बहुत लाभकारी है जिसे कि ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ में रखा जाएगा। दूसरे लेख भी ऐसे ही होने चाहिएं जिनसे एक अनाड़ी आदमी को फ़ायदा हो। इससे किताब में पेज और धन कम लगेगा और पढ़ने वाले का समय भी। आजकल मोटी किताबों का चलन नहीं है।
Link Dekhiyega
http://tobeabigblogger.blogspot.com/2011/02/create-blog.html
bahut sarthak prayas hai mahesh ji aap jaldi ise poorn karen aisee meri shubhkamna hai.
shalini ji... aapka bahut bahut shukriya...
maine hindi blogging guide ki rooprekha bana li hai bas ab uske lekh taiyar karne ki bari hai...
is hetu agar aapke koi sujhav ya koi jigyasa ho to mujhe
mbarmate@gmail.com
par ya Dr. Anwar Jamal ji se sampark karen...
Post a Comment