हिंदी ब्लॉगिंग गाइड के तक़रीबन सभी लेख हमें प्राप्त हो चुके हैं। अब हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल पर वे सभी लेख इस आशय से पेश किए जाएंगे कि नए हिंदी ब्लॉगर तो उनके ज़रिए से कुछ हासिल कर लें और पुराने हिंदी ब्लॉगर्स कुछ ऐसे सुझाव दें कि उन्हें और ज़्यादा उपयोगी बनाया जा सके।
हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की रचना मक़सद यह है कि जो हिंदी पाठक अभी तक ब्लॉगिंग से अनजान हैं, उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में मुकम्मल जानकारी दी जाए।
इस तरह नए लोग ब्लॉगिंग से जुडेंगे और जिस काम से लगातार नए लोग जुड़ते रहें, उसका विकास ख़ुद ब ख़ुद होता चला जाता है।
आज लगभग 40 हज़ार हिंदी ब्लॉग मौजूद हैं। जो लोग हिंदी जानते हैं और नेट यूज़ करते हैं, उनकी तादाद करोड़ों में है। इन करोड़ों लोगों को हिंदी ब्लॉगिंग से जोड़ना ही हमारा मक़सद है।
कुछ देशों में इंटरनेट को बिजली और पानी की तरह नागरिकों की बुनियादी ज़रूरतों की सूची में शामिल कर लिया गया है और देर-सवेर अपने देश में भी यही होकर रहेगा।
हिंदी एक उन्नत भाषा है। हिंदी भाषियों का एक वर्ग भी काफ़ी उन्नत है। तरह तरह की प्रतिभाएं हिंदी बोलने वालों में मौजूद हैं। ये सभी प्रतिभाएं ब्लॉगिंग से जुड़ेंगी तो सभी एक दूसरे की योग्यताओं से लाभ उठाएंगे और इस तरह सभी की क़ाबिलियत में कई गुना इज़ाफ़ा होगा।
इस गाइड का मक़सद यह भी है कि जो पुराने ब्लॉगर हैं, उन्हें नए ब्लॉगर की मदद के लिए तैयार किया जा सके। अक्सर ब्लॉगर कुछ परेशानियों से घबराकर ब्लॉगिंग छोड़ बैठते हैं। अगर उन्हें समय पर मदद मिल जाती तो वे हमारे दरम्यान बने रह सकते थे। इस गाइड को तैयार करने वाले सभी ब्लॉगर अपने तजर्बे की बुनियाद पर नए ब्लॉगर्स की मदद भी करेंगे।
हरेक हिंदी ब्लॉगर इस टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित है।
इस तरह हिंदी ब्लॉगिंग गाइड अपने पूरे अर्थों में सचमुच एक गाइड ही है। यह किताब भी मदद करेगी और इसके लेखकों की टीम भी। इस गाइड का मक़सद हिंदी की सेवा और हिंदी पाठकों की मदद करना है।
यह भी देखने में आया है कि नए लोग ब्लॉगिंग के बारे में जानना चाहते हैं और पुराने ब्लॉगर उन्हें सिखाना भी चाहते हैं लेकिन उन्हें सिखाने के लिए वे समय कहां से लाएं ?
ऐसे में यह ब्लॉगिंग गाइड पुराने ब्लॉगर्स की भी मदद करेगी। नए जानने वालों को वे इस गाइड का पता दे सकते हैं।
इसके सभी लेख आज से हिंदी पाठकों को समर्पित किए जा रहे हैं। लेखमाला पूरी होने के बाद कोई भी व्यक्ति / संस्था / पत्र / पत्रिका या ब्लॉग संपादक की अनुमति लेकर बिना किसी काट-छांट के इसे प्रकाशित कर सकता है।
किसी से आर्थिक सहयोग अपेक्षित नहीं है और कोई देता है तो इन्कार भी नहीं है।
इस गाइड का एक संक्षिप्त रूप जल्दी ही प्रकाशित किया जा रहा है। जिसे इंटरनेट की शिक्षा देने वाले संस्थानों को देश के हर कोने में निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए ज़रूर सीनियर हिंदी ब्लॉगर्स से सहयोग अपेक्षित है।
‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि जब हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की श्रृंखला का कोई लेख इस मंच पर पेश किया जाए तो वे उसके 8 घंटे बाद ही कोई लेख प्रकाशित करें ताकि उस लेख को मुनासिब तवज्जो मिल सके और लेखक मंडल का मक़सद पूरा हो सके।
यह एक महान परियोजना है। हिंदी ब्लॉग जगत के लिए यह एक यादगार तोहफ़ा है। यह वाक़ई एक ख़ुशी की बात है। किसी एक के लिए नहीं बल्कि हम सबके लिए यह एक ख़ुशी की बात है। इस कोशिश को ज़्यादा से ज़्यादा बांटना है ताकि यह और ज़्यादा बढ़े। इसके लिए इस फ़ोरम का लिंक अपने ब्लॉग पर लगायें। यह भी आपके द्वारा एक सहयोग होगा।
...तो पेश है दुनिया की पहली ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ आपके लिए ऑनलाइन पहली पहली बार।
आपके सुझाव और आपकी सलाह सादर आमंत्रित है।
21 comments:
aap swayam hi sujhavon ka bhandar hain aur aapki har bat jo likhi gayee hai hame sahi prateet hoti hai yadi kahin koi kami nazar aayee to avashay batayenge.filhal aap apna karya aarambh kijiye.ALL THE BEST.
इस अच्छी पहल का स्वागत है और हम इंतेज़ार में है कि आप के गाइड से हमें भी गाइडेंस मिले॥
हिंदी ब्लॉग्गिंग जगत की उन्नति के लिए हमेशा आपके साथ...
महेश बारमाटे "माही"
यूँ तो हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की शुरुआत से लेकर अब तक मैंने आपका साथ दिया है...
और आगे भी करता रहूँगा...
मेरे लिए और कोई सेवा हो तो जरूर बताएं...
नेक कार्य
@ शालिनी जी !
@ महेश जी !
आप जैसे साथियों की मदद से ही मेरे लिए यह गाइड तैयार कर पाना मुमकिन हो पाया है ।
शुक्रिया !
@ चंद्रमौलेश्वर जी ! आपको तो गाइड तैयार करने वालों में होना चाहिए।
Swagat yogy pahal hai . Isase ham jaise anubhavhin aur kam jankar vyaktiyon ko nishchit roop se bahut labh hoga . Itne shandar kadam ke liye shubhkamnayen tatha dhanyvad.
bahut achcha pryaas hai dr,sahab.badhaai aapko.main koi sahayog ke layak hoon to mujhe jarur aadesh kijiyegaa.aapko bahut bahut shubkamnayen.
bahut achcha pryaas hai dr,sahab.badhaai aapko.main koi sahayog ke layak hoon to mujhe jarur aadesh kijiyegaa.aapko bahut bahut shubkamnayen.
हम भी पढना चाहेंगे इसे
@ प्रेरणा जी ! ब्लॉगिंग सिखाने के संबंध में आप कुछ मौलिक लिखेंगी तो उसे गाइड में शामिल कर लिया जाएगा।
बताइये कि आप किस विषय पर लिखना चाहेंगी?
@ अरूण जी ! आप भी बताएं कि आप नए ब्लॉगर्स के क्या काम आ सकते हैं ?
कम से कम अपने ब्लॉग पर लिंक तो ज़रूर लगायें ।
धन्यवाद !
फ़ेसबुक पर अकाउंट
@ प्रेरणा जी ! आप फ़ेसबुक पर अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी देने वाला एक लेख लिखें।
इसमें आप फ़ेसबुक के बारे में संक्षिप्त सी जानकारी दे सकती हैं कि यह सेवा कैसे शुरू हुई और कैसे यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय होती चली गई और आज 50 करोड़ से ज़्यादा लोग इस साइट से जुड़े हुए हैं।
इसके बाद आप जानकारी दें कि इस साइट पर लोग कैसे अकाउंट बना सकते हैं और उसके लिए क्या क्या ख़ास शर्तें हैं जैसे कि उम्र आदि कितनी होनी चाहिए ?
अनवर जी "फेसबुक पे कोई ग्रुप कैसे बनायें ?"
इस विषय पे एक लेख लिखा था मैंने...
शायद आपने पढ़ा होगा... अगर आप चाहें तो आप उस लेख की सामग्री इस्तेमाल कर के हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड में शामिल कर सकते हैं ....
लिंक देखिये -
http://meri-mahfil.blogspot.com/2011/06/facebook-group-chat.html
स्वागत अभिनन्दन और इस्तकबाल!
आपके इस कदम से जालजगत को एक नई दिशा मिलेगी!
इस अच्छी पहल का स्वागत है और हम इंतेज़ार में है कि आप के गाइड से हमें भी कुछ गाइडेंस मिले॥
आपका अनुज
नीलकमल वैष्णव"अनिश"
भाई डा. अनवर जमाल साहब
नए ब्लॉगर्स के मार्गदर्शन का आपका प्रयास सराहनीय है. तकनीकी समस्या तो सबके साथ आती है. उनका हल खोजना होता है. कोई बताने वाला मिल जाये तो खोजने में लगने वाला वक़्त और ऊर्जा की बचत हो जाती है. मैं अभी कुछ समस्याओं का हल ढूँढ रहा हूँ. हो सकता है और भी लोगों के साथ यह समस्याएं हो.
समस्या यह है कि
१. मैं यदि अपने ब्लाग में कोई नया पेज जोड़ता हूं तो उस पेज पर पोस्ट कैसे किया जायेगा?
२. नए पेज की डिजाईन अलग से करनी होगी या पुराने पेज की डिजाईन अपने आप उसपर लागू हो जाएगी?
३. अपने सारे ब्लॉगस को एक ब्लॉग पर अलग-अलग पृष्ठों के रूप में जोड़ने की कोई तकनीक है क्या?
४. मेरे पास यदि अपना डोमेन है तो क्या मैं ऐसा कर सकता हूं.
कृपया मार्गदर्शन करें.
एक प्रश्न और...ब्लॉग पर लिंक कैसे जोड़ा जाता है ?
Achchha lag raha hai, shubhkamnayen. Zaldi isi saptah apna lekh bhej raha hoon.
अविनाश जी !
आपके लेख का हमे बेसब्री से इंतज़ार है...
धन्यवाद
shubhkamnayen
Post a Comment